Tuesday 29 April 2014

कोलकाता। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी चुनाव आयोग के घेरे में आ सकते हैं। बीते दिनों मोदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में चुनावी रैली के दौरान भाषण दिया था। उनके भाषण पर कई सवाल उठे थे।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/election-commission-sought-modis-speech-cd/1145544.html


मोदी के भाषण पर उठे सवालों को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। मोदी के इस भाषण की सीडी और प्रतिलिपि चुनाव आयोग ने मंगाई है। सीडी को देखने के बाद आयोग तय करेगा कि मोदी के भाषण में कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ था।

पढ़ना जारी रखें -  आयोग ने मांगी मोदी के भाषण की सीडी

Read More Related News
राहुल गांधी तो एक "नमूना" है: मोदी
- मोदी को 16 मई को मिलने वाली है एक बुरी खबर

Monday 28 April 2014

नई दिल्ली। देश के बड़े शहरों में निर्माणाधीन व्यावसायिक स्थलों में कारोबार शुरू होने पर अगले दो साल में इनमें चार से पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित होेने का अनुमान है।

वर्ष 2015 के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बेंगलूरू में इनमें से आधे से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। वैश्विक संपदा सलाहकार कंपनी सीबीआरई की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के बड़े शहरों में अगले दो वर्षाें में चार से पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2015 में यदि देश की विकास दर छह प्रतिशत के पार पहुंचती है तो रोजगार के अवसर में और अधिक वृद्धि होगी।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/at-last-5-lakh-job-opportunities-will-come-up-in-big-cities-in-2-years/1145400.html

पढ़ना जारी रखें-   अगले दो साल में 5 लाख को मिलेगा रोजगार

 
अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव के प्रचार में नेता और पाटियों के समर्थक बेलगाम बोल रहे हैं। नेताओं के व्यक्ति गत और सार्वजनिक जीवन पर लगातार हमले हो रहे हैं।

विवादित बयानबहादूरों की सूची में नया नाम जुड़ गया है बाबा रामदेव का। उन्होेने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए बोला है कि वे दलित बस्ती में हनीमून मनाने जाते हैं।

उनके इस बयान पर गुजरात कांग्रेस के नेता अर्जुन मोधवाडिया ने रामदेव को निशाने पर लिया है।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/baba-ramdev-is-on-asaram-path-says-arjun-modhwadia/1144864.html

पूरी खबर पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें - आसाराम के मार्ग पर चलने लगे हैं रामदेव
 
For More Hindi news online Follow us on facebook and twitter.

Saturday 19 April 2014


स्मार्टफोन आपकी आंखें कमजोर कर सकता है क्योंकि इसे आंखों के काफी नजदीक रखना पड़ता है, लंबे समय तक नजदीक से स्क्रीन पर टकटकी लगाने या नजर गड़ाने से आंखों में दर्द, खुजली, लालिमा, सिरदर्द, दृष्टि में धुंधलापन और ड्राई आई की समस्याएं हो सकती हैं। ..
 

If you are looking to read more health news in hindi online, browse – http://rajasthanpatrika.com



राजस्थान में आगामी 24 अप्रैल को पांच सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली दौसा सीट प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए सबसे अधिक प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है।

रविवार दोपहर वसुंधरा राजे हरीश मीणा के समर्थन में एक चुनावी सभा को सबोधित करेंगी..Read More 

For more Election News in Hindi click here.

Wednesday 9 April 2014


जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में दो साधुओं के संसद पहुंचने की चाहत, दो भाईयों की लड़ाई तथा दो नेताओं के बगावती तेवर के साथ दो खिलाडियों के ग्लेमर का तड़का लगने से मुकाबला रोचक हो गया है। 

प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में अलवर और सीकर में भारतीय जनता पार्टी ने दो साधुओं को चुनाव मैदान में उतारा है। सीकर में साधु समेधानन्द को उम्मीदवार बनाने से पार्टी में बगावत के हालात पैदा हो गए तथा पूर्व सांसद सुभाष महरिया ने बगावत कर निर्दलीय ताल ठोक दी। 

अलवर में बाबा चांदनाथ राजनीति में नए नहीं हैं तथा वह वर्ष 2008 में बहरोड से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह से है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मोहम्मद अजहरूद्दीन तथा अन्तरराष्ट्रीय निशानेबाज राज्यवर्द्धन सिंह ने भी चुनाव को रोचक बना दिया है।

दौसा संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस ने दो भाईयों को लड़ा दिया है। कांग्रेस के केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने पिछला चुनाव टोंक-सवाईमाधोपुर से जीता था जहां इस बार क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन ने उनका टिकट कटवा दिया। नमोनारायण मीणा ने इस पर दौसा से चुनाव लड़ने का मन बनाया लेकिन इस बीच भाजपा ने उनके छोटे भाई हरीश चन्द्र मीणा को मैदान में उतार दिया। 

कांग्रेस के पास एक और दमदार उम्मीदवार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और उनके छोटे भाई जगमोेहन मीणा का भी प्रस्ताव था लेकिन नमोनारायण ने कांग्रेस आलाकमान पर भाई के सामने ही लड़ने का दबाव बनाया। कांग्रेस ने भाई से लड़ने के उनके प्रस्ताव को मान लिया तब डॉ. किरोडी लाल मीणा चुनाव में यह कह कर उतर गए कि यह फिक्सिंग का मामला है। अभी तक क्रिकेट में यह शब्द ज्यादा चर्चित था जो राजनीति में भी सुनाई देने लगा है। 

डॉ. मीणा ने इस सीट से वर्ष 2009 में निर्दलीय के रूप में चुनाव जीता था तथा गत विधानसभा चुनाव में वह राजपा के टिकट पर लालसोट से विजयी रहे थे। भाईयों की इस लड़ाई में पगड़ी का मुद्दा भी उछला है। बडे भाई ने कहा कि बड़ा होने के नाते पगड़ी मेरे सिर पर ही बंधेगी जबकि जवाब में छोटे भाई का कहना है कि अब रवायत बदल गई है तथा लोकतंत्र में जनता जिसे चाहेगी उसी के सिर पगड़ी बांधेगी।

इस चुनाव में पार्टी के फैसले के खिलाफ बगावतऔर पिता पुत्र की विवशता का नजारा भी दिखाई दे रहा है। भाजपा से बगावत करने वाले जसवंत सिंह पार्टी में एक दमदार नेता माने जाते थे लेकिन कांग्रेस से पाला बदल कर चुनाव से ठीक पहले भाजपा में आए कर्नल सोनाराम चौधरी उन पर टिकट के मामले में भारी पड़ गए। पार्टी नेतृत्व के निर्णय पर सवाल करना जसवंत सिंह ने आवश्यक समझा और बाडमेर-जैसलमेर सीट से निर्दलीय खड़े हो गए। 

भाजपा का यह मानना है कि जसवंत सिंह को पार्टी ने बहुत कुछ दिया लेकिन वह निष्ठा की एक छोटी सी परीक्षा में भी सफल नहीं हुए। जसवंत सिंह के मैदान में उतरने से उनके पुत्र एवं शिव से भाजपा विधायक मानवेन्द्र सिंह पसोपेश में पड़ गए तथा पहले उन्होंने पार्टी से एक माह की छुट्टी मांगी लेकिन बाद में वह अपने पिता के संग्राम में कूद पडे। भाजपा ने हालांकि अभी तक मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

चुनाव में दो खिलाड़ी भी मैदान में हैं। क्रिकेटर अजहरूद्दीन केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा पर भारी पड़े और उनका टिकट कटवा कर टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से चुनाव मैदान में कूद पड़े। राजनीति पर क्रिकेट की चकाचौंध टिकट के मामले में भारी पड़ गई तथा चुनाव में इसकी परीक्षा होनी बाकी है। उत्तर प्रदेश में मुराबाद से सांसद रहे अजहरूद्दीन अपनी पत्नी अभिनेत्री संगीता बिजलानी के ग्लेमर का भी सहारा ले रहे हैं। 

क्षेत्र में नए होने के कारण लोगों को जोड़ने का यह उनका अनूठा प्रयास है। भाजपा ने भी यहां से बाहरी उम्मीदवार सुखवीर सिंह जौनपुरिया को मैदान में उतारा है तथा राजपा ने भी राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे जगमोहन मीणा को खड़ा किया है। 

निशानेबाज राज्यवर्द्धन सिंह जयपुर ग्रामीण सीट से केन्द्रीय मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी के सामने भाजपा के टिकट पर खड़े हुए हैं। निशानेबाजी में माहिर सिंह का निशाना चुनाव में भी लक्ष्य पर लगता है या नहीं यह तो 16 मई को आने वाला परिणाम ही बताएगा लेकिन वह जोशी के लिए बड़ी चुनौती बनते दिखाई दे रहे हैं।

जंग के महत्वपूर्ण मुद्दों को जानने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए http://bit.ly/1g6sIrZ