Monday, 29 December 2014

हाल ही आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलीप ह्यूज के सिर में बॉल लगने के बाद हुई मौत की घटना की तरह रविवार सुबह यहां वल्लभनगर के करणपुर में युवक रणजीत सुथार की जान चली गई।

हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करने आए सुथार के सिर व गर्दन के बीच बॉल टकराई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक का दाहसंस्कार किया।

ग्रामीणों ने बताया कि जांगिड़ सुथार ब्राह्मण समाज की ओर से रविवार को वल्लभनगर करणपुर में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई थी। पहला मैच बामणिया व अमरपुरा टीम के बीच था। अमरपुरा की टीम के तीन विकेट गिरने के बाद रणजीत पुत्र रामचन्द्र सुथार हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करने आया था।


बल्लेबाजी करते समय एक बॉल रणजीत के सिर व गर्दन पर जा टकराई। चोट लगते ही वह पिच पर गिर गया। मैदान व बाहर मौजूद लोगों ने रणजीत को संभाला, लेकिन तब तक वह बेहोश हो गया था। परिजन उसे उदयपुर के निजी चिकित्सालय में लाए। वहां एक घंटे उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।..सिर में गेंद लगने से राजस्थान के बल्लेबाज की मौत

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment