Tuesday, 30 December 2014

राजस्थान पत्रिका के तत्वावधान में यहां सार्दुल क्लब मैदान पर चल रहे न्यू ईयर कार्निवल में आम लोगों का जुड़ाव बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भी बड़ी संख्या लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में त्योहारी खरीद के साथ शहरवासियों ने मनपसंद चुनाव में जबरदस्त रूचि दिखाई।


फूड जोन में लोगों की भीड़ बढ़ रही है। रीयल स्टेट की स्टॉल मोनार्क पर भी प्लॉट संबंधी जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही। इसके अलावा साहित्य अनुरागियों ने पुस्तकों की खरीदने में रूचि दिखाई। सर्दी के चलते खरीदारों का रूझान उनी वस्त्रों व कारपेट, रेडीमेड वस्त्रों पर ज्यादा रहा। साथ ही महिलाओं नें आर्टिफिशियल ज्वैलरी, होम एप्लायंसेज, कास्मेटिक, उपहार, फर्नीचर व इंटीरियर डेकोरेशन के प्रति भी रूचि दिखाई। मेले के सह प्रायोजक बीकाजी "असली बीकानेरी" है। मेगा ट्रेड फेयर में सभी वर्गो के लिए कुछ खास खरीदने का भी अवसर है। मेले में घरेलू उत्पादों से लेकर उपहार, कपड़े, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम सहित विशिष्ट श्रेणी के आइटम उपलब्ध करवाए गए हैं। मेले में प्रवेश नि:शुल्क है। मेले का समय आमजन के लिए दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा।


मेले के आकर्षण

इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन परिधान, रेडिमेड, फर्नीचर, सौन्दर्य उत्पाद, एफएमसीजी प्रोडक्ट, इंटीरियर डेकोरेशन, हैल्थ एंड फिटनेस, पुस्तकें, कम्प्यूटर, प्रोपर्टी, ऑटोमोबाइल सहित आम जन के लिए उपयोगी उत्पादों की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी।

गणेश पूजन


मेला स्थल पर स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष महावीर रांकाजुगल राठी ने पूजन में भाग लिया।

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment