अब
राज्य में पंचायत स्तर पर
हेलमेट लागू किया जाएगा। सड़क
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए
सरकार सम्पूर्ण प्रदेश में
इसे अनिवार्य करने जा रही है।
परिवहन
मंत्री यूनुस खान ने सोमवार
को रोड सेफ्टी पर आयोजित
कार्यशाला में यह जानकारी
दी। उन्होंने कहा कि राजधानी
और मुख्य शहरों की तरह पूरे
प्रदेश में दुपहिया वाहन
सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य
किया जाएगा।
नगरीय
विकास मंत्री राजपाल सिंह
शेखावत ने कहा कि जेडीए की
प्लानिंग और क्रियान्वयन में
फर्क है। जो दिखाया जाता है
वो बनने के बाद नजर नहीं आता।
उन्होंने
गोपालपुरा चौराहे का उदाहरण
देते हुए कहा कि प्लानिंग में
तो फ्लाईओवर के साथ स्लिप लेन
दिखाई गई है, लेकिन
मौके पर ऎसी स्थिति नहीं है।
इसी वजह से दुर्घटनाएं होती
है।
Source: Jaipur News from Rajasthan Hindi News Desk
0 comments:
Post a Comment