Thursday 29 January 2015

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

यात्री भार के चलते रेलवे ने 21 ट्रेनों में कोच बढ़ाए हैं।

इसमें डबल डेकर ट्रेन भी शामिल है। फिलहाल यह व्यवस्था अस्थाई रहेगी।

जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एसी सुपरफास्ट डबल डेकर में एक से 28 फरवरी तक दो एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी।

अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में एक से 27 फरवरी तक एक थर्ड एसी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 1 से 28 फरवरी तक एक सेकण्ड मय थर्ड एसी कोच।

्रजयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्स. में एक से 28 फरवरी तक एक थर्ड एसी।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस में एक से 28 फरवरी तक एक एसी चेयरकार कोच।

अजमेर-हजरत निजामुद्दीन-अजमेर द्वि-साप्ताहिक जन शताब्दी एक्सप्रेस में एक से 27 फरवरी तक दो द्वितीय कुर्सीयान कोच।

उदयपुर-न्यू जलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से सात से 28 फरवरी तक तथा न्यू जलपाईगुडी से 9 फरवरी से 2 मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।

बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से तीन से 28 फरवरी तक तथा दादर स्टेशन से चार फरवरी से एक मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।

बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर सुपरफास्ट में बीकानेर से पांच से 26 फरवरी तथा कोलकाता से छह से 27 फरवरी तक एक सेकण्ड एसी कोच।

बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्स. में बीकानेर से एक से 28 फरवरी व दिल्ली सराय से तीन फरवरी से दो मार्च तक एक थर्ड एसी कोच।

बीकानेर-बांद्रा-बीकानेर टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दो फरवरी से दो मार्च तक तथा बांद्रा स्टेशन से तीन फरवरी से तीन मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।

बीकानेर-पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बीकानेर से एक फरवरी से एक मार्च तक तथा पुरी से चार फरवरी से चार मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।

जयपुर-कामाख्या-जयपुर सा. एक्स. में जयपुर से दो फरवरी से दो मार्च तथा कामाख्या से पांच फरवरी से पांच मार्च तक एक सेकण्ड एसी कोच।

जयपुर-मैसूर-जयपुर एक्स. में जयपुर से दो से 25 फरवरी व मैसूर से 5 से 28 फरवरी तक थर्ड एसी कोच।

जयपुर-सिकन्दराबाद-जयपुर एक्स. में जयपुर से सात फरवरी से दो मार्च तक तथा सिकन्दराबाद से नौ फरवरी से दो मार्च तक एक थर्ड एसी कोच।

भगत की कोठी-दिल्ली सराय-भगत की कोठी एक्स. में दिल्ली सराय से एक फरवरी से एक मार्च तथा भगत की कोठी से दो फरवरी से दो मार्च तक एक सेकण्ड व थर्ड एसी कोच।

इन्दौर-जोधपुर-इन्दौर एक्स. में जोधपुर से 31 जनवरी से 28 फरवरी तथा इन्दौर से एक फरवरी से एक मार्च तक एक द्वितीय शयनयान कोच।

श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से तीन से 28 फरवरी तथा नान्देड से पांच फरवरी से दो मार्च तक एक द्वितीय शयनयान।

बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 31 जनवरी से 28 फरवरी तक तथा दिल्ली सराय से एक फरवरी से एक मार्च तक एक थर्ड एसी व एक सेकण्ड एसी कोच।

जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से एक से 27 फरवरी तक तथा लखनऊ जंक्शन से दो से 28 फरवरी तक एक सेकण्ड मय थर्ड एसी कोच।


दिल्ली सराय-उदयपुर- दिल्ली सराय चेतक एक्स. में दिल्ली सराय एक से 28 फरवरी तथा उदयपुर से दो फरवरी से एक मार्च तक एक थर्ड एसी कोच।

Source: India News from Hindi News Desk

Tuesday 27 January 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रिय रेडियो कार्यक्रम `मन की बात` में इस बार अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ देश की जनता से विचार साझा करेंगे।

मंगलवार रात आठ बजे प्रसारित होने वाला `मन की बात` कार्यक्रम इस बार इस लिहाज से विशेष होगा कि इसमें मोदी के साथ पहली बार कोई विदेशी राजनेता अपनी बात कहेगा।
यह कार्यक्रम भारत और अमरीका के अनूठे रिश्तों की झलक पेश करेगा। यह `मन की बात` की चौथी कड़ी है। प्रधानमंत्री ने आम जनता से सीधे बात करने के लिए पिछले साल तीन अक्टूबर को यह कार्यक्रम शुरू किया था।

कार्यक्रम वह विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं और लोगों से मिले पत्रों में से कुछ का उल्लेख भी करते है। पिछली बार इस कार्यक्रम में मोदी ने नशे की समस्या को उठाया था।
मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने एक अखबार में साथ लेख लिखा था जिसकी व्यापकरूप से चर्चा की गई थी। रेडियो के इस कार्यक्रम में दोनाें नेताओं का एक साथ संबोधन उसी की एक कड़ी माना जा रहा है।


इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के सभी कें द्रों और उसके एफएम चैनलों, निजी एफएम चैनलों, दूरदर्शन के सभी चैनलों, सामुदायिक रेडियो और इंटरनेट पर किया जाता है। इस कार्यक्रम का प्रसारण पूर्वोत्तर एवं स्थानीय भाषाओं में 28 जनवरी को सुबह नौ बजे किया जाएगा।

Source: India Hindi News 

Saturday 24 January 2015

चारबाग में आयोजित सेशन "बेसिक इंसटिंक्ट" टॉकिंग पॉइंट रहा। सैक्स राइटिंग पर आधारित सेशन में हनीफ कुरेशी, दीप्ति कपूर, साराह वॉटर्स और निकोलसन बेकर ने पारूल सहगल के साथ संवाद किया।

सेशन में साराह का कहना था कि "सैक्स को वड्र्स से ज्यादा इमेजेज के माध्यम से ज्यादा बेहतर तरीके से चित्रित किया जा सकता है। अगर कोई सैक्स पर बेस्ड नॉवल लिखना चाहता है, तो उसके लिए वड्र्स में ज्यादा से ज्यादा लिखना काफी मुश्किल हो जाएगा।



साथ ही पोर्न राइटिंग और सैक्स राइटिंग में बहुत ही महीन रेखा है, इसलिए संभलकर लिखना जरूरी है।" चर्चा के दौरान बेकर ने कहा कि "सैक्स कैसे किया जाता है, इसकी बजाय लोगों को पॉलिटिशियंस और सेलेब्रिटीज की सैक्स लाइफ के बारे में जानने में ज्यादा रूचि होती है।"

अपनी राइटिंग को लेकर चर्चित हनीफ का कहना था कि "सैक्स खुशी का एक अलग जरिया है और हर संस्कृति में सैक्स का अलग रूप होता है।"

उधर, दीप्ति का कहना था कि "भारत में सैक्स एक टैबू है और इसे दूर करना चाहिए। जब मेरा पहला नॉवल आया था, तो मैं थोड़ी नर्वस थी। लेकिन जितनी भी महिलाओं ने इसे पढ़ा, उन्होंने पसंद किया।"

3.30 क्करू - 4.30क्कद्व
बेसिक इंसटिंक्ट

हनीफ कुरेशी, दीप्ति कपूर, साराह वॉटर्स एंड निकोलसन बेकर इन कन्वर्सेशन विद् पारूल सहगल

Source: JLF

Friday 23 January 2015

जैसे-जैसे वक्त में बदलाव आया है, वैसे ही लोगों में सैक्स के प्रति नजरिए में भी बदलाव आया है। सैक्स अब सिर्फ महिला और पुरूष के बीच ही नहीं, बल्कि एक ही लिंग के दो व्यक्तियों के बीच भी होने लगा है।

समलैंगिकता अब कोई टैबू नहीं रह गया है। ये बातें समलैंगिकता पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए लेखक देवदत्त पटनायक ने कही। इस विषय पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सेक्स को हमेशा नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है और लोग इस पर खुल कर बात भी नहीं करते।

बैठक में मौजूद लेखिका सारा वाटर्स ने बताया कि समलैंगिकता लोगों को जल्दी आकर्षित तो करती है पर लोग इसे शर्म समझते हैं, इसलिए ज्यादा चर्चा करना नहीं चाहते।


मजाकिया लहजे में उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में लोग समलैंगिकों की शादी में लड़कों से पूछा जाएगा कि आपको खाना बनाना आता है या नहीं।

Source: JLF 2015

Thursday 22 January 2015

रॉयल फैमिली मणिुपर में जन्मीं और राइटर एम के बिनोदिनी देवी के बेटे एल सोमी रॉय ने उनके स्मरणों का अनुवाद "द महाराजाज हाउसहोल्ड" में संकलित किया है। सेशन में इस बुक पर चर्चा की गई।
सोमी के अनुसार, बिनोदिनी महिला सशक्तीकरण का एक बेहतरीन उदाहरण थीं। महिलाओं के लिए वे हर परिस्थिति में आगे खड़ी रहती थीं। उन्हें स्पोट्र्स में भी काफी रूचि थी।

हालांकि राजघरानों के खेल पोलो होते हैं, लेकिन उन्हें क्रिकेट के लिए भी लिखा है। उन्होंने लिखा, मुझे नहीं पता कौन खेल रहा है, किसके लिए खेल रहा है, लेकिन स्पोट्र्समैन का जज्बा देखने लायक है। वे कम्यूनिटी यूनाइटेड और महिलाओं के आगे बढ़ने की सोच रखती थीं।
ऑडियंस क्वेश्चन: राजस्थान में रॉयल फैमिली राजनीति में है, क्या वहां भी इसका प्रभाव है?

यदि किसी भी रॉयल फैमिली को ऎसा लगता है कि वे राजनीति में आकर लोगों की सेवा कर सकती है, तो उन्हें जरूर राजनीति में आना चाहिए।

Wednesday 21 January 2015

साहित्यिक जगत की मशहूर हस्तियों को अट्रैक्ट करने के लिए "जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल"(जेएलएफ) पुस्तकों के विमोचन का फेवरिट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

इसका अंदाजा लिट फेस्ट में इस बार विमोचन की जाने वाली पुस्तकों से बखूबी लगाया जा सकता है। स्थिति यह है कि जाने-माने राइटर्स को भी अपनी बुक को रिलीज करने के लिए लिट फेस्ट का इंतजार रहता है।
21 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय लिट फेस्ट में 19 पुस्तकों का विमोचन होगा। इनमें देश के कई जाने-माने राइटर्स की बुक्स भी शामिल हैं।

फेस्ट के पहले दिन स्टार शेफ विकास खन्ना की "मास्टर शेफ इंडिया कुक" बुक का विमोचन होगा, वहीं एक्टर-डायरेक्टर गिरीश कर्नाड की बुक "द रीडिंग हैविट" भी रिलीज होगी। साथ ही "लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स" के 26वें संस्करण का विमोचन भी किया जाएगा।

भारतीय साहित्य को समर्पित इस संस्करण में देश के 15 लेखकों की शानदार उपलब्धियों को "पीपुल ऑफ द ईयर 2015" के तहत शामिल किया गया है।
फेस्ट का आखिरी दिन एक्ट्रेस सोनम कपूर के नाम होगा। लिट फेस्ट के जरिए वे पहली बार रीडर्स से रूबरू होंगी। सोनम मशहूर लेखिका अनुपमा चोपड़ा की बुक "द फ्रंट रो: कन्वर्सेशंस ऑन सिनेमा" का विमोचन भी करेंगी।

इनके अलावा और भी कई बुक्स हैं, जिनका विमोचन सेशन के दौरान किया जाएगा। विमोचन की जाने वाली बुक्स, उनके राइटर्स के साथ रिलीज डेट/टाइम/वैन्यू पर एक नजर-

बुक्स विमोचन: डेट, वेन्यू
बुधवार, 21 जनवरी 2015
दोपहर 12:30 से 1:30 बजे, संवाद में गिरीश कर्नाड लिखित "द रीडिंग हैबिट"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में "मास्टरशेफ इंडिया कुक" का विमोचन करेंगे विकास खन्ना।
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में अभय की बुक "द सिडक्शन ऑफ दिल्ली"
गुरूवार, 22 जनवरी 2015
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, फ्रंट लॉन में शक्तिबर्मन की बुक "अ प्राइवेट यूनिवर्स"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में बुक "कर्टेन कॉल: सेलिब्रेटिंग इंडियन थिएटर"(शबाना आजमी, गिरीश कर्नाड और संजॉय रॉय)
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में चेतन जोशी, आशा फ्रांसिस की "लिटररी योर्स"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, मुगल टेंट में आदित्य सुदर्शन की "द पर्सिक्यूशन ऑफ माधव त्रिपाठी" का विमोचन।
शुक्रवार, 23 जनवरी 2015
1:30 से 2:15 बजे, फ्रंट लॉन में विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह की "कुछ धुंधली तस्वीरें" का विमोचन करेंगे अशोक वाजपेयी।
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में "फ्लेवर्स ऑफ द फ्रंटियर: फॉरगॉटन रेसिपीज फ्रॉम डेरा इस्माइल खान"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में मालाश्री की "टैगोर एंड द फेमिनिन: अ जर्नी इन ट्रांसलेशंस"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, मुगल टेंट में ठुकराल एंड टागरा और अर्जुन पुरी की "बाथटब"
शाम 6:00 से 7:00 बजे, फ्रंट लॉन में अमीश त्रिपाठी की अगली सीरीज का एलान।
शनिवार, 24 जनवरी 2015
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, चारबाग में सलमान खुर्शीद की "एट होम इन इंडिया -द मुस्लिम सागा"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में सुष्मित सेन की "ओशियन टु ओशियन"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, संवाद में बाल भवन का प्रकाशन "छोटे हाथ बड़ी बात"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में मुकुल देवा की "द गरूड़ स्ट्राइक्स"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, मुगल टेंट में संगीता गुप्ता की "लद्दाख: नोइंग द अननोन"
रविवार, 25 जनवरी 2015
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, फ्रंट लॉन में अनुपमा चोपड़ा की "द फ्रंट रो: कन्वर्सेशंस ऑन सिनेमा" का विमोचन करेंगी सोनम।

1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में सी.पी. सुरेंद्रम की "टियर्स ऑफ द क्राइंग स्क्वॉड"

Tuesday 20 January 2015

अपने शुरूआती मैच गंवा चुकी टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में मंगलवार को पहली जीत की तलाश में उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को और दूसरे में भारत को हराया था।
टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। भारतीय टीम की अगुआई महेंद्र सिंह धोनी जबकि इंग्लैंड टीम का कमान इओन मोर्गन संभाल रहे हैं।
टॉस जीतकर भारत की ओर से सलामी जोड़ी के तौर पर शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरे। लेकिन एक बार फिर बाहर जाती हुई गेंद को शिखर धवन छेड़ बैठे और विकेटकीपर जोस बटलर ने कैच करने में कोई गलती नहीं की। शिखर धवन 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा।
शिखर धवन के आउट होने के बाद रहाणे का साथ देने के लिए अंबाती रायुडू क्रीज पर आए। दोनों दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 33 रनों तक पहुंचा पाए थे कि अजिंक्य रहाणे 33 रनों के स्कोर पर चलेत बने। उन्हें स्टीवन फिन ने मिडविकेट पर टेलर के हाथों कैच कराया।

रहाणे के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। लेकिन कोहली ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 4 रन बनाकर स्टीवन फिन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। कोहली 13 मिनट क्रीज पर रहे।
कोहली के बाद बैटिंग के लिए सुरेश रैना क्रीज पर आए। रायुडू और रैना क्रीज पर जमे हैं। लेकिन टीम इंडिया के स्कोर में 1 रन ही जुड़ पाए थे कि मोईन अली ने रैना को 1 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। रैना के बाद अंबाती रायुडू (23) भी चलते बने।


रायुडू के बाद बैटिंग के लिए क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और स्टुअर्ट बिन्नी जमे हैं। दोनों के बीच अब तक 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है।...औरपढ़े

Source: Cricket News from Hindi News Headlines

Saturday 17 January 2015

दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज हाशिम अमला ने एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स और भारत के विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया है।
31 वर्षीय अमला ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को अपनी 66 रन की पारी में 54वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। अमला 104वें मैच की 101वीं पारी में इस कीर्तिमान पर पहुंचे हैं।

रिचड्र्स ने 126 मैचों में 114 पारियों और विराट ने 120 मैचों में 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे। अमला ने 101 पारियों में 5000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

Source: Sports News from Hindi News Headlines

Friday 16 January 2015

धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान पर सरमथुरा थाने पर तैनात थाना प्रभारी जलदीप यादव ने मोबाइल पर धमकाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

दोनों के बीच हुए संवाद की ऑडियो क्लिप मोबाइल एप पर वायरल हो गई है। थाना प्रभारी ने उच्चधिकारियों को सूचित कर थाने के रोजनामचे में रपट डाली है। अब्दुल सगीर भाजपा से विधायक रहे थे।



थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार दोपहर साढे तीन बजे उनके मोबाइल पर फोन आया। पूर्व विधायक ने उन्हे कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी करने पर उलाहना दिया और कहा कि तुम्हारे फीते उतरवा दूंगा। बातचीत में "मुंह काला करा दूंगा" भी सुनाई दिया।

अभद्र भाषा नहीं बोली
पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने बताया कि मैं सरमथुरा गया था। वहां कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि थाना प्रभारी ने उनको पीटा है। उनको समझाने के लिए फोन किया था। मैंने कोई अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया। यदि मैंने कुछ गलत किया है तो पुलिस कार्रवाई करे।

नहीं मिली अब तक सूचना

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने कहा कि थाने से मुझे कोई सूचना नहीं मिली है। रोजनामचे में रपट डाली होगी तो वह वृत्ताधिकारी के पास गई होगी।

Thursday 15 January 2015

लूटी हुई पतंगें बेचकर सौ रूपए कमाए हैं... अब रेवड़ी और गजक खाऊंगा... मोनू और लाला को भी खिलाऊंगा... यह बताते हुए
फूला नहीं समा रहा था ज्योति नगर कच्ची बस्ती में रहने वाला आठ साल का राजेश।

मकर संक्रांति पर राजेश की सुबह आम दिनों से काफी जल्दी पांच बजे ही शुरू हो गई थी। राजेश ने बताया कि वह अंधेरे ही एक झाड़ लेकर पतंग लूटने निकल गया।

दिनभर में 80 पतंगें लूटीं और शाम को उन्हें बेच दिया। राजेश की तरह ऎसे कितने ही बच्चे सड़कों पर झाड़ लिए पतंग लूटते फिर रहे थे। लोग छतों पर पेच लड़ा रहे थे तो नीचे ये बच्चे पतंग कटने के इंतजार में थे।


जैसे ही कोई पतंग कटती, सारे बच्चे लूटने के लिए दौड़ पड़ते। बड़ी बात यह थी कि ये बच्चे पतंगें उड़ाने के लिए नहीं लूट रहे थे, बल्कि इसलिए लूट रहे थे उन्हें बेचकर अपनी मनपसंद चीज खा सकें।

Source: Jaipur City News from Rajasthan News Paper

Tuesday 13 January 2015

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दी आई आई एस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने जमकर पतंगबाजी की। इस कार्यक्रम के तहत जहां एक ओर छात्राओं ने पतंग पर एक संदेश लिखकर सभी युवाओं को जागरूक किया वहीं दूसरी ओर यह भी दर्शाया कि गल्र्स भी पतंगबाजी में अव्वल हैं।
फ्लाई पीस कैंपेन के जरिए दिया शांति का सदेश
दी आई आई एस विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने शांति का प्रचार-प्रसार करने वाली स्वयंसेवी संस्था प्रवाह जयपुर इनिशिएटिव के साथ मिलकर हर साल की तरह इस साल भी फ्लाई पीस कैंपेन की शुरूआत की, जिसके तहत उन्होंने पतंग को मंजे से न उड़ाकर सद्दे से उड़ाने की सलाह दी ताकि पक्षियों को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे। अंत में छात्राओं ने पतंगों पर संदेश लिखकर उनको आसमान में लहराया और शांति एवं भाइचारे से त्यौहार मनाने का संदेश प्रेशित किया।
आरजे मोहित एवं आरजे कार्तिक ने की पतंगबाजी की शुरूआत
पतंगबाजी से जुड़े एक अन्य कार्यRम के तहत आरजे मोहित एवं आरजे कार्तिक ने विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कॉम्पटिशन में सबसे ऊंची पतंग उड़ाकर हर्षिका विजयी रहीं।

Monday 12 January 2015

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाइब्रेंट समिट के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तरह भाषण देते नजर आए। मोदी ने रविवार को यहां अंग्रेजी में भाषण देते समय गुजरात में संभवत: पहली बार आधुनिक स्पीच टेलि प्रोम्पटर का उपयोग किया।

वाइब्रेंट समिट के इस विशाल सभागार में बैठे विशिष्ट जनों को भले ही लग रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी तरफ देखकर भाषण दे रहे थे। लेकिन वे सामने लगे पारदर्शक कांच की तरफ देखकर भाषण दे रहे थे जो आधुनिक स्पीच टेलि प्रोम्पटर डिवाइस से सुसçज्जत था।
अमरीकी राष्ट्रपति भी इस तरह की पद्धति अपनाते हैं। इस डिवाइस में बहुत बारीक पारदर्शक कांच होता है जिसमें वक्ता लिखे हुए को आसानी से पढ़ सकते हैं।

डिवाइस के नीचे अंग्रेजी में भाषण लिखा होता है। जिससे दो पारदर्शक कांचों को इस प्रकार जोड़ा जाता है कि नीचे वाले कांच में दिखाई दे रहे उल्टे अक्षर सीधे दिख सकें।

प्रधानमंत्री मोदी ने संभवत: इस वाइब्रेंट में इसी तकनीक का उपयोग किया था। सभागार में बैठे विशिष्ट जन मान रहे थे कि प्रधानमंत्री अंग्रेजी में भाषण को कंठस्थ करके आए हैं। लेकिन कुछ देर बाद भाषण स्थल पर हो रही कदमी से यह तकनीक लोगों को समझ में आ गई।

Source: India News from Hindi News Headlines

Saturday 10 January 2015

अभी तक हाथ में डंडा लिए अपराधियों के पीछे दौड़ती-हांफती पुलिस कैटरीना, रानी, सोनाली और जया के साथ हैरतअंगेज कारनामे करेगी। 11 फरवरी से जयपुर में होने वाले ये कारनामे आम जनता भी देख पाएगी।

हम जिन कैटरीना, रानी, सोनाली और जया की बात कर रहे हैं, वे फिल्म अभिनेत्री नहीं, बल्कि घोडियों के नाम हैं। ये सभी घोडियां राजस्थान पुलिस की हैं। ये राजस्थान पुलिस अकादमी में 11 फरवरी से होने वाली अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इनका मुकाबला बीएसएफ समेत अन्य राज्यों की पुलिस के घोड़ों से होगा। इन पर बैठकर पुलिसकर्मी 26 तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और कारनामे दिखाएंगे।

राजस्थान पुलिस अकादमी के डायरेक्टर बी.एल. सोनी ने बताया कि 11 फरवरी से 20 फरवरी तक प्रस्तावित प्रतियोगिता के लिए आरपीए का स्टेडियम, घुड़शाला के बाहर का मैदान और अमानीशाह नाले में करीब साढ़े तीन किलोमीटर का ट्रेक तैयार करवाया जा रहा है। अकादमी के पास वर्तमान में 57 घोड़े हैं, इमनें सर्वश्रेष्ठ 20-22 घोड़े प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री अतिथि
अकादमी के निदेशक बी.एल. सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल करेंगे और समापन में मुख्यमंत्री अतिथि होंगी।
कोई दूध तो कोई घी खिला रहा
अकादमी स्थित घुड़शाला के मंगेज सिंह ने बताया कि घोड़ों को उनके सवार विशेष भोजन दे रहे हैं। कई पुलिसकर्मी तो भोजन के अलावा दूध और देशी घी घोड़ों को पिला रहे हैं।


इससे उनकी ताकत और चर्बी बढ़ेगी। देश में बीएसएफ और हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के घोड़े सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन उनका मुकाबला करने के लिए प्रदेश पुलिस का चेतक, कैटरीना, रानी, जया, सैमसंग, सिमनोर, चेल्सी, रणविजय, लक्ष्य और रानी भी कम नहीं हैं। बाहर से आने वाले घोड़ों के रहने और चारे-पानी की व्यवस्था की जा रही है।

Friday 9 January 2015

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत को एक साल होने वाला है, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस इसकी गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। हालांकि इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और नया मोड़ आया है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुनंदा के शरीर पर चोट के 15 निशान थे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 10वां निशान इंजेक्शन का है तथा 12वां निशान दांत काटने का बताया जा रहा है।


ये निशान सुनंदा की मौत से पहले 12 घंटे से लेकर चार दिन पहले के बताए गए है। सुनंदा हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को थरूर के घरेलू सहयोगी नारायण सिंह से भी पूछताछ की थी।

हालांकि पूछताछ के लिए अभी तक थरूर को नहीं बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि नारायण से पहले भी पूछताछ हो चुकी है, लेकिन उससे इस मामले में फिर पूछताछ की गई।



गौरतलब है कि बीते साल 17 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल में सुनंदा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। इसके लगभग एक साल बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से अंतिम चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

Source: India News from Hindi News Desk
जब एटीएम कार्ड लॉन्च हुए तो बैंकों ने इसे सबसे सुरक्षित बताया था। लेकिन अब यही एटीएम कार्ड ठगों के लिए ठगी का आसान जरिया बन रहे हैं।

हाल की दो घटनाओं ने हर एटीएम कार्ड रखने वाले व्यक्ति को चिन्ता में डाल दिया है कि उनका पैसा भी सुरक्षित है या नहीं। पेश है ठगी के इस नए खेल पर एक रिपोर्ट:-


केस-1 : फोन पर ठगी
ठग ने फोन पर बैंक अधिकारी बनकर परिवहन विभाग के एसआई हरीश कुमार यादव से कहा कि आपके एटीएम की वैधता समाप्त होने वाली है, बैंक में अपडेट करना है, विवरण नोट कराएं। इस पर यादव विश्वास में आकर खाता नंबर, एटीएम कार्ड डिटेल दे दी। शाम तक खाते से 10 हजार रूपए पार हो गए।

केस -2 : क्लोन बनाकर
पांच बत्ती स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम पर कार्ड स्वैपिंग की जगह स्कीमर डिवाइस लगाकर एक बदमाश ने पहले पैसे निकालने आने वाले व्यक्ति के एटीएम कार्ड संबंधित पासवर्ड जुटाए। इसके बाद कार्ड की क्लोनिंग से अलग-अगल बैंक एटीएम से नकदी निकलवा ली।


ऎसे होती है एटीएम कार्ड की क्लोनिंग
स्वैपिंग मशीन से : जब आप किसी दुकान या शोरूम में एटीएम या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने हैं तो मशीन पहले कार्ड का पूरा डाटा रीड करती है। इस मशीन पर स्कीमर (इलेक्ट्रॉनिक डाटा चुराने वाले यंत्र) लगाकर एटीएम कार्ड का पूरा डाटा चोरी कर लिया जाता है।

एटीएम से : एटीएम में कार्ड डालने या स्वैप करने वाली जगह पर भी स्कीमर लगाए जा सकते हैं। जैसे ही कार्डधारक अपना कार्ड मशीन में डालेगा या स्वैप करेगा, यह स्कीमर उसकी पूरा डाटा कॉपी कर लेगा। इस डाटा को दूसरे कार्ड पर कॉपी कर क्लोन बनाया जा सकता है।


पिन सुरक्षित तो सब सुरक्षित
एटीएम कार्ड से लेन-देन के लिए पिन (पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर) भी चाहिए। यदि आपका पिन सुरक्षित है तो आपका पैसा भी सुरक्षित है।

पुलिस अधिकारी के कार्ड की भी क्लोनिंग
जयपुर के तत्कालीन डीसीपी प्रह्लाद सिंह ने वष्ाü 2006 में एसओजी थाने में मामला दर्ज कराया था कि उनका एटीएम कार्ड उनके पास है, फिर भी उनके अकाउंट से पैसा निकाला जा रहा है।

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुटी। पड़ताल में क्लोनिंग करने वाले गिरोह के 18 लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार किया और 300 खाली कार्ड, स्कीमर मशीन और कार्ड राइटर बरामद किए।



ऎसे करें सुरक्षा
उन्हीं एटीएम मशीनों पर उपयोग करना चाहिए, जहां 24 घंटे गार्ड की सुविधा हो।
स्वैपिंग मशीन पर पिन हमेशा खुद दर्ज करें। इस दौरान दुकानदार को भी पिन न देखने दें। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान वेबसाइट पर एटीएम का उपयोग न करें।
एटीएम में पिन पूरी गोपनीयता से डालें। कोशिश करें वह कैमरे पर भी न दिखे।
कोई कितना भी दबाव डाले या लालच दे, किसी को फोन पर अपने कार्ड की डिटेल न दें।


(जैसा साइबर थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने सुझाया)

फर्जी डिग्री बेचने के मामले में फरार जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चेयरमैन कमल मेहता को स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) ने गुरूवार शाम दिल्ली की पूर्वी कैलाश कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया।

मेहता की तलाश में एसओजी रविवार से दिल्ली में डेरा डाले हुई थी। मेहता को शुक्रवार को जयपुर स्थित कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि एसओजी ने 21 दिसंबर को इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। तक से ही मेहता भूमिगत चल रहा था। कोर्ट ने 2 जनवरी को मेहता का गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

ये आरोप
एसओजी के अनुसार मेहता एक डिग्री 15-20 हजार में बेचता था। अब तक एक हजार बांट चुका था।
विश्वविद्यालय में कला विष्ाय का पाठयक्रम न होने के बावजूद एमए व बीए की डिग्री बना कर बेची।
जयपुर स्थित सोढाला डाटा सेंटर से मिली थी 50 डिग्रियां। बैंक के एक खाते में डिग्री बेचान पेटे से मिले 13 लाख रूपए।

ऎसे फर्जीवाड़ा
फर्जी डिग्री जिसे दी जाती उसका नाम-पता सोढाला के डाटा सेंटर में रिकॉर्ड किया जाता था। जिससे फर्जी डिग्री पाने वाले का यदि नियोक्ता द्वारा रिकॉर्ड जांचा जाता तो वह अपडेट मिलता था। कई साल तक फर्जीवाड़ा चलता रहा।

13 करोड़ का बैंक गबन भी
एसओजी के एएसपी लालचंद कायल ने बताया कि मेहता पर कॉ-ऑपरेटिव बैंक में 13 करोड़ के गबन के दो मामले भी दर्ज हैं। डीजीपी के निर्देश पर इन मामलों की जांच भी एसओजी करेगी। इस पर गुरूवार को आदेश हो गए। एक-दो दिन में पत्रावलियां एसओजी को मिल जाएंगी।

तीन पहले गिरफ्तार

एसओजी ने जयपुर के जगतपुरा निवासी मनोज पारीक, चित्तौड़गढ़ की सुभाष्ा कॉलोनी निवासी श्याम सिंह और भीलवाड़ा में बसंत विहार निवासी दर्शित अजमेरा को गिरफ्तार किया था। फिलहाल तीनों जेल में हैं। मनोज विश्वविद्यालय का नेशनल कॉर्डिनेटर था।

Source: Jaipur News from Rajasthan News Desk