Tuesday, 30 December 2014

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान श्रीलंका पहुंच गए हैं। सलमान के साथ फिल्म किक की हीरोइन जैकलीन फर्नाडीज भी राजपक्षे के पक्ष में चुनाव प्रचार करती नजर आएंगी।

जैकलीन वैसे भी मूल रूप से श्रीलंका की है। हालांकि सलमान के श्रीलंका जाने से नया विवाद भी खड़ा हो गया है। तमिलनाडु के प्रमुख दल डीएमके ने इसका विरोध किया है।

इससे पहले रविवार को बॉलीवुड के ये दोनों सितारे महिंद्रा राजपक्षे की तरफ से आयोजित एक चिकित्सा शिविर में शामिल हुए।


डीएमके ने किया सलमान का विरोध

इधर डीएमके के प्रवक्ता टीकेएस इलांगोवन ने सवाल उठाते हुए कहा है कि हमें श्रीलंका की निंदा करनी चाहिए और उसे बॉयकॉट करना चाहिए। यहां भारत के लोगों पर हमले किए जाते हैं और वहां भारत का एक अभिनेता उस प्रचार करने गया है।


प्रवक्ता ने कहा कि सलमान जिसके प्रचार के लिए गए हैं वो अपने कुख्यात रूप लिए जाना जाता है। उसने मानवाधिकारों का हनन किया है। गौरतलब है कि श्रीलंका में 8 जनवरी को राष्ट्रपति के चुनाव होने हैं।

ऎसे में अपनी घटती लोकप्रियता से चिंतित राजपक्षे को उम्मीद है कि सलमान खान चुनाव में उनकी नैय्या पार लगा सकते हैं।


इससे पहले भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिखने पर सलमान को मुस्लिम संगठनों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। मुस्लिम संगठनों ने सलमान की फिल्मों का बहिष्कार करने करने की घोषणा की थी।

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment