Monday, 29 December 2014

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म पीके के खिलाफ देश भर में जमकर प्रदर्शन हो रहा है। फिल्म में हिन्दू धर्म के देवी देवताओं के खिलाफ दिखाए गए कुछ सीन पर लोंगों ने आपत्ति पेश की है।

योग गुरू रामदेव और शंकराचार्य जी भी इसका विरोध पेश कर चुके है। वहीं अब भोपाल शहर में भी इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस सबके बाद भी फिल्म ने 400 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

आमिर खान की यह फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रदर्शित हुई थी। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजारो में कुल 182 करोड़रूपये की शानदार कमाई की थी।


पीके ने भारतीय बाजारो में ग्रास 303 करोड़ और ओवरसीज में ग्रास 93 करोड़रूपये की कमाई कर ली है।

आमिर की यह दूसरी फिल्म है जिसने ओवरसीज मिलाकर 400 करोड़ रूपये की कमाई की है।



आमिर की फिल्म धूम 3 बॉलीवड की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। धूम 3 ने ओवरसीज मिलाकर ग्रास 542 करोड़रूपये की कमाई की है।

दूसरे नंबर पर शाहरूख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस है जिसने 422 करोड़रूपये की कमाई की है।


उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पीके जल्द ही हैप्पी न्यू ईयर का रिकार्ड तोड़ देगी।


राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment