Wednesday, 31 December 2014

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके संबंधित संगठनों के "घर वापसी" कार्यक्रम ने मोदी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस कार्यक्रम को मौन स्वीकृति देने का आरोप झेल रही मोदी सरकार अपनी खराब होती छवि को बेहतर करने और अल्पसंख्यक समुदायों तक अपनी पहुंच बनाने की एक योजना बना रही है।


इसके तहत अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी उन क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहां पर अल्पसंख्यक समुदायों की संख्या ज्यादा है।

इसके अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन फिल्म में होंगे, जो सतत विकास के लिए धर्म और जाति से ऊपर उठने का संदेश देगी। इस विज्ञापन फिल्म को बनवाने का विचार स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी का है। इसके लिए उन्होंने स्वयं बिग बी को दिल्ली मिलने के लिए बुलाया था।


क्या होगा फिल्म में?
यह विज्ञापन फिल्म 26 जनवरी से पहले प्रसारित की जा सकती है। उस फिल्म में बिग बी पतंग उड़ाते नजर आएंगे और वे भारत की विविधता और संस्कृति पर संदेश देंगे। इस विज्ञापन में पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली भी सरकार के एजेंडे पर बात करते दिख सकते हैं।


गौरतलब है कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब उन्होंने गुजरात पर्यटन के विकास को लेकर बच्चन को विज्ञापन फिल्मों के लिए निमंत्रण दिया था। वे विज्ञापन आज भी टीवी पर प्रसारित किए जाते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन विज्ञापनों के कारण बिग बी को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी।

Source: Hindi News from India News Desk

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment