Friday 22 May 2015

Rajasthan board of secondary education की ओर से कुछ ही देर में जारी किया जाएगा। रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा।
 शुक्रवार को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित होगा। आप RAJASTHANPATRIKA.COM पर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस प्रोसेस से देख सकते हैं।
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
3. जो पेज खुलेगा उसमें कैंडिडेट अपना रोल नंबर, ई-मेल आईडी और जरूरी निर्देश भरें।
4. सारे निर्देशों की पालना के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
results.patrika.com
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को एक साथ घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी दोपहर 2 बजे बोर्ड कार्यालय में नतीजे जारी करेंगे। 
 
विज्ञान वर्ग में 1,76,848 परीक्षार्थी और वाणिज्य में 61,738 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 
 
प्रो. चौधरी ने बताया कि दोनों वर्गों की अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर विद्यार्थी सेवा केंद्रों से शनिवार से मिलेगी। 
 
विद्यार्थी सेवा केंद्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरा मार्ग बनीपार्क जयपुर, राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतपुर, राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर लाल मैदान जोधपुर, राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटगेट बीकानेर, राजकीय गुरु गोविंदसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्टीपरपज कोटा और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में हैं। 
 
उत्तर-पुस्तिकाओं की संवीक्षा और फोटो कॉपी के लिए परिणाम जारी होने के 10 दिन में आवेदन करना होगा। इसके लिए ई-मित्र से प्रति उत्तर-पुस्तिका 300 रुपए जमा कराकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन एक जून तक स्वीकार किए जाएंगे।
 
बोर्ड के परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करेंः-  Rajasthan Board Result 2015 Science and Commerece
 
Source: Exam Results 2015 

Tuesday 19 May 2015

The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) की ओर से Rajasthan Board Class 12th Science Result 2015 हो सकता है कल 20 मई को घोषित । बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देखा जा सकता है।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस प्रोसेस से देख सकते हैं।
1. सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
2. RBSE 12th Science Result 2015 देखने के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
3. Rajasthan Intermediate Science Result 2015 का जो पेज खुलेगा उसमें कैंडिडेट अपना रोल नंबर, ई-मेल आईडी और जरूरी निर्देश भरें।
4. सारे Rajasthan Board Science 12th Result 2015 निर्देशों की पालन के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अपना12th Science Results 2015 Rajasthan डाउनलोड करें।
results.patrika.com पर जाकर अपना रिजल्ट देखें।

Monday 18 May 2015

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के सीनियर सैकंडरी के सभी परिणाम इसी माह जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड प्रशासन फिलहाल सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करने की मशक्कत में जुटा है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार विज्ञान वर्ग का परिणाम 20 अथवा 21 मई तक आने की उम्मीद है। 

सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग का परिणाम भी इसी दौरान जारी किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड सीनियर सैकंडरी कला वर्ग का परिणाम भी इसी माह के अंत तक जारी कर देगा। 

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का नतीजा भी इसी माह आएगा। अलबत्ता दसवीं का परिणाम जून में आएगा। इसमें सर्वाधिक 10 लाख 98 हजार 078 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। 13 हजार कॉपियों की दुबारा जांच का कार्य अंतिम चरण में हैं। 

पहले विज्ञान वर्ग का परिणाम 
सीनियर सैकंडरी के तीनों वर्गों के परीक्षा परिणाम इसी माह जारी कर दिए जाएंगे। चिकित्सा और इंजीनियरिंग की उच्च शिक्षा के लिए देश के बड़े शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया को देखते हुए सबसे पहले विज्ञान वर्ग का परिणाम जारी करने की कवायद चल रही है। प्रक्रिया अंतिम चरण में है।  
प्रो. बी.एल. चौधरी अध्यक्ष, मा. शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर

Source: Exam Results 2015 from Hindi News Desk

Monday 11 May 2015

नितिन गडकरी की कंपनी पूर्ति ग्रुप पर आई सीएजी रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने राज्यसभा में हंगामा करते हुए गडकरी के इस्तीफे की मांग की। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।

सोमवार को राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री गडकरी अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए उठे ही थे कि विपक्ष ने हंमामा करने शुरू कर दिया और गडकरी के इस्तीफे की मांग की। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

गौरतलब है कि हाल ही में आई सीएजी रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि पूर्ति ग्रुप को लोन देने में नियमों की अनदेखी हुई है। जिससे करोड़ों रुपए की गड़बड़ी होने का मामला सामने आया था।

सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक गडकरी की कंपनी पूर्ति ग्रुप ने मार्च 2002 में इरडा से 84.12 करोड़ रुपए का लोन लिया था। यह लोन नागपुर में 22 मेगावाट बिजली प्रोजेक्ट के लिए लिया गया था। इस प्रोजेक्ट में बगास (गन्ने के बचे हुए अंश) से बिजली बननी थी। लेकिन कंपनी लोन की शर्तों को दरकिनार करते हुए कोयले से बिजली उत्पादन किया .. Congress demands gadkari resignation

Source: Political News from India News Desk
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कुख्यात आतंकी और मुबंई सीरियल ब्लास्ट का दोषी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में मौजूद है। भारत सरकार के पास उसके वहां होने के पुख्ता सबूत हैं, और हर  हाल में सरकार दाऊद को भारत लेकर आएगी।

 राजनाथ ने कहा कि दाऊद के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। वहीं संयुक्त राष्ट सुरक्षा परिषद ने भी दाऊद के खिलाफ नोटिस जारी किया हुआ है।

गृहमंत्री ने कहा कि उसके पाकिस्तानी पासपोर्ट और वहां मौजूद संपत्तियों के पुख्ता दस्तावेज भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को उपलब्ध करवाए हैं।

पाक सरकार से उसके खिलाफ कार्रवाई करने तथा दाऊद सहित कई आतंकियों को भारत को सौंपने को कहा है, लेकिन पाक ने इस मुद्दे पर कभी सकारात्मक सहयोग नहीं किया।

राजनाथ ने कहा कि हमने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर काफी दबाव बनाया हुआ है। भारत सरकार हर हाल में उसे भारत लेकर आएगी।

गौरतलब है मोदी सरकार के एक मंत्री की ओर से दाऊद के पाकिस्तान में नहीं होने की बात पर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद सरकार को इस मामले में सफाई देनी पड़ी थी। वहीं विपक्ष इस मामले में गृहमंत्री के जवाब पर अड़ा था ... Dawood Ibrahim is in Pakistan

Source:  India News from Hindi News Desk
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का कहना है कि अब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को अपने तक रखना सीख लिया है। प्रीति जिंटा ने अब यह निर्णय लिया है कि वह नेस वाडिया से उनके रिश्ते और फिर रिश्ते के बिखराव के प्रचार में आने के बाद से वह अपने जीवन के निजी पहलुओं को अपने तक ही सीमित रखेंगी। 
 
प्रीति ने कहा कि वह जल्द ही एक भले आदमी के साथ बंधन में बंधने को तैयार हैं। कहा जा रहा है कि प्रीति इन दिनों किसी व्यक्ति के साथ डेटिंग कर रही हैं। 
प्रीति ने कहा कि मैं भी किसी आम इंसान की तरह घर बसाना पसंद करूंगी लेकिन अब मैं अपने रिश्ते को अपने तक सीमित रखने को तवज्जो दूंगी। 
 
मुझे नहीं लगता कि मैं उसे पसंद करूंगी जो खुद का प्रचार करे और मेरे निजी जिंदगी का भी। मैं हमेशा मीडिया के साथ खुले तौर पर बात करती रही हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि कुछ बातें होती हैं जो सिर्फ आप से संबंध रखती हैं और बाद में वे बेवजह प्रचार पा जाती हैं .. preity zinta prefer to keep personal life to herself

Thursday 7 May 2015

2002 के हिट एंड रन केस में मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को अभिनेता सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।
हालांकि सजा के एलान के बाद उनके वकील हाईकोर्ट पहुंच गए और सलमान को दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई।
जज डी डब्ल्यू देशपांडे ने सलमान को गैरइरादतन हत्या समेत सभी आरोपों में दोषी करार दिया। इस पूरे मामले में उन 10 शख्स की अहम भूमिका रही, जिनके बयान पर कोर्ट ने फैसला दिया। आइए एक नजर डालते हैं उन 10 गवाहों पर।

Hit can run case - Salman Khan

1- रिजवान रखानगी - यह रेन बार के मैनेजर हैं। इन्होंने कोर्ट को बताया था कि सलमान खान ने बार एक गिलास लिया था, जिसमें पानी जैसा कुछ था। 
2- मोलोय बाग - बारटेंडर बाग ने बताया कि अभिनेता के साथ आए लोगों ने शराब ऑर्डर किया था।
3- रामाश्रय पांडेय - घटनास्थल के पास इनकी डेयरी है। उन्होंने गवाही दी कि उन्होंने सलमान को कार के अगले हिस्से से नीचे उतरते हुए देखा था।
4- आलोक पांडेय - चंकी पांडे के भाई आलोक ने बताया कि 28 सितंबर 2002 की सुबह साढ़े नौ बजे जब सलमान के घर वे पहुंचे तो उन्होंने उनको गले लगाया। तब उनके मुंह से शराब की बदबू नहीं आ रही थी। 
5- फ्रांसिक फर्नांडिस - घटनास्थल के पास रहे वाले फर्नांडिस ने बताया कि वह बचपन से ही सलमान को पहचानते हैं। उनके मुंह से शराब की बदबू नहीं आ रही थी। 
6- बालाशंकर - केमिकल एनालिस्ट बालाशंकर का दावा था कि  सलमान के खून के नमूने में शराब की मात्रा थी।
7- आरटीओ इंस्पेक्टर आर एस केसरकर ने सलमान की गाड़ी की जांच की थी। 
8- जेजे अस्पताल के पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ सुहास पवार ने सलमान के खून के नमूने लिए थे। 
9- कल्पेश वर्मा- जे डब्ल्यू के पार्किंग सहायक वर्मा का कहना था कि जब गाड़ी रुकी हुई थी तब सलमान ड्राइविंग सीट पर बैठे थे। लेकिन सलमान ने कहा कि वह ड्राइविंग सीट पर थे, वे अपने ड्राइवर का इंतजार कर रहे थे। 
10- 57 वर्षीय पुलिसकर्मी बापू बोराडे सलमान के खून के नमूने फोरेंसिक लैब लेकर गए थे।  

Source: India News from Latest Hindi News Headlines

Wednesday 6 May 2015

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए आज का दिन सबसे खास है । 2002 के हिट एंड रन केस में आज लगभग तेरह साल बाद मुंबई की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी।
 सलमान पर शराब पीकर गाड़ी चलाने और सोए हुए लोगों को कुचल देने का आरोप है । लेकिन इस एक्सीडेंट में घायल हुए एक पीडि़त का कहना है कि वो नहीं चाहते कि सलमान को सजा हो।
जी हां पीडि़त का कहना है, 'जब यह एक्सीडेंट हुआ तक मैं करीब 22 साल का था। इस एक्सीडेंट में मेरी टांग टूग गई। आज इस मामले में फैसले का दिन है, लेकिन मुझे इससे कोई उम्मीद नहीं है।
इसके बाद पीडि़त ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि सलमान खान को सजा हो। मैं चाहता हूं कि पिछले 13 साल के दौरान जो हमने खोया है उसके बदले हमें कुछ मदद मिले।
वैसे बता दें कि अगर सलमान खान मुंबई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है।  एक्सीडेंट में एक व्यकित की मौत भी हुई थी इसलिए आज का फैसला और भी अहम है।

Source: Entertainment News from Hindi News Desk

Tuesday 5 May 2015

केरल में कम से कम 20 मामलों में वांछित एक शीर्ष माओवादी नेता, उसकी पत्नी और तीन अन्य को सोमवार की रात कोयंबटूर के समीप गिरफ्तार कर लिया गया।



केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथला ने बताया कि शीर्ष माओवादी नेता रूपेश और अन्य को आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद गिरफ्तार किया गया।


उन्होंने रूपेश की गिरफ्तारी को चारों राज्यों की पुलिस के लिए बड़ी सफलता करार दिया।

Source: National News from Hindi News Paper

Friday 1 May 2015

Nepal Earthquake : नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में रोजाना कुछ अच्छी खबरें निकल कर आ रही हैं। बुधवार को एक बच्ची और महिला के बाद भूकंप के 120 घंटे यानी 5 दिन बाद पेंबा तमांग नाम के लड़के  को रेस्क्यू टीम ने जिंदा बाहर निकाल लिया। 

पेंबा काठमांडू की सात मंजिला होटल हिल्टन के मलबे के नीचे दबा हुआ था। इसके अलावा काठमांडू के बस टर्मिनल के पास एक ध्वस्त इमारत से एक महिला को बाहर निकाला गया। 
120 घंटे तक मलबे में दबे रहे तमांग की खुशकिस्मती थी कि वह ऐसी जगह फंसा था, जहां घी का जार रखा था और उसने घी पीकर ही खुद को जिंदा रखा। 
Nepal Earthquake

इस घटना को देखने के लिए वहां हजारों की भीड़ इकट्ठा थी, जिसने तालियों और जोश भरे नारों से उसका स्वागत किया। लोगों में इतनी खुशी थी कि उन्होंने रेस्क्यू टीम के लोगों को कंधे पर उठाकर जश्न मनाया। 

वहीं, 20 वर्षीय कृष्णा देवी खडका को बस टर्मिनल के पास गिरी इमारत से निकालने में दस घंटे से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार गुरुवार शाम बचावकर्मी उसकी जिंदगी बचाने में कामयाब रहे। 


गौरतलब है कि गुरुवार को भी बचावकर्मियों ने 27 वर्षीय युवक ऋषि खनल को मलबे से 82 घंटे बाद बाहर जिंदा निकाला था। भूख-प्यास से तड़प रहे खनल को जिंदगी बचाने के लिए खुद का पेशाब पीना पड़ा था और उसके एक पैर में गहरी चोट आई थी। इसके पहले एक चार माह के शिशु को भी ऐसे ही अभियान के जरिये बचाया गया है।