अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बारे में पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है। पोर्टल न्यूज वेबसाईट डॉट इन की माने तो दाऊद पाकिस्तान में ठाठ से रह रहा है।
वेबसाइट ने दावा किया है कि उसके पास यह ऑडियो है, जिसमें दाऊद कारोबारी को धमकाता दिख रहा है। दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर से अपने कारोबार के बारे में फोन पर दुबई बात कर रहा है।
दाऊद की निडरता साफतौर पर उसकी बातों से झलक रही है जिसमें वह कारोबारी को कहता है `मैं प्रधानमंत्री से कम नहीं हूं, मैं ही कोर्ट हूं और मैं ही जज हूं।
आपको बता दें कि इससे पहले दाऊद के पाकिस्तान में होने की खबरों को लेकर पाक सरकार कई बार इंकार कर चुकी है। लेकिन इस रिकार्डिग के जारी होने के बाद अब देखना है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाने वाला पाकिस्तान का रूख क्या होता है?
Source: Hindi News from Rajasthan News Desk
वेबसाइट ने दावा किया है कि उसके पास यह ऑडियो है, जिसमें दाऊद कारोबारी को धमकाता दिख रहा है। दाऊद पाकिस्तान के कराची शहर से अपने कारोबार के बारे में फोन पर दुबई बात कर रहा है।
दाऊद की निडरता साफतौर पर उसकी बातों से झलक रही है जिसमें वह कारोबारी को कहता है `मैं प्रधानमंत्री से कम नहीं हूं, मैं ही कोर्ट हूं और मैं ही जज हूं।
आपको बता दें कि इससे पहले दाऊद के पाकिस्तान में होने की खबरों को लेकर पाक सरकार कई बार इंकार कर चुकी है। लेकिन इस रिकार्डिग के जारी होने के बाद अब देखना है कि आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाने वाला पाकिस्तान का रूख क्या होता है?
Source: Hindi News from Rajasthan News Desk
0 comments:
Post a Comment