Friday 28 October 2016

apple smartwatch
एपल ने अपनी स्मार्ट वाॅच सीरिज2 को 7 सितंबर 2016 को पेश कर उसे 16 सितंबर 2016 को अंत्तराष्ट्रीय बाजार में लाॅन्च किया था। हालांकि यह स्मार्ट वाॅच एपल की पिछली स्मार्ट वाॅच से एकदम मिलती जुलती दिखार्इ देती थी लेकिन इसके बावजूद इसके फीचर्स कुछ खास आैर अलग डिजाइन किए गए हैं। जरा एक नजर डालते हैं इसके फीचर्स पर

यह वाॅटर रेजिस्टेंट गैजेट है। इसे पहनकर तैराक पानी में 50 मीटर तक की गहरार्इ में आसानी से छलांग लगा सकते हैं। 
इसमें वर्कआउट एप मौजूद है जिससे आपकी एक्सरसाइज की हर एक्टिवटी को माॅनिटर कर सकेंगे।  इसे एक फिटनेस डिवाइस कहकर प्रचारित किया गया है। इसमें हैल्थ फोकस्ड फीचर्स आैर एक्टविटी रिमाइंडर मौजूद हैं। 

ड्यूल कोर एस2 चिप के कारण पिछली वाॅच से 50 परसेंट फास्ट स्पीड मिलती है तो नया जीपीयू 2 एक्स बैटर ग्राफिक परफाॅर्मेंस देता है।  इसका डिस्प्ले पिछली वाॅच से दो गुना ज्यादा ब्राइट है जिसके कारण अाप धूप में भी स्क्रीन देख सकेंगे।

इसकी बाॅडी स्टील, एलुमिनियम आैर ग्लाॅसी सेरामिक फिनिश में उपलब्ध करवार्इ गर्इ है।  एपल स्टेनलैस स्टील 549 डाॅलर, स्पोर्ट्स 369 डाॅलर आैर एपल सेरामिक 1249 रुपए से शुरू होती हैं।

Thursday 27 October 2016


बीएमडब्लू कार की सवारी करना किसी के लिए भी एक सपना जैसा हो सकता है। आम आदमी तो शायद पूरी जिंदगी भी काम करके इसे पूरा नहीं कर सकता है। लेकिन बीएमडब्लू की राइड का आपका यह सपना अब सच हो सकता है और सबसे खुशी की बात तो यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं है। 

हालांकि वो बात अलग है कि इसे कैब की तरह यूज कर सकते हैं, लेकिन बीएमडब्लू में सवारी करने का मौका तो मिलेगा ही। लग्जरी कार मेकर बीएमडब्लू इंडिया ने ओला साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत कंपनी अब भारतीयों को लग्जरी राइड की सुविधा देने जा रही है। 

कंपनी के एक बयान के मुताबिक बीएमडब्लू अब ओला के लिए लक्स कैटेगरी पार्टनर बन गई है। फिलहाल बीएमडब्लू की राइड तीन शहरों- दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में मिलेगी। धीरे धीरे इसकी सर्विस दूसरे शहरों में भी बढ़ाई जाएगी। 

आेला लक्स के तहत बीएमडब्लू बुक करने का न्यूनतम किराया 250 रुपए है। इसके लिए आपको 20-22 रुपए प्रति किलोमीटर की रेट से किराया अदा करना होगा। ग्राहक चाहें तो प्रति घंटे के आधार पर भी इसे बुक करा सकते हैं, हालांकि इसके लिए मिनिमम रेंटल देना होगा। 

ओला एप के जरिए यात्रियों को ऑटो कनेक्ट वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा एसओएस बटन, लाइव ट्रैकिंग और ओला मनी के जरिए पेमेंट की भी सुविधा यात्री को दी जाएगी।

Tuesday 25 October 2016

extend mobile battery life

शोधकर्ताओं ने एक नया तरीका ढूंढा है, जिससे लिथियम बैटरियों की ऊर्जा क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। ये बैटरियां स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य पोर्टेबल डिवाइस में इस्तेमाल की जाती है।

इस नई खोज से बैटरियों की क्षमता में 10 से 30 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। कोलंबिया इंजीनियरिंग के मटीरियल्स साइंस एंड इंजीनिरिंग के सहायक प्रोफेसर यूयान यांग ने इस बैटरी को विकसित किया है जो उत्पादन में सस्ती और लंबे समय तक चलने वाली है। जब लिथियम बैटरियों को पहली बार चार्ज किया जाता है तो वे पहले चरण में 5 से 20 फीसदी ऊर्जा खो देती है।

यूयान का कहना है कि हमारे डिजायन के माध्यम से हम इस खोई हुई ऊर्जा को वापस पाने में कामयाब हुए हैं और हमारा मानना है कि हमारे इस तरीके में पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में इसमें इस्तेमाल होनेवाली बैटरियों की चलने के समय में वृद्धि करने की अपार क्षमता है।

यांग का दल पर बैटरियों के ऊपर लगाई जानेवाली पॉलीमर कोटिंग की मोटाई को कम करने पर काम कर रहा है, ताकि यह ज्यादा जगह ना घेरे। 

येल विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के अस्सिटेंट प्रोफेसर हेलियांग वांग का कहना है, हालांकि वह शोध में शामिल नहीं थे, 'तीन परत का इलेक्ट्रोड ढांचा एक स्मार्ट डिजायन प्रतीत होता है जो एंबियन्ट कंडीशन में लिथियम धातु इलेक्ट्रोड के प्रसंस्करण में सक्षम बनाता है।' यह शोध नैनो लेटर्स जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

Source: Technology News in Hindi

Saturday 22 October 2016

lyf mobile reliance jio

रिलायंस रिटेल ने एलवाईएफ ( लाइफ) स्माटफोन प्लस की ओर से नया फीचर पैक स्मार्टफोन एलवाईएफ ( लाइफ) एफ1 प्रस्तुत किया, जो कि एक स्पेशल एडीशन है।

एफ1 के साथ एलवाईएफ ने भविष्य के लिए तैयार डिवाइस को प्रस्तुत किया है। कैरियर एग्रीगेशन सपोर्ट से युक्त एलवाईएफ ( लाइफ) एफ1 को जियो की भरपूर क्षमताओं के उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। एलवाईएफ ( लाइफ) एफ1 13399 रुपए में उपलब्ध है।

लवाईएफ एफ1 कैरियर एग्रीगेशन (सीए) समर्थन से लैस है, जिससे इस पर तेज गति से डेटा अपलोड-डाउनलोड होता है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच है। यह स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से चलता है और इसमें 3 जीबी रैम लगा है।

इसके वीडियो प्लेयर की मदद से दो वीडियो एक साथ स्क्रीन पर देखा जा सकता है। यह स्मार्ट प्ले फीचर से लैस है। अगर कोई वीडियो देखते हुए स्क्रीन से नजर हटाएगा तो वीडियो अपने आप रूक जाएगा।

इसमें स्मार्टरिंग तकनीक है। इस तकनीक की मदद से साइलेंस मोड में फोन गुम होने पर अपने आप आवाज करने लगेगा। रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि इसे जियो के नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ताकि बेहतर स्पीड और अनुभव मिले।

रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को नया स्माटज़्फोन लाइफ एफ1 लॉन्च किया। इसकी कीमत 13,399 रुपये है। यह स्माटज़्फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर में शुक्रवार से उपलब्ध है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है। इसके अलावा सिटी बैंक काडज़्धारकों को 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपए का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है। इसके अलावा सिटी बैंक कार्डधारकों को 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा। फोन में  बेहतरीन बैटरी लाइफ देने का भी दावा किया गया है। बाकी लाइफ स्मार्टफोन की तरह यह भी रिलायंस जियो सिम कार्ड के साथ आएगा।

Thursday 20 October 2016

Google Flight

हवाई उड़ान को आसान बनाने के लिए 'गूगल फ्लाइट' नया फीचर लेकर आया है। यह आपको हवाई जहाज की टिकट राशि व रूट में होने वाले बदलाव की जानकारी देगा। 

नॉटिफिकेशन के जरिए इन बदलावों की जानकारी सीधे फोन में दी जाएगी और यूजर हवाई टिकट के घटने व बढऩे से लेकर रूट में होने वाले बदलाव के बारे में जान सकेगा। इतना ही नहीं अगर कोई फ्लाइट ड्रॉप होती है तो इस फीचर के जरिए यह जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।

होटल की जानकारी भी देगा
इसके अलावा यह फीटर आपको बेहतरीन होटल खोजने और उनमें चलने वाली डील के   बारे में भी जानकारी देगा। 

Saturday 15 October 2016

Google Allo

गूगल का नया मैसेजिंग एप एक मैसेंजर से कहीं ज्यादा है आैर सर्प्राइजिंगली एडिक्टिव है। यह आपके रिस्पॅान्सेज को पढ़कर दिन ब दिन आैर स्मार्ट होता जाएगा आैर धीरे धीरे यह आॅटोमेटिकली ही आपके लिए जवाब सजेस्ट करना शुरू कर देगा। 

गूगल एलो में ये खास फीचर्स आपकी सुविधा के लिए मौजूद होंगे। गूगल ऐसिस्टेंट गूगल का वर्चुअल ऐसिस्टेंट इंटरनेट से जानकारियां लाकर आपको चैट के जरिए देगा। यहां चैट में ही आप गूगल से पूछ सकते हैं कि शहर का सबसे अच्छा रेस्तरां कौन सा है या यहां अच्छा खाना कहां मिलता है। 

गूगल ऐसिस्टेंट फीचर एक रोबोटिक और स्मार्ट सर्च इंजन की तरह काम करता है। आप सर्च इंजन के बॉट से बात कर रहे होंगे और यह आपको सबकुछ बताएगा। इसके लिए आपको सर्च टैक्स्ट से पहले @google टाइप करना होगा। 
allo mobile app

इमेज रिकॉग्निशन एलो में गूगल ने इमेज रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर दिया है। जिससे यह इंसान और पालतू जानवर में फर्क कर सकेगा और इसके लिए रिप्लाई भी सजेस्ट करेगा। 

मान लीजिए कि आपके कजिन ने आपको एक प्यारे से पपी का फोटो भेजा है तो जवाब के लिए एलो आपको "एडोरेबल" या "हाउ क्यूट" जैसे रेस्पॅान्स सजेस्ट कर सकता है। ऑटोमैटिक रिसपॉन्स गूगल ने इसमें ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स का फीचर दिया है। 

मान लीजिए कि अगर किसी ने आपसे हिंदी में पूछा कि, क्या आपने खाना खाया? जैसे सवाल पर हां या ना का ऑप्शन दिखेगा। इस तरह के कई रेडिमेड रिप्लाई हैं जो यूज करने में सरल लगेंगे। सिक्योरिटी यहां सिक्योरिटी के लिए एक अलग इनकॉग्निटो मोड दिया गया है। इसमें टीएलएस और एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है। 

खास बात यह है कि आप अपने हिसाब से टाइमर सेट कर सकते हैं। यानी 5 मिनट का टाइमर लगाया तो दोनों तरफ के मैसेज खुद से डीलिट हो जाएंगे। ऐसा फीचर टेलीग्राम और स्नैपचैट में दिए गए हैं।

Friday 14 October 2016

airtel V-Fiber 100Mbp

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने V-Fiber सुपर फास्ट ब्रॉडबैंड बाजार में उतारा है। कंपनी का दावा है कि V-Fiber 100Mbp तक की इंटरनेट स्पीड देगा। इस सर्विस को अभी चेन्नई में शुरु किया गया है। देश के 87 शहरों जिसमें दिल्ली एनसीआर भी शामिल है में इस सर्विस को आने वाले कुछ हफ्तों में शुरु किया जाएगा।

इसके साथ ही सभी ब्रॉडबैंड यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉल का ऑफर भी दिया जाएगा। इस नए मॉडम की कीमत को सेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस ब्रॉडबैंड सेवा को लेने के लिए पुराने कस्टमर्स को भी नया मॉडम खरीदना होगा। एयरटेल ने साफ किया है कि इंटरनेट की स्पीड तो बढ़ेगी लेकिन इसके साथ महीने के रेंटल प्लान की कीमत नहीं बढ़ाई गई है।

इसके साथ ही एयरटेल ने कहा कि ”नए कस्टमर्स को तीन महीने का ट्रायल ऑफर दिया जाएगा। इसके तहत अगर यूजर स्पीड से संतुष्ट ना हुए तो मॉडल को वापस लौटा सकते हैं। इससे साथ ही दिए गए ‘अनलिनिटेड कॉल ऑफर’ के तहत एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर किसी की कनेक्शन के यूजर से फ्री कल का मजा ले सकते हैं।

Thursday 13 October 2016

airtel users

दूरसंचार सेवाएं देने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एप का नया संस्करण बुधवार को पेश किया है। इस एप को डाउनलोड करने पर एयरटेल डॉयलर के जरिए एयरटेल के नेटवर्क पर 50 मिनट की फ्री कॉलिंग की सुविधा भी है। कंपनी ने यहां जारी बयान में बताया कि कई एप मायएयरटेल एप में सम्माहित कर दिए गए हैं और कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। 

इसके साथ एक नया एयरटेल क्लाउड भी जोड़ा गया है जिस पर दो जीबी क्लाउड बैकअप भी दिया जाएगा। इसमें 100 से अधिक लाइव टीवी चैनलों के साथ डिट्टो टीवी और लोकप्रिय टीवी शो बगैर शुल्क उपलब्ध होंगे। 

इसके साथ ही हाईक मैसेंजर एप, वायंक म्युलिक और वायंक मूवी जैसे एप भी शामिल किए गए हैं। इसमें दो नए फीचर दिए गए हैं जिनमें एयरटेल क्लाउड और एयरटेल डॉयलर शामिल हैं। 

दो जीबी डाटा उपलब्ध करने के लिए अब प्रीपेड उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं लगेगा और जल्द ही यह सेवा पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगी। 

Wednesday 12 October 2016

dusshera pak-india

जम्मू-कश्मीर के मसले पर छिड़ी बातचीत के दौरान सोमवार को भारत ने यूएन में पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए, पाक को वैश्विक शांति लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।  भारत ने यूएन के सामने पाक में हो रहे परमाणु हथियारों के विकास और जिहादी संगठनों से उसके संबंधों का हवाला दिया। 

दरअसल, ये बातें भारतीय राजदूत वेंकटेश वर्मा ने कॉन्फ्रेंस ऑन डिसआर्मामेंट में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तानी राजदूत तहमीना जंजुआ की बात के जवाब में कहीं। वर्मा ने कहा कि शांति और स्थायित्व को सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद को मिलने वाले बढ़ावे और लगातार परमाणु शक्ति को विस्तार देने से है।

पाकिस्तानी राजदूत ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर किया था कमेंट
जंजुआ ने कॉन्फ्रेंस के दौरान मौखिक रूप से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कमेंट किया था, जिसका वेंकटेश ने इस तरह से जवाब दिया। जंजुआ ने कहा था कि कश्मीर का मुद्दा सुलझाए बिना क्षेत्रीय शांति संभव नहीं है। यूएन में पाक राजदूत ने फिर से पुराना राग अलापा। उन्होंने फिर से उन्हीं प्रस्तावों की पेशकश की, जिन्हें भारत लंबे समय से ठुकराता आ रहा है। जंजुआ ने इस बात का जिक्र किया कि पिछले ही महीने यूएन में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थायित्व की बात के प्रति पाक की पहल के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा कि पाक प्रधानमंत्री भारत के साथ द्विपक्षीय समझौते के लिए तैयार हैं और इसका जिक्र उन्होंने अपने भाषण में किया था।

पाकिस्तान को स्वार्थी कहा
इसके जवाब मे वर्मा ने कहा कि पाक का पक्ष सिर्फ खुद को फायदा पहुंचाने वाला था। उन्होंने आगे कहा कि यह एक विडंबना है कि जो देश परमाणु अप्रसार के रास्ते में विरोध और बाधा पैदा करने की नीति पर चलता रहा हो, वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से स्वार्थी प्रस्तावों पर सहमति हासिल करना चाहता है। वर्मा ने अपने जवाब में आगे कहा कि रिकॉर्ड से यह साफ जाहिर है कि इंटरनेशनल डिसआर्मामेंट अजेंडे के रास्ते में अवरोध पैदा करने के लिए अकेले पाकिस्तान ही जिम्मेदार रहा है।

Source: Latest India News

Friday 7 October 2016

indian railway insurance

भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को दीपावली का तोहफा दिया है। जी हां, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी ) ने रेल यात्रियों के लिए एक पैसे में दस लाख रुपए के बीमा का आॅफर दिया है। ये आॅफर सात अक्टूबर से प्रभावी हो गया आैर  31 अक्टूबर तक बुक किए गए सभी र्इ टिकट के लिए मान्य होगा। 

आर्इआरसीटीसी ने पिछले महीने ही वैकल्पिक यात्रा बीमा योजना का आगाज किया है। इसके तहत अब तक करीब सवा करोड़ यात्री अपना बीमा करवा चुके हैं। वर्तमान में रेलवे प्रीमियम राशि के रूप में 92 पैसे वसूले जाते हैं। यात्री की बढ़ती संख्या के कारण अब बीमा राशि को घटाकर एक पैसा कर दिया गया है। हालांकि ये प्रीमियम अस्थायी अवधि के लिए लागू रहेगा। 

गौरतलब है कि इस योजना के तहत मृत्यु या फिर स्थायी रूप से पूर्ण विकलांग होने पर यात्री या फिर उसके परिजनों को दस लाख रुपए देने का प्रावधान है। वहीं स्थायी विकलांगता पर साढे सात लाख रुपए जबकि अस्पताल में भर्ती होने पर खर्च के दो लाख रुपए, दिए जाने आैर अन्य अप्रिय घटना होने पर दस हजार रुपए का मुआवजा देने का प्रावधान है।

Source: Latest India News

Tuesday 4 October 2016

iPhone 7 Burst

हाल ही में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 के फटने की घटनाएं सामने आर्इ थी। बताया जा रहा था कि यह चार्जिंग करने के दौरान फट रहा है। लेकिन अब यह रिपोर्ट आ रही है कि एप्पल का नया आर्इफोन 7 भी फट गया है। 

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेडिट के एक यूजर ने यह जानकारी जले हुए आर्इफोन 7 प्लस के एक फोटो के साथ पेश की है। यूजर ने बताया है कि यह खरीदने के बाद बॉक्स में ही फट गया। अचरज की बात यह है कि गैलेक्सी नोट 7 की तरह ये आर्इफोन 7 चार्ज नहीं हो रहा था न ही ये उस समय ऑन था। 

पता चला है कि ट्रांसपोर्टेशन के दौरान इसकी बैटरी फट गई होगी। यूजर के मुताबिक जैसे ही उन्होंने बॉक्स खोला उन्हें फटा हुआ आईफोन मिला यानी या तो रास्ते में इसकी बैटरी फटी होगी या शिपमेंट के दौरान। पोस्ट के साथ दर्शाए गए फोटो में आर्इफोन 7 प्लस है और आप साफ देख सकते हैं कि पूरी तरह से जली हुई है। यह भी साफ ही कि बैटरी के फटने से यह इस तरह से जल गया है। 

कंपनी अभी इसके बारे में कुछ भी कहने से परहेज कर रही है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जांच जरूर करेगी।