राजस्थान
में बीएड करने वाले छात्रवृति
के पात्र समस्त विद्यार्थियों
कों निर्घारित कार्यक्रमानुसार
विभागीय छात्रवृति ऑनलाइन
पोर्टल पर नियमानुसार आवेदन
करने पर ही उत्तर मैट्रिक
छात्रवृति राशि देय होगी।
यह
जानकारी बुधवार को सामाजिक
न्याय एवं अधिकारिता विभाग
के प्रमुख शासन सचिव सुदर्शन
सेठी ने दी। उन्होंने बताया
कि बीएड करने वाले विद्यार्थियों
को उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति
विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर
नियमानुसार आवेदन करने पर ही
दी जाएगी।
सेठी
ने विभाग के सभी जिला अधिकारियों
को निर्देüश
दिए हैं कि एक जनवरी से 31
जनवरी तक
सभी बीएड के उत्तर मैट्रिक
छात्रवृत्ति के पात्र
विद्यार्थियों को ऑनलाइन
आवेदन करने के लिए संबंधित
शिक्षण संस्थाओं के माध्यम
से सूचित करें।
उन्होंने
स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा
संचालित छात्रवृत्ति योजनाओं
में केन्द्र सरकार द्वारा
जारी दिशा निर्देश के अनुरूप
संबंधित पात्र विद्यार्थी
को वर्तमान में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर
के आधार पर नॉन रिफण्डेबल फीस
का पुनर्भरण तथा अनुरक्षण
भते की देय छात्रवृत्ति राशि
आई एफएमएस के माध्यम से
विद्यार्थियों के बचत खातों
में हस्तान्तरित की जाती है
न कि किसी संस्था के खाते में
हस्तान्तरित की जाती है।
Source: Rajasthan Hindi News
0 comments:
Post a Comment