Thursday 29 September 2016

airbags in car

एयरबैग बनाने वाली जापान की कंपनी टकाटा कॉप्र्स की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। अब दक्षिण कोरिया में 13 वाहन निर्माता कंपनियां टकाटा के एयरबैग लगे एक लाख 10 हजार वाहनों को वापस मंगा रही हैं। 

दक्षिण कोरिया के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि 17 वाहन निर्माताओं के दो लाख 21 हजार 870 वाहनों में टकाटा के खराब एयरबैग लगे हुए हैं। होंडा मोटर, टोयोटा मोटर, बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत 13 कंपनियों ने कुल एक लाख 10 हजार कारों को वापस मंगाने का निर्णय लिया है। 

जनरल मोटर्स और मर्सिडीज-बेंज ने वापस मंगाने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। इससे पहले अमेरिका में कम से कम 14 मौतें तथा 100 से अधिक दुर्घटनाओं में टकाटा के एयरबैग के जिम्मेदार पाए जाने के बाद मई में वाहनों को मंगाने के नए ऑर्डर जारी किए गए थे। दक्षिण कोरिया ने भी वर्ष 2013 में टकाटा के एयरबैग लगे 50 हजार वाहनों को वापस बुलाने का निर्देश दिया था।

Source: Automobile News in Hindi

Wednesday 28 September 2016




 world tourism day

एयरपोर्ट पर एडवेंचर टूरिज्म में साइकलिंग, पैरासेलिंग का उत्साह तो कलादीर्घा में हाड़ौती के प्रमुख पर्यटक स्थलों के संग्रहित चित्रों की प्रदर्शनी का नजारा देखकर लोग रोमाचिंत हो गए। अवसर था विश्व पर्यटन दिवस का।
इस अवसर पर मंगलवार को पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें लोगों की भागीदारी नजर आई। साइक्लो ट्रोस्ट ग्रुप की ओर से पर्यटन के प्रति जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल मार्च निकाला। इसे हवाई अड्डे से अतिरिक्त कलक्टर एसडी मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दो दर्जन से अधिक साइकिल सवार सेवन वंडर्स, सरोवर टाकीज रोड, तालाब की पाल होते हुए हवाई अड्डा पहुंचे। यहां पैरासेलिंग की गई। लोग पैरासेलिंग करने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। विक्रान्त सागर के नेतृत्व में लोगों ने पैरासैलिंग की।



प्रदर्शनी ने कराई यादें ताजा
कलादीर्घा में लगी चित्र प्रदर्शनी में छायाकार ए एच जैदी के चित्रों सहित अन्य चित्र प्रदर्शित किए गए। इनमें 1935 ब्रिटिश शासन काल में गढ़ पैलेस के पीछे चम्बल में हवाई जहाज की लैङ्क्षंडग का फोटो, 1971 में जगमंदिर में छह खजूर दिखाए गए, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। जंगल में शेर, भालू व हिरण के विचरण करते हुए, नेचूरल ब्यूटी हाड़ौती, क्षारबाग में छतरियों के बीच गणेश की शिल्प मूर्ति, 1960 का दशहरा मेला, जब रावण को हाथी के जंजीरों से खींच कर गिराया जाता था।

साउथ फिल्म की अभिनेत्री नसरा खान का कोटा डोरिया साड़ी का प्रदर्शन, 1986 में दूसरा हाड़ौती उत्सव, गढ़ पैलेस, दरा बेवड़ा तलाई, गैपरनाथ का झरना, चट्टानेश्वर के शैलचित्र, अभेड़ा महल, बूंदी जिले माटूंदा में आदि मानव शैल चित्र के पुराने बर्तन, झालावाड़ की कोलवी की गुफा, बारां का विलास समेत कई फोटो लगाए गए।

पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत किया। पर्यटन दिवस पर संग्रहालय में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने संग्रहालय देखा।

Source: Rajasthan News in Hindi



 world tourism day





एयरपोर्ट पर एडवेंचर टूरिज्म में साइकलिंग, पैरासेलिंग का उत्साह तो कलादीर्घा में हाड़ौती के प्रमुख पर्यटक स्थलों के संग्रहित चित्रों की प्रदर्शनी का नजारा देखकर लोग रोमाचिंत हो गए। अवसर था विश्व पर्यटन दिवस का।
इस अवसर पर मंगलवार को पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनमें लोगों की भागीदारी नजर आई। साइक्लो ट्रोस्ट ग्रुप की ओर से पर्यटन के प्रति जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल मार्च निकाला। इसे हवाई अड्डे से अतिरिक्त कलक्टर एसडी मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दो दर्जन से अधिक साइकिल सवार सेवन वंडर्स, सरोवर टाकीज रोड, तालाब की पाल होते हुए हवाई अड्डा पहुंचे। यहां पैरासेलिंग की गई। लोग पैरासेलिंग करने के लिए काफी उत्सुक नजर आए। विक्रान्त सागर के नेतृत्व में लोगों ने पैरासैलिंग की।



प्रदर्शनी ने कराई यादें ताजा
कलादीर्घा में लगी चित्र प्रदर्शनी में छायाकार ए एच जैदी के चित्रों सहित अन्य चित्र प्रदर्शित किए गए। इनमें 1935 ब्रिटिश शासन काल में गढ़ पैलेस के पीछे चम्बल में हवाई जहाज की लैङ्क्षंडग का फोटो, 1971 में जगमंदिर में छह खजूर दिखाए गए, जो आकर्षण का केन्द्र रहे। जंगल में शेर, भालू व हिरण के विचरण करते हुए, नेचूरल ब्यूटी हाड़ौती, क्षारबाग में छतरियों के बीच गणेश की शिल्प मूर्ति, 1960 का दशहरा मेला, जब रावण को हाथी के जंजीरों से खींच कर गिराया जाता था।

साउथ फिल्म की अभिनेत्री नसरा खान का कोटा डोरिया साड़ी का प्रदर्शन, 1986 में दूसरा हाड़ौती उत्सव, गढ़ पैलेस, दरा बेवड़ा तलाई, गैपरनाथ का झरना, चट्टानेश्वर के शैलचित्र, अभेड़ा महल, बूंदी जिले माटूंदा में आदि मानव शैल चित्र के पुराने बर्तन, झालावाड़ की कोलवी की गुफा, बारां का विलास समेत कई फोटो लगाए गए।

पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का स्वागत किया। पर्यटन दिवस पर संग्रहालय में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने संग्रहालय देखा।

Source: Rajasthan News in Hindi

Tuesday 20 September 2016

Google Yahoo to Ban Sex Determination Ads
 गर्भ में लिंग जांच से जुड़े विज्ञापन और जानकारियां गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन पर नहीं दिखेंगी। इन तीनों कंपनियों ने गर्भ में लिंग जांच से जुड़ी सारी सूचनाओं को ऑटो ब्लॉक करने का नया तरीका अपनाया है। 

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कंपनियों ने कोर्ट को यह जानकारी दी। कोर्ट को बताया कि उन्होंने लिंग परीक्षण से जुड़े लिंग जांच जैसे 22 प्रमुख कीवर्ड की पहचान की है, जिससे कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर ये शब्द टाइप करेगा तो उसे इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी। 

यह भी बताया कि इन 22 कीवर्ड्स के अलावा भी कुछ नए शब्द सुझाए जाते हैं, तो वह उसे भी ब्लॉक करेंगे।

Saturday 17 September 2016


 राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल, राजस्थान संस्कृत आकादमी व संस्कृत भारती के वैदिक शक्ति संघ के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों जयपुर में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय वैदिक सम्मेलन के आयोजन में सहयोग देने के लिए श्रीबालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट का सम्मान किया गया है।
 देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस.डी. शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र की मौजूदगी में सिद्धपीठ के महंत 

किशोरपुरी को सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल कल्याणसिंह द्वारा भेजे गए सम्मान को नरेशपुरी ने ग्रहण किया। बोर्ड अध्यक्ष एस.डी. शर्मा ने कहा कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा धार्मिक व सामाजिक आयोजन के लिए सदैव सहयोग दिया जाता है। 
वहीं प्राकृतिक आपदाओं सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में भी सहयोग देकर समाजिक सरोकार की भूमिका निभाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय वैदिक सम्मेलन सफल बनाने के लिए सिद्धपीठ के महंत किशोरपुरी ने देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस.डी. शर्मा को 25 लाख का चेक सौंपा था। 

इसी प्रकार बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संस्कृत शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अलग से महंत किशोरपुरी संस्कृत महाविद्यालय का नि:शुल्क संचालन किया जा रहा है। इनमें बालिकाओं को ट्रस्ट द्वारा पढ़ाई के साथ ही पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, भोजन व आवास की नि:शुल्क सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है।

Read More: Rajasthan News in Hindi

 राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास मंडल, राजस्थान संस्कृत आकादमी व संस्कृत भारती के वैदिक शक्ति संघ के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों जयपुर में आयोजित हुए अंतरराष्ट्रीय वैदिक सम्मेलन के आयोजन में सहयोग देने के लिए श्रीबालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर ट्रस्ट का सम्मान किया गया है।
 देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस.डी. शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र की मौजूदगी में सिद्धपीठ के महंत 

किशोरपुरी को सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल कल्याणसिंह द्वारा भेजे गए सम्मान को नरेशपुरी ने ग्रहण किया। बोर्ड अध्यक्ष एस.डी. शर्मा ने कहा कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा धार्मिक व सामाजिक आयोजन के लिए सदैव सहयोग दिया जाता है। 
वहीं प्राकृतिक आपदाओं सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में भी सहयोग देकर समाजिक सरोकार की भूमिका निभाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय वैदिक सम्मेलन सफल बनाने के लिए सिद्धपीठ के महंत किशोरपुरी ने देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस.डी. शर्मा को 25 लाख का चेक सौंपा था। 

इसी प्रकार बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संस्कृत शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अलग से महंत किशोरपुरी संस्कृत महाविद्यालय का नि:शुल्क संचालन किया जा रहा है। इनमें बालिकाओं को ट्रस्ट द्वारा पढ़ाई के साथ ही पाठ्य-पुस्तक, गणवेश, भोजन व आवास की नि:शुल्क सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है।

Friday 16 September 2016

Nadia Murad

आतंकी संगठन आईएस के चंगुल में लगभग तीन महीने तक सेक्स गुलाम बनकर रहने वाली यजिदी महिला नादिया मुराद को यूएन का गुडविल एंबेसेडर बनाने को लेकर कहना है कि बहादुर नादिया हमारे साथ मिलकर ह्यूमन ट्रैफि किंग के खिलाफ  लड़ेंगी और इस बारे में लोगों के बीच अवेयरनेस लाएंगी।  वहीं नादिया का कहना है कि उनकी लड़ाई आईएसआईएस के खिलाफ  जारी रहेगी। वह यूके में रहकर इराक के हिंसा पीडि़तों को एकत्रित करने में जुटी हुई हैं। वह चाहती हैं कि रिफ्यूजी कैंप में रह रही महिलाओं की मदद की जाए।

खौफनाक दास्तां सुनाई, तो सब रो पड़े
पिछले साल आतंकी संगठन आईएस के चंगुल से आजाद होने के बाद नादिया ने सेंट्रल लंदन के ट्रेड यूनियन कांग्रेस हाउस में अपना दर्द बयां किया था। उसने बताया 2014 में आईएस आतंकियों ने मेरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया और उसे उठाकर मोसूल ले गए थे। वहां कई दिनों तक रेप किया गया। नादिया का कहना है कि आतंकी हजारों यजीदी महिलाओं के साथ रेप करते हैं। आतंकी छोटी-छोटी बच्चियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। 8-9 साल की बच्चियों के साथ रेप कर रहे हैं।

जब की भागने की कोशिश
नादिया ने बताया कि एक बार जब उसने भागने की कोशिश की, तो उस रात पकड़े जाने के बाद उसका तब तक रेप किया गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। ये सब सुन यूएन के सिक्युरिटी काउंसिल के कई मेंबर्स की आंखें भर आईं। उन्होंने नादिया की सराहना की और उसके यजिदी महिलाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।

Read more Global News in Hindi.

Thursday 15 September 2016

anant chaturdashi

अनन्त चतुर्दशी पर निकलने वाली शोभायात्रा में इस बार स्वच्छता और लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। शोभायात्रा में जहां जगह-जगह डस्टबिन रखे जाएंगे वहीं डिस्पोजल का उपयोग नहीं करने का आग्रह किया जाएगा। कई करतब भी इस बार देखने को नहीं मिलेंगे। श्री अनन्त चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा लिए इन निर्णयों से स्वागत समितियों व अखाड़े के संचालकों को अवगत कराया गया है।

 अनंत चतुर्दशी महोत्सव 15 सितम्बर को मनाया जाएगा। इस पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। संचालन श्री अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति करेगी। यह सूरजपोल से रवाना होकर केथूनीपोल, श्रीपुरा, सब्जीमंडी, सरोवर रोड, रामपुरा समेत शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी। इसमें झाकियां, भजन मंडलियां, अखाड़े व हजारों लोग शामिल होंगे। महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है।

केले के  छिलके से फिसलने का रहता है डर
आयोजन समिति के प्रभारी राजेन्द्र जैन के अनुसार शोभायात्रा का मार्ग में कई जगहों पर स्वागत किया जाता है। इस दौरान कई जगह प्रसाद में लोग केले भी वितरित करते हैं, लेकिन केले के छिलके मार्ग पर भी फेंक दिए जाते हैं। ये छिलके लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। एेसे में समिति ने स्वागत समितियों के संचालकों व पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे केले के छिलकों को मार्ग पर न फेंके। उन्हें डस्टबिन में डालें। वहीं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उत्पादों का प्रयोग न करें। डिस्पोजल को भी मार्ग पर न फेंके। 

खतरनाक कततबों से परहेज
शोभायात्रा में इस वर्ष मुंह से आग उगलना, ट्यूबलाइट फोडऩा  समेत विभिन्न करतब नहीं दिखाए जाएंगे जिससे किसी तरह का खतरा पैदा हो। एेसे करतबों से अखाड़ेबाज व देखने वालों के भी चोटिल होने का खतरा रहता है। लाग का प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया है। नगर निगम व स्वागत सत्कार समितियों से मार्ग में कचरापात्र रखने को कहा है। 

 इस तरह के  लिए हैं निर्णय
 केले के छिलके से लोगों के फिसलने का डर रहता है। वहीं डिस्पोजल, पॉलीथिन का कचरा नष्ट  नहीं होता और नालियों में जमा हो जाता है। लाग का प्रदर्शन किसी भी शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी के चलते इस तरह के निर्णय लिए हैं। इस पर सहमति भी बनी है।


Wednesday 14 September 2016

Patanjali CEO

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के प्रमोटर आचार्य बालकृष्ण देश के शीर्ष अमीरों में शुमार हो गए हैं। चीन में अमीरों की सूची जारी करने वाली एजेंसी 'हुनर' की इंडिया रिच लिस्ट-2016 में बालकृष्ण को 25वें स्थान पर रखा गया है। उनकी कुल संपत्ति 25,600 करोड़ बताई गई है।

पतंजलि का रजिस्टर्ड टर्नओवर 5 हजार करोड़ है, इसके 2017 तक 10 हजार करोड़ होने की उम्मीद है। एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स) सेक्टर में डाबर के आनंद बर्मन सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी कुल संपत्ति 41,800 करोड़ रुपए है। ब्रिटानिया के नुस्ली वाडिया इस लिस्ट में बर्मन के नीचे हैं। उनकी कुल संपत्ति 20,400 करोड़ है।

विवादों से रहा नाता
44 वर्षीय बालकृष्ण पर अपने शैक्षणिक दस्तावेजों में हेराफेरी, जाली पासपोर्ट और विदेशों में धन जमा करने के आरोप लगे थे। सीबीआई ने 23 जुलाई 2011 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। हालांकि बाद में ईडी ने उन्हें सबूत न मिलने के कारण क्लीनचिट दे दी थी।

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि बालकृष्ण नेपाल के नागरिक हैं। उन्होंने बरेली पासपोर्ट कार्यालय से हरिद्वार के पते पर पासपोर्ट बनवाया था। सीबीआई ने उस वक्त बालकृष्ण की डिग्री समेत उनके तमाम शैक्षिक व जन्म प्रमाणपत्र को फर्जी बताया था।

जड़ी-बूटी दिवस
उनका जन्म दिवस (4 अगस्त) पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट से जुड़े लोग 'जड़ी-बूटी दिवस' के रूप में मनाते हैं। बालकृष्ण ने आयुर्वेदिक औषधियों से सम्बंधित 6 पुस्तकें भी लिखी है। बालकृष्ण ने रामदेव के साथ मिलकर हरिद्वार में आचार्यकुलम की स्थापना की। वह पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़े हैं

41 शोध पत्र लिखे
आचार्य बालकृष्ण ने शोध के क्षेत्र में भी अपना अहम योगदान दिया है अपने सह लेखकों के साथ अब तक 41 शोध पत्र लिख चुके हैं। सभी शोधपत्र योग, आयुर्वेद और दवाइयों से संबन्धित हैं। अभी वे पतंजलि से जुड़े 9 पदों पर काबिज हैं। उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं।

पर्सनल बैंक अकाउंट नहीं
पतंजलि भारत का सबसे तेजी से बढ़ता कंज्यूमर ब्रांड है। बताया जाता है कि पतंजलि आयुर्वेद के 94 फीसदी से ज्यादा मालिकाना हक बालकृष्ण के पास है। पतंजलि के साथ 10 साल पहले काम शुरू करने वाले बालकृष्ण ने 2011 में कहा था कि मैंने 50-60 करोड़ का पर्सनल लोन लिया है। इसके अलावा मेरे पास कोई पर्सनल बैंक अकाउंट नहीं है।

Stay updated for more India news in Hindi

Sunday 11 September 2016


रिलायंस जियो देश में केवल 4जी सेवा ही प्रदान कर रही है। यही इसकी खूबी है और कुछ मामलों में कमी भी। हर किसी को जियो की मुफ्त कॉलिंग-टेक्स्टिंग-रोमिंग बहुत पसंद आ रही है जो बिल्कुल सही भी है। लेकिन सभी यूजर्स को शायद पता न हो कि जियो की इनकमिंग-आउटगोइंग का फायदा उठाने के लिए हर वक्त मोबाइल डाटा को ऑन रखना पड़ेगा।


कई लोगों को हर वक्त मोबाइल डाटा ऑन रखने की बात सुनने में कोई हैरानी नहीं होगी। लेकिन यह ऐसी बात है जो वाकई जियो यूजर्स के लिए चिंता का कारण बन सकती है। इसके अलावा यह भी जानना बहुत जरूरी है कि क्यों जियो यूजर्स द्वारा मोबाइल डाटा बंद करते ही उनके फोन पर इनकमिंग-आउटगोइंग बंद हो जाएंगी? दरअसल इसके पीछे थोड़ी तकनीकी बाधा है जिसे कैच न्यूज आपको बेहद आसानी से समझाता है।

जानें 2जी, 3जी और 4जी
दरअसल यह तीनों नेटवर्क की जनरेशन के शॉर्ट फॉर्म हैं यानी सेकेंड जनरेशन (2जी) फॉर वायरलेस मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन, थर्ड जनरेशन (3जी) और फोर्थ जनरेशन (4जी)। इन जनरेशन के बढ़ने के साथ ही मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन में डाटा की रफ्तार बढ़ जाती है। 


3जी को जहां डब्लूसीडीएमए, यूएमटीएस, एचएसपीए भी कहा जाता था, 4जी को एलटीई (लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन) कहा जाता है। आजकल आने वाले तमाम 4जी स्मार्टफोन एलटीई आधारित होते हैं।

एलटीई और वीओएलटीई
चूंकि यहां पर बात जियो नेटवर्क के संबंध में हो रही है इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वोल्टे (वीओएलटीई) क्या होता है। एलटीई एक तरह से 4जी का समानार्थी शब्द है। जबकि वोल्टे एक प्रोटोकॉल है जिसे एलटीई पर इस्तेमाल करते हैं। 

सीधे शब्दों में वॉयस ओवर एलटीई (वोल्टे) का मतलब होता है एलटीई पर वॉयस कॉलिंग या फिर 4जी पर वॉयस (आवाज) का डाटा पैकेट्स के रूप में ट्रांसफर। यानी 2जी या 3जी की तुलना में वोल्टे पर बिल्कुल अलग तरह से बातचीत होती है।

बातचीत को डाटा के छोटे-छोटे पैकेटों को मिलाकर एक बड़ा बंडल बना दिया जाता है और इसका डाटा ट्रांसफर के जरिये कॉलर-रिसीवर के बीच आदान-प्रदान किया जाता है। चूंकि यह डाटा ट्रांसफर 4जी पर होता है इसलिए कॉल क्वॉलिटी काफी अच्छी होती है। इसलिए बिल्कुल आम यूजर्स को यह समझना जरूरी है कि एलटीई एक कार है जबकि वोल्टे उसमें लगा म्यूजिक सिस्टम।

जियो में डाटा बंद-कॉलिंग बंद
अब जब आपको पता चल गया है को वोल्टे के लिए एलटीई होना जरूरी है तो आप यह भी समझ गए होंगे कि इसके लिए आपको डाटा कनेक्टिविटी की जरूरत है। यानी कभी भी कॉलिंग-रिसीविंग के लिए हर वक्त इंटरनेट से जुड़ा रहना जरूरी है। इसके लिए यूजर को हर वक्त मोबाइल डाटा खुला रखना होगा। मोबाइल डाटा ऑन रहेगा तो कॉलिंग होती रहेगी। लेकिन जैसे ही यह बंद हो जाएगा कॉलिंग की सुविधा भी खत्म हो जाएगी। इसलिए ही जियो की सेवाएं केवल एलटीई फोन पर उपलब्ध हैं। 2जी या बेसिक हैंडसेट्स पर जियो सिम डालने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उनमें वोल्टे नहीं होता और कॉलिंग नहीं हो सकेगी।

हर वक्त डाटा खुला रहने पर क्या होगा?
- अब जब यह बात पता चल गई कि कॉल करने और रिसीव करने के लिए हर वक्त मोबाइल डाटा ऑन रहना चाहिए, यह भी जान लीजिए कि इसके क्या फायदे और नुकसान हैं।
- दरअसल हर स्मार्टफोन में तमाम ऐप्स होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। स्मार्टफोन के यह ऐप इंटरनेट यानी डाटा के जरिये चलते हैं। ऐसे में हर वक्त डाटा ऑन रहने से यह डाटा की खपत करेंगे. अब तक मोबाइल डाटा ऑन-ऑफ करके जो भी डाटा आप बचा लेते थे, वो नहीं बच पाएगा।
- हर वक्त मोबाइल डाटा ऑन रहने से स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होगी क्योंकि फोन के सारे ऐप हर वक्त इंटरनेट से जुड़े रहकर कुछ न कुछ नया नोटिफिकेशन या अपडेट देते रहेंगे. ऑल टाइम डाटा कनेक्टिविटी का नुकसान ऐसे में जल्द मोबाइल डिस्चार्ज होने के रूप में सामने आएगा और सामान्य बैटरी वाले यूजर को दिन में कम से कम तीन बार चार्जिंग की जरूरत पड़ेगी।
- ऐसे स्थानों पर जहां 4जी नेटवर्क नहीं आता है या फिर आपके फोन में डाटा कनेक्टिविटी नहीं आ रही, कॉलिंग उपलब्ध नहीं हो सकेगी।
- इतना ही नहीं नॉन वोल्टे फोन के लिए जियो कॉलिंग के लिए जियो ज्वाइन ऐप का इस्तेमाल करना होगा, जिसके लिए हर वक्त डाटा कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ेगी। इस ऐप में थोड़ा सा पंगा या नेट कनेक्टिविटी में डिस्टर्बेंस बातचीत में बाधा डाल देगा।

Saturday 10 September 2016

बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी जो न कर पाए, वो कारनामा रियो में पैरा ओलंपिक खेलों में खेल रहे भारत के मरियप्पन थांगावेलू ने कर दिखाया है। हाई जंप इवेंट में भारत ने गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक पर कब्ज़ा जमाकर इतिहास रच दिया है। ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड मेडल तो वरुण सिंह भाटी ने इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने रियो पैरा ओलंपिक में गोल्ड और कांस्‍य पदक जीतकर भारत के सभी लोगों की आंखें नम कर दी। 

मरियप्‍पन थांगावेलू ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मी. की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वह मुरलीकांत पेटकर (स्वीमिंग 1972 हेजवर्ग) और देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक, एथेंस 2004 ) के बाद गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

इसी खेल में रजत पदक अमरीका के सैम ग्रेवी को मिला। उधर, भारत के ही संदीप भाला फेंक कांस्य जीतने से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे।

थांगावेलू और भाटी की इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरा ओलंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है, जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल है।

Friday 9 September 2016

pranab mukherjee

देश में एक समान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू करने से संबंधित 122वें संविधान संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गुरुवार को मंजूरी दे दी। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति ने इस ऐतिहासिक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। 

संसद के दोनों सदनों ने देश भर में वस्तु एवं सेवा कर की समान प्रणाली लागू करने का मार्ग प्रशस्त करने वाले इस विधेयक को गत मानसून सत्र के दौरान पारित किया था। संविधान संशोधन विधेयक होने के कारण कम से कम 15 राज्यों की विधानसभाओं से भी इसका अनुमोदन कराना आवश्यक था। 

सोलह विधानसभाओं से अनुमोदन होने के बाद इसे राष्ट्रपति को भेजा गया और उन्होंने इसे मंजूरी दे दी। सरकार अब संसद के शीतकालीन सत्र में जीएसटी विधेयक लाएगी। उसका इरादा अप्रैल 2017 से देश भर में एक समान कर व्यवस्था लागू करने का है।