Saturday 31 May 2014

मुंबई। बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की पहली फिल्म हीरोपंती ने अपने
पहले सप्ताह में 35 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है। टाइगर ने हीरोपंती के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है। यह फिल्म 23 मई को प्रदर्शित हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हीरोपंती ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 21 करोड़ रूपये की कमाई की थी। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 35.91 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

उल्लेखनीय है कि साजिद नाडियाडवाला निर्मित और शब्बीर खान निर्देशित हीरोपंती में टाइगर और कृति शैनॉन की मुख्य भूमिका है।..हीरोपंती ने पहले सप्ताह में की शानदार कमाई
नई दिल्ली। जल्दी ही आपके हाथ में 1000 रूपए का कड़कड़ाता नया नोट होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 1000 रूपए के महात्मा गांधी सीरीज-2005 के नए नोट जारी करने जा रहा है।


इस नोट पर आरबीआई के गवर्नर आर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों में उनकी छपाई का वर्ष 2014 पीछे की ओर छपा होगा। इन नोटों में इनसेट लेटर नहीं होगा, लेकिन आगे और पीछे रूपये का चिन्ह होगा। आरबीआई की रिलीज में कहा गया है कि इन नोटों का डिजाइन पहले के 1,000 रूपए के नोटों की तरह होगा... आरबीआई जारी करेगा 1000 रूपए का नया नोट
मुंबई। देश मे लग्जरी एयसूवी की मांग को देखते हुए बीएमडब्ल्यू थर्ड जेनरेशन वाली एक्स-5 एयसूवी को लांच करने वाली है। और इस नई एक्स-5 में 5 सीट के साथ 7 सीट का भी ऑप्शन होगा।


ये कार अपने सेगमेंट में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। और एक्स-5 को स्पोट्र्स एक्टिविटी व्हीकल सेगमेंट का फाउंडर भी कहा जाता है। कंपनी ने इस एयसूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में एक्स ड्राइव 25डी के नाम से पेश किया था। जिसमें 218 बीएचपी पॉवर जेनरेट करने वाला 2 लीटर का डीजल इंजन लगा था, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी शुरूआत में नई एक्स5 को 3 लीटर इंजन के साथ लांच करेगी....बीएमडब्ल्यू उतारेगी नई कार एक्स-5
मुंबई। पांच सप्ताह तक लगातार जोरदार बढ़ोतरी के उपरांत देश के सकल विदेशी मुद्रा भंडार में 23 मई को समाप्त हुए सप्ताह में दो अरब 26 करोड 80 लाख डॉलर की भारी गिरावट दर्ज की गई। यह आलोच्य सप्ताह में पहले के 314 अरब 92 करोड़ डॉलर से गिरकर 312 अरब 65 करोड़ 60 लाख डॉलर के बराबर रह गया।
सोलह मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब नौ करोड 30 लाख डॉलर बढ़ा था। भंडार का रिकॉर्ड 321 अरब डॉलर का रहा है। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में कमी आने से भंडार में गिरावट आई। कुल भंडार में परिसंपत्तियों का हिस्सा सर्वाधिक होता है। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां दो अरब 25 करोड़ 50 लाख डालर गिरावट से 285 करोड़ 56 लाख डालर के बराबर रह गई....विदेशी मुद्रा भंडार में 2.27 अरब डॉलर की गिरावट

Read More Business News in Hindi Here
जयपुर। राजस्थान की राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा के भाई जॉन अनिरस का शनिवार तड़के यहां निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। अनिरस पिछले दिनों पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमरीका से जयपुर आए थे और यहां बस से उतरते समय गिर जानेे से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
इसके बाद उन्हेंं यहां सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अनिरस ने शनिवार तड़के लगभग तीन बजे अंतिम सांस ली। जॉन अनिरस की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए बंगलौर रवाना किया जाएगा। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजभवन पहुंचकर शोक व्यकत किया और राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा से भेंंट कर उन्हेंं ढांढस बंधाया। इसी तरह राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरूदास कामत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओंं ने भी राज्यपाल माग्रेüट अल्वा से भेंंट कर उन्हेंं सांत्वना दी। ...राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा के भाई अनिरस का निधन

Tuesday 27 May 2014

नई दिल्ली। देश के 15वें पीएम बनने के साथ ही नरेंद्र मोदी ने परमाणु संपन्न राष्ट्रों के प्रमुखों जैसी ताकत भी हासिल कर ली है। अब उनको भारत के परमाणु हथियारों के जखीरे का "रिमोट कंट्रोल" भी मिल गया है। पीएम के तौर पर वह अब न्यूक्लीयर कमांड अथॉरिटी के राजनीतिक परिषद के प्रमुख होंगे।


अब उनके पास जवाबी हमले के दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का अधिकार होगा। लेकिन इसके लिए उनको परामर्श लेना होगा। भारत के पास अमरीका की तरह परमाणु हथियारों को संचालित करने के लिए न ही आधुनिक कमांड तकनीक है और न ही वहां के राष्ट्रपति की तरह....नरेंद्र मोदी को  परमाणु हमले के लिए निर्णय लेने का अधिकार




और पढ़े -
मॉडलिंग व टीवी धारावाहिक से राजनीति में आई स्मृति मल्होत्रा ईरानी देश की पहली केंद्रीय मंत्री होंगी, जो मिस इंडिया भी रह चुकी हैं। दिल्ली में 23 मार्च 1976 को जन्मी स्मृति गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। मोदी की करीबी हैं। वे 1998 में फेमिना मिस इंडिया थीं।

 

युवा व बुजुर्ग भी महिला मोदी केबिनेट का रोचक पहलू है कि इसमें सबसे बुजुर्ग व युवा मंत्री महिला हैं। बुजुर्ग नजमा हेपतुल्ला (74) हैं तो युवा स्मृति ईरानी (38) हैं। दोनों राज्यसभा से हैं।  स्टाइल के रंग अलग शपथ समारोह में महिला मंत्रियों के स्टाइल के अलग रंग देखने को मिले। सुषमा स्वराज जहां क्रीम कलर की साड़ी के साथ काले रंग की जैकेट में शपथ लेने आई।

और पढ़े - मंत्रिमंडल में 7 महिलाएं, नजमा सबसे बड़ी, स्मृति सबसे छोटी

Monday 26 May 2014

Business news reporting requires special skills and knowledge of business and market. Business news not only means news related to the Indian stock market or news related to Indian budget. Business news means each and everything in or out side India which effect Indian market or economy of the country.

Basically, newspapers covers all business news. Major newspapers have a special business page in which all business news are printed. It is not compulsory that all the business news will be printed only on that page. Major business news are many times printed on the front page.

Rajasthan Patrika one of the leading daily Hindi Rajasthan Newspaper also cover almost all business news from India and world. It provides business news in Hindi in its business page which is the second last page (page 21) of the daily circulated newspaper.

Business news focuses on big and small companies, organizations, Indian stock change, local markets, foreign direct investors, wall mart, economy policies, RBI monetary review policy, budget session by the parliament, commodities like soyabean and pulses, price fluctuation of a commodity, inflationary rates, price of crud oil, rupee, gold and many more things.

Reporting business news is very different from other news as it requires knowledge of economics, economy, business, commodities.


Wednesday 21 May 2014

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/hope-is-high-from-narendra-modi-govt-says-vodafone/1151291.html


नरेंद्र मोदी से वोडाफोन को बड़ी उम्मीद

वोडाफोन ने उम्मीद जाहिर की है कि भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार वोडाफोन के साथ 2.2 अरब डॉलर के कर मामले को हल कर विदेशी निवेशकों का विश्वास दुबारा बहाल करेगी....पूरा पढ़े 




http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/google-overtakes-apple-as-world-most-valuable-brand/1151286.html


गूगल ने एपल को पीछे छोड़ बढ़ाई धाक

सर्च इंजिन गूगल एपल को पछाड़ कर दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है। ग्लोबल मार्केट रिसर्च कंपनी मिलवार्ड ब्राउन के अनुसार, वैल्यू के मामले में गूगल ने एपल को पीछे छोड़ दिया है...पूरा पढ़े






http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/now-you-can-get-rs-50-notes-from-atms/1151021.html



अब 50 रूपए के नोट भी उगलेगा एटीएम

 अब आवश्यकता न होने पर भी लोगों को एटीएम से जबरन 500 या 100 रूपए नहीं निकालने पड़ेंगे। आने वाले कुछ दिनों में ही विभिन्न बैंकों के एटीएम से लोगों को 500 रूपए व 100 रूपए के साथ 50 रूपए के नोट भी मिलेंगे...पूरा पढ़े






Read More Business News in Hindi Online here.

Monday 19 May 2014


पाक बोला, मोदी बताएं क्या है उनका इरादा 

नई दिल्ली। 16वीं लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में भाजपा के आने पर पाकिस्तान ने भारत के साथ बेहतर संबंधों की उम्मीद जताई है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बसित ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार के साथ भारत के रिश्त ...पूरा पढ़े



 



ऎतिहासिक जीत पर राजे ने क्या कहा?

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली ऎतिहासिक जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों को देती हैं। उन्हें उम्मीद है कि केन्द्र की मोदी सरकार में राजस्थान को पर्याप्त प्रतिनिधित्व और विकास के नए आयाम मिलेंगे। राजे से बातचीत की राजस्थान पत्रिका जयपुर..पूरा पढ़े 




नई सरकार के लिए नीतीश ने राज्यपाल से मांगा समय

पटना। बिहार में नए मुख्यमंत्री का चुनाव अब जदयू के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार करेंगे। नीतीश के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल से मुलाकात कर जदयू की दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। जदयू विधायक दल की मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर हुयी बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह..पूरा पढ़े





To read more election news in hindi, Follow us on Facebook and Twitter.

Thursday 15 May 2014


http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/river-linking-plans-extremely-dangerous-says-menka/1149518.html

मेनका ने मोदी के प्लान को बताया बकवास

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी क ी नदियाें को जोड़ने की योजना को उन्हीं की पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं सांसद मेनका गांधी ने "खतरनाक और बकवास" करार दिया है ...Menka says River Linking Plan Extremely Dangerous




लेबर पार्टी की मोदी संग काम करने की चाहत

लंदन। ब्रिटेन के विपक्षी दल लेबर पार्टी ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उनके साथ काम करने की इच्छा जताई है। लेबर पार्टी के कार्यकाल में ही 2002 के गुजरात दंगों के बाद मोदी पर राजनीतिक बहिष्कार लागू किया गया था..Labour Party May Work with Modi



मोदी की तारीफ पर जयललिता खफा, गिराई गाज

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले गुरूवार को अपनी ही पार्टी के एक नेता के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।नरेंद्र मोदी की तारीफ करने और चुनाव नतीजों के बाद एआईएडीएमके की ओर से एनडीए को समर्थन...Jayalalitha Expels Former MP Malaisamy from AIADMK



मोदी बने पीएम तो क्या करेगा अमरीका? 

वाशिंगटन। भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाओं के मद्देनजर अमरीका असमंजस की स्थिति में फंस गया है। उसे यह समझ नहीं आ रहा कि जिस व्यक्ति को उसने वर्षो से वीजा देने के मामले में प्रतिबंधित कर रखा है, उसके साथ अब ..America is Confused on Modi visa Issue

Read more Lok Sabha Election News 2014 in Hindi Here.

Wednesday 14 May 2014

http://rajasthanpatrika.patrika.com/article/bipasha-basu-to-play-role-in-hollywood-movie-the-lovers/47867.html

बॉलीवुड में अपनी अदाओं का जलवा बिखेर चुकी बंगाली बाला और जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु अब हॉलीवुड फिल्म में भी जलवा बिखेरती नजर आएंगी। बिपाशा बसु ने हॉलीवुड फिल्म द लवर्स में काम किया था लेकिन किन्ही कारणों से यह फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही थी।

पूरी खबर पढ़ें  - हॉलीवुड में छाएगा बिप्स का ग्लैमर

Read More Entertainment News in Hindi :

Monday 12 May 2014

http://rajasthanpatrika.patrika.com/article/Abdominal-pain-in-children/47887.html

कई बार कुछ कारणों से पेट में कीड़े हो जाते हैं जिनसे काफी दर्द होता है। लेकिन ये प्रोब्लम बच्चों को अक्सर हो जाती है। ये दर्द सामान्य है या कीड़ो का ये जानने के लिए आप इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपको पेट दर्द का ईलाज करने में आसानी रहेगी।

पेट दर्द के बारे में बच्चे सही तरह से हमें समझा नहीं पाते और दर्द के मारे परेशान होते रहते हैं। ऎसे में ये कुछ बातें है जो आपको ये पहचाननें में मदद करेंगी कि ये किस टाइप का पेट दर्द है।

पढ़े पूरी खबर -  यू पहचानें पेट में कीड़े

Read More Related Health News in Hindi - 
http://rajasthanpatrika.patrika.com/article/important-information-for-students-of-rajasthan-university/47754.html

राजस्थान विश्वविद्यालय की वर्ष 2013 तक की डिग्री की प्रक्रिया के लिए सभी छात्रों का विवरण राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया गया है। अगर छात्रों को डाली गई जानकारी में संशोधन या आपत्ति करनी हो तो वह 08 मई, 2014 तक अपनी आपत्ति विश्वविद्यालय प्रशासन को दर्ज करा सकते हैं।

पढ़े पूरी खबर -  
राजस्थान विवि. से पास आउट छात्रों के लिए जरूरी सूचना

Read More Jobs Related News: 
चुनाव कानूनों को कठोर बनाए जाने के बावजूद इस बार के लोकसभा चुनाव में 1398 अपराधी पृष्ठभूमि के तथा 2208 करोड़पति चुनाव मैदान में हैं और अब यह देखना है कि धनबल और बाहुबल की ताकत से कितने लोग लोक तंत्र के पवित्र मंदिर में दाखिल होते हैं।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/1398-criminal-and-950-crorepati-candidates-in-fray-in-lok-sabha-election-2014/1148738.html

देश में इस बार के आम चुनाव में लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपराधी पृष्ठभूमि के तथा करोड़पतियों को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ने हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण के आरोपियों को टिकट दिया है।

पढ़े पूरी खबर -  इस बार कितने दागी पहुंचेंगे लोकसभा?


Read More Related News -
To get More News in Hindi Follow Us on Facebook and Twitter.

Saturday 10 May 2014

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/Har-Har-Modi-slogans-in-rahul-gandhi-rally/1148303.html
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को उस वक्त अजीबो गरीब स्थिति में फंस गए जब उनकी एक रैली में कुछ बीजेपी के प्रंधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाने लगे।


हुआ यूं की यूपी की देवरिया लोकसभा सीट पर पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में राहुल गांधी रैली कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने मोदी के समर्थन में "हर हर मोदी", "घर घर मोदी" के नारे लगाए जाने लगे और राहुल के विरूद्ध अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया।


पढ़ना जारी रखे -     राहुल की रैली में "हर-हर मोदी" की गूंज
                                     
                                         

Read More Related Election 2014 News in Hindi

Wednesday 7 May 2014

अगर भारत में आम चुनावों के बाद भाजपा सत्ता में आती है और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत और चीन के रिश्ते बेहतर हो सकते हैं, साथ ही इस बात की आशंका भी है कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी ताकतों को भारत-चीन की नजदीकियां पसंद न आएं। यह आकलन किया है चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के आधिकारिक प्रकाशन ग्लोबल टाइम्स ने।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/india-china-relationship-will-improve-if-modi-became-pm/1147746.html

इस लेख में कहा गया है कि बड़ी संख्या में चीनी उद्यमियों ने गुजरात में निवेश किया है और इससे गुजरात के आर्थिक विकास को काफी बल मिला। लिहाजा मोदी के नेतृत्व में चीन एवं भारत के बीच रिश्तों में नजदीकी आ सकती है।

पूरी खबर पढ़े यहाँ -   मोदी बने पीएम तो चीन से सुधरेंगे रिश्ते

More Related News


As per the information received from Rajasthan board of secondary education (RBSE), rajasthan board 12th class commerce result will be announced soon. Initially the results was expected to come in the second week of the month of May, 2014. But now the date released by Rajasthan Education Board for 12th board commerce result is 9 May, 2014. Preparations of the results declaration are in the final stage as per the administrative board of education.

http://result.patrika.com/rajasthan-board-12th-commerce-result-2014/

RBSE annually conduct for 12th class commerce exam and lots of students appear in this examination every year. May month is the time for the result declaration. And students eagerly waiting for their 12th commerce result to be out so that they can further apply in their interest of college.

Once the results are announced, Students can check their RBSE board 12th class commerce result on the official page of Rajasthan Board of the Secondary Education or on the website of Patrika Education.

Friday 2 May 2014

नई दिल्ली। यह कहानी है दोहरी जिंदगी की। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और टीवी पत्रकार अमृता राय दोनों ने जिसे जिया। तब दिग्गी भी पत्नी के साथ थे और अमृता अपने पति के साथ।


दिग्गी ने अमृता से रिश्ता कबूलने में संकोच नहीं किया, लेकिन यह नहीं बताया कि यह कब से चल रहा था। लेकिन "पत्रिका" दफ्तर को गुरूवार को मिले दोनों के आपसी संवाद के कुछ दस्तावेज में यह प्रेम 2010 से परवान चढ़ता दिखा।
http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/digvijay-singh-says-dil-toh-baccha-hai-ji/1146349.html

पढ़ना जारी रखें - दिग्विजय बोले दिल तो बच्चा है जी


Read More Related Election News in Hindi Online -  
दिग्विजय ने कबूला, महिला पत्रकार के साथ हैं संबंध
"इश्किया" दिग्विजय को पहुंचाएगी जेल?