Wednesday 29 July 2015

मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में राज्य के 11 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन व सहायता विभाग ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टुकडिय़ों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती के निर्देश दिए हैं। 
एनडीआरएफ की 2 अतिरिक्त टीम मंगवाई गई है। सेना को भी अलर्ट किया है। 61 वीं सब एरिया, जयपुर, जोधपुर सब एरिया, कोटा ब्रिगेड को सतर्कता के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रोहित कुमार ने मंगलवार को बैठक ली।

यहां झमाझम के आसार 
उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, डंूगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर व जैसलमेर।


जालोर-सिरोही जिलों में भारी बरसात
अतिवृष्टि के कारण मंगलवार को भी जालोर जिले के सांचौर, भीनमाल, रानीवाड़ा, जसवंतपुरा व नेहड़ क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने रहे।

पांचला बांध टूटने से मंगलवार दोपहर को पानी सांचौर शहर में घुस गया। इससे शहर की दर्जनों बस्तियां जलमग्न हो गई हैं। इससे करीब 50 से अधिक लोग फंस गए। 
जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू टीम व लोगों की सहायता से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। नेहड़ क्षेत्र में 50 घर पानी में डूब गए हैं। गांवों का सम्पर्क कट गया है। बारिश के कारण जालोर के अधिकांश क्षेत्रों के रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।

इससे बाढ़ प्रभावित लोगों तक राशन सामग्री भी नहीं पहुंच पा रही है। राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण दल की नारोली (अजमेर) से एक टीम व गांधीधाम गुजरात की दो टीम (प्रत्येक टीम में 35 सदस्य) भी सांचौर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। 
प्रशासन ने सांचौर शहर की बस्तियों में अलर्ट जारी कर हिंगलाज नगर, खेतेश्वर कॉलोनी, नर्मदा कॉलोनी, झेरडिय़ा वास को खाली करा दिया है। जालोर के जलातरा व देवड़ा गांव में एक-एक युवक पानी में डूब गया।

तैनात किए बचाव दल 
प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए झालावाड़ में एन.डी.आर.एफ की एक टीम (40 जवान)3 बोट के साथ तैनात की है। जालोर में 3 टीम (120 जवान) 15 बोट के साथ तैनात किए हैं। एस.डी.आर.एफ के जवान भी अलग-अलग स्थान पर तैनात किए गए हैं। 

आयुक्तालय जयपुर 89, आयुक्तालय जोधपुर 39, भरतपुर 90, उदयपुर 80, बीकानेर 48, अजमेर 37, कोटा102, पाली 47 एवं जोधपुर ग्रामीण में 39 जवान तैनात किए हैं। इसके अलावा सभी जिलों में होम गार्डस् , पुलिस व आर.ए.सी. व अजमेर, जयपुर, कोटा, जोधपुर जिलों में नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक भी स्थानीय टीमों के साथ तैनात हैं।

Source: News in Hindi from Rajasthan News Portal

Wednesday 15 July 2015

मुुुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विरोधी माने जाने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह की इस पद से छुट्टी हो गई है, ये पद अब 'आप '  नेता स्वाति मालीवाल संभालेंगी।

स्वाति फिलहाल मुख्यमंत्री की सलाहकार हैं। बताया जा रहा है सरकार ने उनका नाम इस पद के लिए तय कर लिया है। वे 18 जुलाई को यह पद संभालेंगी। स्वाति इंडिया अंगेस्ट करप्शन के समय से अरविंद केजरीवाल से जुड़ी रही हैं।



 इसके अलावा आम आदमी पार्टी केे गठन के बाद वे सक्रिय रूप से पार्टी में काम कर रही हैं। स्वाति हरियाणा के 'आपÓ नेता नवीन जयङ्क्षहद की पत्नी है। नवीन रोहतक से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की सबसे युवा अध्यक्ष होंगी। स्वाति को दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाने की पीछे की वजह उनका सामाजिक कार्यों का अनुभव और युवा होना है। वैसे दिल्ली महिला आयोग के ज्यादतर सदस्यों का कार्यकाल भी इसी माह खत्म हो रहा है।

इससे पूर्व यह पद संभाल रहीं बरखा सिंह का कुमार विश्वास और सोमनाथ भारती के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी से टकराव हो चुका है। दिल्ली महिला आयोग में अध्यक्ष के अलावा पांच से सात सदस्य होते हैं।

Source: Latest Hindi News from India Hindi News Desk