Saturday 7 March 2015

अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू खाने के बाद थूकते हुए पाया गया, तो उसे सजा के तौर पर "सफाई कर्मचारी" के रूप में एक दिन सरकारी कार्यालय में सफाई करनी होगी। 

महाराष्ट्र सरकार जल्द ही सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। सरकार ने यह प्रस्ताव कानून और न्यायपालिका के पास कानूनी राय लेने के लिए भेज दिया है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत ने कहा कि थूकना या तंबाकू चबाने और तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर मौजूदा कानूनों में संशोधन की जरूरत है। इसके बाद ही होने वाली गंदगी से निजात पाई जा सकती है। 

उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए कड़े कानून बनाने का प्रस्ताव दिया है। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर थूकता पाया जाता है या तंबाकू चबाकर उसे फेंकता है तो उसे दो हजार रूपए का जुर्माना भरना होगा। 


उन्होंने कहा कि एक महंगी गाड़ी के मालिक के लिए यह जुर्माना कम है। इसलिए हम चाहते हैं कि ऎसे व्यक्ति को एक दिन सरकारी सफाई कर्मचारी की तरह काम करने की सजा दी जाए। वहीं कोई ड्राइवर गाड़ी से थूकता है तो एक महीने के लिए उसका लाइसेंस सस्पेंड कर देना चाहिए।

Source: Maharashtra News from Hindi News Desk

Tuesday 3 March 2015

वो मुझे दलाल बनाना चाहती थी। ये चित्कार एक पति की है।  दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर के एक युवक को शादी के बाद पत्नी का वो रूप दिखा, जिसे झेलना युवक के लिए मुश्किल हो गया। 

युवक की शादी 2011 में हुई। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा। लेकिन कुछ वक्त बाद उसकी पत्नी सास-ससुर से मारपीट और रिश्तेदारों से अभद्रता करने लगी। फिर झगड़कर पति के साथ मंदसौर में रहने लगी। वहां उसका भाई भी आने लगा। धीरे-धीरे आरोपी महिला ने अपने पति पर देह व्यापार में दलाली का दबाव बनाना शुरू कर दिया । देह व्यापार बांछड़ा जाति के लोग कर रहे थे। 


विरोध पर उस पत्नी बंधक बनाकर पति की पिटाई करती। खाने में नींद की गोलियां देती। पति इंदौर जाने को कहता तो प्रताडऩा और बढ़ जाती। एक दिन वो किसी तरह बचकर इंदौर वापस आया और अपनी पत्नी के जुल्मों की कहानी परिजनों को सुनाई। परिजनों ने महिला थाने से लेकर आईजी तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

जब शिकायत इंदौर की जिला कोर्ट में की गई तो महिला-बाल विकास केंद्र की जांच में युवक की पत्नी के खिलाफ शिकायत सही मिली। जिसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी रेखा चंद्रवंशी ने आरोपी महिला और उसके भाई पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया। 

Source: Indian State News from Hindi News Paper



doctor jumps to deathउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मडियांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक डाक्टर ने अपने आवास की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सहारा होम सिटी में रहने वाले डॉ. दिनेश दुआ (45) ने सातवीं मंजिल से कूद गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई। 

डॉ. दिनेश लखीमपुर खीरी में तैनात थे। उनकी पत्नी डॉ. निशी भी लखीमपुर खीरी में ही तैनात बताई गई है। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Source: State News India from Hindi News Desk