शिक्षा
विभाग को सरकारी स्कूलों के
लिए 1 हजार
एलईडी पीको प्रोजेक्टर मिलेंगे।
शिक्षा विभाग और वेदांता
फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू
के तहत फाउंडेशन की ओर से ये
प्रोजेक्टर उपलब्ध कराए
जाएंगे।
मंगलवार
को राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा
परिष्ाद आयुक्त पी. के.
गोयल और
वेदांता फाउंडेशन के सत्यनारायण
पारीक ने एमओयू पर हस्ताक्षर
किए। कम्पनी की ओर से इसी सप्ताह
से चयनित स्कूलों को ये प्रोजक्टर
दिए जाएंगे।
सर्व
शिक्षा अभियान की वित्त नियंत्रक
अनुपमा शर्मा ने बताया कि
प्रोजेक्टर में कक्षा 6
से 8
तक का पाठ्यक्रम
ई-कंटेंट
के रूप में अपलोड किया गया है।
बच्चों
को इसके माध्यम से इंटरेक्टिव
पद्धति से पढ़ाया जाएगा। जिन
स्कूलों में प्रोजेक्टर दिए
जा रहे हैं, शिक्षकों
को इनके संचालन का प्रशिक्षण
भी दिया जाएगा। प्रोजेक्टर
12 जिलों
के चुनिंदा सरकारी स्कूलों
को दिए जाएंगे।
इसमें
जयपुर, अजमेर,
भीलवाड़ा,
उदयपुर,
डूंगरपुर,
बांसवाड़ा,
चितौड़गढ़,
राजसमंद,
अलवर,
भरतपुर,
सीकर और
टोंक शामिल हैं। इन जिलों के
कस्तूरबा गांधी विद्यालयों
में भी ये प्रोजेक्टर लगाए
जाएंगे।
Source: Jaipur News from Rajasthan News Headlines
0 comments:
Post a Comment