बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज 49 साल के हो गए। इंदौर में जन्मे सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अमूमन सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कई ऎसे पहलू हैं, जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे।
सिने जगत की बुलंदियों को छू चुके सलमान की कई ऎसी बाते हैं जिनके बारे में उनके ज्यादातर फैंस भी नहीं जानते हैं
यह जानकर आपको ताज्जुब हो सकता है कि सलमान हीरो नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन उनके शानदार व्यक्तिव को देख उन्हें लोग बतौर हीरो साइन करना चाहते थे। इसलिए वह मजबूरी में हीरो बन गए।
1989 में बतौर हीरो सलमान की पहली फिल्म "मैंने प्यार किया" रिलीज हुई। उस दौर में पाइरेसी के कारण फिल्म इंडस्ट्री की हालत बेहद पतली थी। सलमान की इस फिल्म के पि्रंट्स का खर्चा बचाते हुए बहुत कम पि्रंट्स और प्रचार के साथ इसे कुछ जगह रिलीज किया गया। बाद में भारी कामयाबी के कारण फिल्म के पि्रंट्स की संख्या बढ़ाई गई।
फिल्मों में आने से पहले सलमान का रोमांस संगीता बिजलानी से चल रहा था। उस वक्त सलमान की तुलना में संगीता बड़ी स्टार थीं। एक विज्ञापन में दोनों साथ नजर आते थे ....हीरो नहीं बनना चाहते थे सलमान, जानें कुछ अनछुए पहलू
0 comments:
Post a Comment