Wednesday 31 December 2014

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तीन जनवरी को जारी करेगी।


भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी चल रही हैं और इसके लिए जिला एवं मंडल स्तर की समिति की घोषणा के बाद उनकी बैठके भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो जनवरी को बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा और तीन जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।



परनामी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने की तिथि को बढ़ाने के लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तिथि तीन से छह जनवरी रखी गई हैं जिसे प्रत्याशियों की सुविधा के लिए बढ़ाने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया हैं।

शिक्षा विभाग को सरकारी स्कूलों के लिए 1 हजार एलईडी पीको प्रोजेक्टर मिलेंगे। शिक्षा विभाग और वेदांता फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू के तहत फाउंडेशन की ओर से ये प्रोजेक्टर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मंगलवार को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिष्ाद आयुक्त पी. के. गोयल और वेदांता फाउंडेशन के सत्यनारायण पारीक ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कम्पनी की ओर से इसी सप्ताह से चयनित स्कूलों को ये प्रोजक्टर दिए जाएंगे।


सर्व शिक्षा अभियान की वित्त नियंत्रक अनुपमा शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्टर में कक्षा 6 से 8 तक का पाठ्यक्रम ई-कंटेंट के रूप में अपलोड किया गया है।

बच्चों को इसके माध्यम से इंटरेक्टिव पद्धति से पढ़ाया जाएगा। जिन स्कूलों में प्रोजेक्टर दिए जा रहे हैं, शिक्षकों को इनके संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रोजेक्टर 12 जिलों के चुनिंदा सरकारी स्कूलों को दिए जाएंगे।



इसमें जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, अलवर, भरतपुर, सीकर और टोंक शामिल हैं। इन जिलों के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में भी ये प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे।

राजस्थान में बीएड करने वाले छात्रवृति के पात्र समस्त विद्यार्थियों कों निर्घारित कार्यक्रमानुसार विभागीय छात्रवृति ऑनलाइन पोर्टल पर नियमानुसार आवेदन करने पर ही उत्तर मैट्रिक छात्रवृति राशि देय होगी।

यह जानकारी बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन सेठी ने दी। उन्होंने बताया कि बीएड करने वाले विद्यार्थियों को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर नियमानुसार आवेदन करने पर ही दी जाएगी।



सेठी ने विभाग के सभी जिला अधिकारियों को निर्देüश दिए हैं कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक सभी बीएड के उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए संबंधित शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से सूचित करें।





उन्होंने स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं में केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप संबंधित पात्र विद्यार्थी को वर्तमान में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के आधार पर नॉन रिफण्डेबल फीस का पुनर्भरण तथा अनुरक्षण भते की देय छात्रवृत्ति राशि आई एफएमएस के माध्यम से विद्यार्थियों के बचत खातों में हस्तान्तरित की जाती है न कि किसी संस्था के खाते में हस्तान्तरित की जाती है।

राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने लोगों को एक और तोहफा देते हुए भवन निर्माण नियमों को सरल बनाने तथा 100 वर्ग मीटर तक के प्लाट में निर्माण के लिए मंजूरी लेने की अनिवार्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है।

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण को इन नियमों की अधिसूचना जल्द जारी करने का निर्देश दिया। शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली शहरी कला आयोग, दिल्ली विकास प्राधिकरण और नगर निगमों ने 1983 से चले आ रहे इन नियमों को सरल बनाने का काम हाल ही में पूरा किया था।

इससे लोगों को भवन निर्माण के लिए नक्शे की मंजूरी आसानी से तथा तय समय सीमा में मिल सकेगी। नए नियमों में पर्यावरण और जल प्रबंधन से जुड़ी नई चुनौतियों का समाधान करने की भी कोशिश की गई है। नए नियमों में 100 वर्ग मीटर तक के प्लाट में निर्माण के लिए नक्शेपास कराना जरूरी नहीं होगा और लोगों को नगर निगम को सादे कागज पर केवल निर्माण की जानकारी ही देनी होगी।



सौ से दो सौ वर्ग मीटर तक के प्लाट के लिए नक्शे तथा अन्य प्रक्रिया को मंजूरी देने के लिए समय सीमा तय की गई है। दो हजार वर्ग मीटर से बड़े प्लाट के लिए सिंगल विंडो प्रणाली शुरू की जाएगी और इस तरह के आवेदनों को सभी एजेन्सियों के प्रतिनिधियों की समिति मंजूरी देगी।

Source: Delhi News from Hindi News Desk
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके संबंधित संगठनों के "घर वापसी" कार्यक्रम ने मोदी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस कार्यक्रम को मौन स्वीकृति देने का आरोप झेल रही मोदी सरकार अपनी खराब होती छवि को बेहतर करने और अल्पसंख्यक समुदायों तक अपनी पहुंच बनाने की एक योजना बना रही है।


इसके तहत अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां पर अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या ज्यादा है।

इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन फिल्म में होंगे, जो सतत विकास के लिए धर्म और जाति से ऊपर उठने का संदेश देगी। इस विज्ञापन फिल्म को बनवाने का विचार स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी का है। इसके लिए उन्होंने स्वयं बिग बी को दिल्ली मिलने के लिए बुलाया था।


क्या होगा फिल्म में?
यह विज्ञापन फिल्म 26 जनवरी से पहले प्रसारित की जा सकती है। उस फिल्म में बिग बी पतंग उड़ाते नजर आएंगे और वे भारत की विविधता और संस्कृति पर संदेश देंगे। इस विज्ञापन में पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली भी सरकार के एजेंडे पर बात करते दिख सकते हैं।


गौरतलब है कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने गुजरात पर्यटन के विकास को लेकर बच्चन को विज्ञापन फिल्मों के लिए निमंत्रण दिया था। वे विज्ञापन आज भी टीवी पर प्रसारित किए जाते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन विज्ञापनों के कारण बिग बी को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।

Source: Hindi News from India News Desk

Tuesday 30 December 2014

अब राज्य में पंचायत स्तर पर हेलमेट लागू किया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार सम्पूर्ण प्रदेश में इसे अनिवार्य करने जा रही है।

परिवहन मंत्री यूनुस खान ने सोमवार को रोड सेफ्टी पर आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी और मुख्य शहरों की तरह पूरे प्रदेश में दुपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य किया जाएगा।



नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि जेडीए की प्लानिंग और क्रियान्वयन में फर्क है। जो दिखाया जाता है वो बनने के बाद नजर नहीं आता।


उन्होंने गोपालपुरा चौराहे का उदाहरण देते हुए कहा कि प्लानिंग में तो फ्लाईओवर के साथ स्लिप लेन दिखाई गई है, लेकिन मौके पर ऎसी स्थिति नहीं है। इसी वजह से दुर्घटनाएं होती है।

Source: Jaipur News from Rajasthan Hindi News Desk
जिले में सर्दी का कहर बरकरार है। खासकर उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी व नवलगढ़ इलाके में सर्दी ने आमजन को बेहाल कर दिया है।


उदयपुरवाटी क्षेत्र में सोमवार को ठंड का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि फव्वारों का पानी गिरते ही बर्फ में तब्दील हो रहा था।

उदयपुरवाटी क्षेत्र के इन्द्रपुरा जाने वाले रास्ते में मालियों की ढाणी के पास एक खेत की बाड़ पर फव्वारों सेे पानी गिरने के बाद बर्फ के रूप में जम गया।


सोमवार को कोहरा नहीं छाया। मौसम साफ रहा। दिन में धूप खिली। दोपहर बाद हवा में ठंडक के कारण सर्दी का असर तेज हो गया।


लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आए। सुबह व शाम को लोग अलाव तापते नजर आए।

राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में यहां सार्दुल क्लब मैदान पर चल रहे न्यू ईयर कार्निवल में आम लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी बड़ी संख्या लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में त्योहारी खरीद के साथ शहरवासियों ने मनपसंद चुनाव में जबरदस्त रूचि दिखाई।


फूड जोन में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। रीयल स्टेट की स्टॉल मोनार्क पर भी प्लॉट संबंधी जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही। इसके अलावा साहित्य अनुरागियों ने पुस्तकों की खरीदने में रूचि दिखाई। सर्दी के चलते खरीदारों का रूझान उनी वस्त्रों व कारपेट, रेडीमेड वस्त्रों पर ज्यादा रहा। साथ ही महिलाओं नें आर्टिफिशियल ज्वैलरी, होम एप्लायंसेज, कास्मेटिक, उपहार, फर्नीचर व इंटीरियर डेकोरेशन के प्रति भी रूचि दिखाई। मेले के सह प्रायोजक बीकाजी "असली बीकानेरी" है। मेगा ट्रेड फेयर में सभी वर्गो के लिए कुछ खास खरीदने का भी अवसर है। मेले में घरेलू उत्पादों से लेकर उपहार, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित विशिष्ट श्रेणी के आइटम उपलब्ध करवाए गए हैं। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। मेले का समय आमजन के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।


मेले के आकर्षण

इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन परिधान, रेडिमेड, फर्नीचर, सौन्दर्य उत्पाद, एफएमसीजी प्रोडक्ट, इंटीरियर डेकोरेशन, हैल्थ एंड फिटनेस, पुस्तकें, कम्प्यूटर, प्रोपर्टी, ऑटोमोबाइल सहित आम जन के लिए उपयोगी उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी।

गणेश पूजन


मेला स्थल पर स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष महावीर रांकाजुगल राठी ने पूजन में भाग लिया।

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान श्रीलंका पहुंच गए हैं। सलमान के साथ फिल्म किक की हीरोइन जैकलीन फर्नाडीज भी राजपक्षे के पक्ष में चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी।

जैकलीन वैसे भी मूल रूप से श्रीलंका की है। हालांकि सलमान के श्रीलंका जाने से नया विवाद भी खड़ा हो गया है। तमिलनाडु के प्रमुख दल डीएमके ने इसका विरोध किया है।

इससे पहले रविवार को बॉलीवुड के ये दोनों सितारे महिंद्रा राजपक्षे की तरफ से आयोजित एक चिकित्सा शिविर में शामिल हुए।


डीएमके ने किया सलमान का विरोध

इधर डीएमके के प्रवक्ता टीकेएस इलांगोवन ने सवाल उठाते हुए कहा है कि हमें श्रीलंका की निंदा करनी चाहिए और उसे बॉयकॉट करना चाहिए। यहां भारत के लोगों पर हमले किए जाते हैं और वहां भारत का एक अभिनेता उस प्रचार करने गया है।


प्रवक्ता ने कहा कि सलमान जिसके प्रचार के लिए गए हैं वो अपने कुख्यात रूप लिए जाना जाता है। उसने मानवाधिकारों का हनन किया है। गौरतलब है कि श्रीलंका में 8 जनवरी को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं।

ऎसे में अपनी घटती लोकप्रियता से चिंतित राजपक्षे को उम्मीद है कि सलमान खान चुनाव में उनकी नैय्या पार लगा सकते हैं।


इससे पहले भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखने पर सलमान को मुस्लिम संगठनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। मुस्लिम संगठनों ने सलमान की फिल्मों का बहिष्कार करने करने की घोषणा की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 318 रन पर घोषित करते हुए भारत के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा है।

वहीं भारत ने समाचार लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे। आउट होने वाले बल्लेबाज मुरली विजय(11), शिखर धवन(0), लोकेश राहुल (1) और विराट कोहली (54) रहे। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 0 रन) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 34 रन) मौजूद हैं।



चायकाल से पहले विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद उनकी गर्लफ्रैंड अनुष्का खुशी से उछल पड़ीं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी की घोषणा के साथ ही भोजनकाल की घोषणा हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में अपनी पहली पारी में 465 रन जोड़े थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 65 रनों की बढ़त मिली थी।



चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने सात विकेट पर 261 रन बनाए थे। शॉन मार्श 62 और रायन हैरिस आठ रनों पर नाबाद लौटे थे। हैरिस (21) ने मार्श के साथ 69 रनों की साझेदारी की, जो इस पारी में मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।


हैरिस का विकेट 303 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया। इसके बाद सबके ध्यान मार्श के शतक की ओर खिंच गया। मार्श काफी दृढ़ता के साथ उसकी ओर बढ़ रहे थे। 99 के निजी योग पर पहुंचकर वह थोड़ा असहज हुए और एक रन के माध्यम से शतक पूरा करना उन्हें महंगा पड़ गया। .......और पढ़े

Monday 29 December 2014

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के खिलाफ देश भर में जमकर प्रदर्शन हो रहा है। फिल्म में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ दिखाए गए कुछ सीन पर लोंगों ने आपत्ति पेश की है।

योग गुरू रामदेव और शंकराचार्य जी भी इसका विरोध पेश कर चुके है। वहीं अब भोपाल शहर में भी इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सबके बाद भी फिल्म ने 400 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

आमिर खान की यह फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारो में कुल 182 करोड़रूपये की शानदार कमाई की थी।


पीके ने भारतीय बाजारो में ग्रास 303 करोड़ और ओवरसीज में ग्रास 93 करोड़रूपये की कमाई कर ली है।

आमिर की यह दूसरी फिल्म है जिसने ओवरसीज मिलाकर 400 करोड़ रूपये की कमाई की है।



आमिर की फिल्म धूम 3 बॉलीवड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। धूम 3 ने ओवरसीज मिलाकर ग्रास 542 करोड़रूपये की कमाई की है।

दूसरे नंबर पर शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है जिसने 422 करोड़रूपये की कमाई की है।


उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पीके जल्द ही हैप्पी न्यू ईयर का रिकार्ड तोड़ देगी।


राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

केंद्रीय कर्मचारियों को अब विदेशी बैंक खातों में जमा धनराशि की जानकारी देनी होगी। इसके तहत उसे अपने पति/पत्नी और आश्रित बच्चों से संबंधित संपत्ति का भी लेखा-जोखा देना होगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने कर्मचारियों के लिए संपत्ति और देनदारियों की घोषणा का एक नया फॉर्म जारी किया है। यह लोकपाल कानून के तहत जरूरी है।


गोपनीयता पर विचार
संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी पर कुछ कर्मचारियों की चिंता के बाद नया फॉर्म जारी किया गया है। सरकार इस पर विचार कर रही है कि ऎसी जानकारी सार्वजनिक की जाए या नहीं।

इनको बताना होगा अलग से
चल संपत्तियां, बीमा, बांड्स, शेयर और म्यूचुअल फंड्स में दो लाख रूपए से अधिक के निवेश को नए फॉर्म में अलग से बताना होगा।

महंगे फर्नीचर, साज सज्जा के सामान, पुरातन चीजें, पेंटिंग्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जानकारी देनी होगी।

30 अप्रेल तक दाखिल होंगे रिटर्न

लोक सेवक द्वितीय संशोधन नियम 2014 के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए 30 अप्रेल 2015 तक अपनी संपत्तियों और देनदारियों का रिटर्न दाखिल करना होगा। गु्रप ए, बी और सी में करीब 26.3 लाख कर्मचारी हैं। चालू वर्ष के लिए ये रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी जिसे अब अगले साल 30 अप्रेल तक के लिए बढ़ाया गया है। ...और पढ़े


हाल ही आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के सिर में बॉल लगने के बाद हुई मौत की घटना की तरह रविवार सुबह यहां वल्लभनगर के करणपुर में युवक रणजीत सुथार की जान चली गई।

हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करने आए सुथार के सिर व गर्दन के बीच बॉल टकराई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक का दाहसंस्कार किया।

ग्रामीणों ने बताया कि जांगिड़ सुथार ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को वल्लभनगर करणपुर में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई थी। पहला मैच बामणिया व अमरपुरा टीम के बीच था। अमरपुरा की टीम के तीन विकेट गिरने के बाद रणजीत पुत्र रामचन्द्र सुथार हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करने आया था।


बल्लेबाजी करते समय एक बॉल रणजीत के सिर व गर्दन पर जा टकराई। चोट लगते ही वह पिच पर गिर गया। मैदान व बाहर मौजूद लोगों ने रणजीत को संभाला, लेकिन तब तक वह बेहोश हो गया था। परिजन उसे उदयपुर के निजी चिकित्सालय में लाए। वहां एक घंटे उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।..सिर में गेंद लगने से राजस्थान के बल्लेबाज की मौत

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को कौन भूल सकता है? राजेश खन्ना वह स्टार हैं जिनको सिनेजगत का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। आज तक कोई भी वह मुकाम हासिल नहीं कर पाया है जो उन्होंने हासिल किया था। आज उनका जन्मदिन है। वे इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके फैंस की यादों में वे हमेशा जिंदा रहेंगे।

राजेश खन्ना के अभिनय की काबिलियत के बारे में जो कहा जाए, वह कम है। उन्होंने अपने करियर में कुल 180 फिल्मों में काम किया। उसमें 163 फीचर फिल्मों में थीं। उन्होंने करीब 128 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई थी।

राजेश खन्ना ऎसे स्टार हैं जिन्होंने तीन साल लगातार यानी 1969-71 तक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं।


उन्होंने स्कूल में रहते हुए कुछ नाटक भी खेले थे और कॉलेज के समय उन्हें थिएटर करते हुए अवॉर्ड भी मिले थे।

राजेश खन्ना ने 1966 में पहली बार 23 साल की उम्र में "आखिरी खत" नामक फिल्म में काम किया था। इसके बाद बहारों के सपने, आखिरी खत - उनकी लगातार तीन कामयाब फिल्में थीं। उन्होंने सजना, ट्रेन, आनंद, सच्चा झूठा, दुश्मन, महबूब की मेहंदी, हाथी मेरे साथी, कुदरत जैसी उम्दा फिल्मों में काम किया था।


उन्होंने अपने से आधी उम्र की हीरोइन डिम्पल कपाडिया से शादी की थी। और पढ़े...आज भी हैं इस काका के लाखों दीवाने


इंडोनेशियाई सेना और तलाशी एवं बचाव एजेंसी सुरबया शहर से सिंगापुर जाने वाले विमान को लापता होने के बाद उसको खोजने का अभियान सोमवार सुबह से फिर से शुरू कर दिया। विमान में 162 यात्री सवार थे।

सिंगापुर ने कहा कि उसने इंडोनेशियाई सेना की सहायता के लिए नौ सेना के दो जहाज भेज दिए हैं।

सिंगापुर के एक न्यूज चैनल एशिया टेलीविजन ने बताया कि मलेशिया इस संदर्भ में नौ सेना के तीन जहाज और सी-30 भेजेगा। इसके अलावा ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और भारत ने भी वायुयान और जहाजों के माध्यम से सहायता का आश्वासन दिया है।

एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनु विद्याट्मोको ने कहा, "हम इस घटना से बहुत स्तंम्भित और दुखी हंै। हम इसके कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।"

विमान के लोकेशन के बारे में पूछने पर इंडोनेशियाई तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बामबांग सोलिस्टो ने कहा, "हमारी खोज की दिशा और प्रारंभिक अनुमान से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि लापता हुआ एयर एशिया का विमान समुद्र की सतह पर है।"

उन्होंने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है फिर भी प्रारंभिक जांच के नतीजों से मिले संकेत विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की ओर इशारा कर रहे हैं। एयर एशिया के लापता हुए विमान की तलाश का काम सुबह छह बजे से प्रारंभ कर दिया गया है।


एजेंसी के उप प्रमुख ताबांग जैन्नुहदी ने कहा, "हम लापता विमान की तलाश के लिए चार विमान भेज रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही इसका पता लगा लिया जाएगा। इसके लिए शहर तथा आस पास के क्षेत्र के बचाव कार्यालय को भी सहायता ली जाएगी।और पढ़ें.......

Source: World News in Hindi from Rajasthan News desk

Saturday 27 December 2014

धार्मिक संस्कारों की दृष्टि से शनिवार का विशेष महत्व है। अक्सर लोग यह दिन शनि देव को शांत करने के लिए विभिन्न ज्योतिषीय उपायों के लिए ही जानते हैं, लेकिन शनिवार वास्तु दोषों और घर की सुख-शांति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 

इस कड़ी में जानिए ऎसे आसान उपाय जो शनिवार को करने से घर में खुशियां और समृद्धि आती हैं - 


1. यूं तो शनि देव के कोप से सब परिचित हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि जहां हनुमानजी की पूजा-आराधना होती है, वहां शनि की भी दया-दृष्टि होती है। हनुमानजी के भक्त पर शनि देव भी कृपा करते हैं। 

अगर कोई व्यक्ति बहुत परिश्रम के बाद भी बार-बार कार्य में असफल हो रहा है, मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल रहा है तो उसे हर शनिवार को प्रात: या सायं सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं

2. अगर आपने भूखंड खरीद लिया है लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उस पर भवन बनाने में सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार को प्रात: भूखंड पर जाएं और वहां वास्तु के अनुसार अनार का पौधा लगा दें। 

शाम को भूखंड में वहां दीपक जला दें जहां प्रस्तावित भवन में रसोईघर बनाया जाएगा। कहा जाता है कि इससे बहुत जल्द भवन की इच्छा पूरी होती है ...शनिवार को ये 9 उपाय चमकाएंगे किस्मत







Source: Hindi News from Rajasthan News Desk
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज 49 साल के हो गए। इंदौर में जन्मे सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अमूमन सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कई ऎसे पहलू हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे।


सिने जगत की बुलंदियों को छू चुके सलमान की कई ऎसी बाते हैं जिनके बारे में उनके ज्यादातर फैंस भी नहीं जानते हैं
यह जानकर आपको ताज्जुब हो सकता है कि सलमान हीरो नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन उनके शानदार व्यक्तिव को देख उन्हें लोग बतौर हीरो साइन करना चाहते थे। इसलिए वह मजबूरी में हीरो बन गए।


1989 में बतौर हीरो सलमान की पहली फिल्म "मैंने प्यार किया" रिलीज हुई। उस दौर में पाइरेसी के कारण फिल्म इंडस्ट्री की हालत बेहद पतली थी। सलमान की इस फिल्म के पि्रंट्स का खर्चा बचाते हुए बहुत कम पि्रंट्स और प्रचार के साथ इसे कुछ जगह रिलीज किया गया। बाद में भारी कामयाबी के कारण फिल्म के पि्रंट्स की संख्या बढ़ाई गई।

फिल्मों में आने से पहले सलमान का रोमांस संगीता बिजलानी से चल रहा था। उस वक्त सलमान की तुलना में संगीता बड़ी स्टार थीं। एक विज्ञापन में दोनों साथ नजर आते थे ....हीरो नहीं बनना चाहते थे सलमान, जानें कुछ अनछुए पहलू

Source: Hindi News from Rajasthan News Desk
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है। पोर्टल न्यूज वेबसाईट डॉट इन की माने तो दाऊद पाकिस्तान में ठाठ से रह रहा है। 

वेबसाइट ने दावा किया है कि उसके पास यह ऑडियो है, जिसमें दाऊद कारोबारी को धमकाता दिख रहा है। दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर से अपने कारोबार के बारे में फोन पर दुबई बात कर रहा है। 

दाऊद की निडरता साफतौर पर उसकी बातों से झलक रही है जिसमें वह कारोबारी को कहता है `मैं प्रधानमंत्री से कम नहीं हूं, मैं ही कोर्ट हूं और मैं ही जज हूं।

आपको बता दें कि इससे पहले दाऊद के पाकिस्तान में होने की खबरों को लेकर पाक सरकार कई बार इंकार कर चुकी है। लेकिन इस रिकार्डिग के जारी होने के बाद अब देखना है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाने वाला पाकिस्तान का रूख क्या होता है? 

Source: Hindi News from Rajasthan News Desk