Tuesday, 30 December 2014

जिले में सर्दी का कहर बरकरार है। खासकर उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी व नवलगढ़ इलाके में सर्दी ने आमजन को बेहाल कर दिया है।


उदयपुरवाटी क्षेत्र में सोमवार को ठंड का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि फव्वारों का पानी गिरते ही बर्फ में तब्दील हो रहा था।

उदयपुरवाटी क्षेत्र के इन्द्रपुरा जाने वाले रास्ते में मालियों की ढाणी के पास एक खेत की बाड़ पर फव्वारों सेे पानी गिरने के बाद बर्फ के रूप में जम गया।


सोमवार को कोहरा नहीं छाया। मौसम साफ रहा। दिन में धूप खिली। दोपहर बाद हवा में ठंडक के कारण सर्दी का असर तेज हो गया।


लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आए। सुबह व शाम को लोग अलाव तापते नजर आए।

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment