Wednesday 29 April 2015

Mizoram board of secondary education ने बुधवार को 10th(MBSE HSLC Result) का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स इस तरह से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
3. जो पेज खुलेगा उसमें कैंडिडेट अपना रोल नंबर, ई-मेल आईडी और जरूरी निर्देश भरें।
4. सारे निर्देशों की पालना के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

Read More: Check MBSE HSLC(10th) Results 2015 results declared
Check MBSE HSLC Result 2015 / HSLC Examination Results 2015 / Mizoram Board 10th Class Result: Mizoram board of secondary education दोपहर 12 बजे घोषित करेगा।
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे। एक सूचना के मुताबिक 8 मई को 12वीं की रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
हालांकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।


Tuesday 28 April 2015

Board of Intermediate Education Andhra Pradesh (BIEAP) ने आज 11 बजे इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 

सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

  आपको बता दें कि पिछले साल 12वीं बोर्ड में 10लाख स्टूडेंट्स एनरॉल हुए थे और रिजल्ट 3 मई को रिजल्ट घोषित किया गया था।

Check Andhra Inter Result 2015 / AP Inter Second Year Results 2015 / BIEAP Inter Senior Result 2015 / 
Board of Intermediate Education AP / BIEAP / Inter Second Year Results 2015 declared. 


छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन मंगलवार यानी आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। 
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net पर अपना रिजल्ट देख सकेें गे। इसके अलावा स्टूडेंट पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड भी कर पाएंगे। 
इसके बाद जल्द ही 12वीं का रिजल्ट भी बोर्ड घोषित करेगा, हालांकि इसकी कोई आधकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन पिछले साल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 9 मई को जारी किया था। 
Check CG (CGBSE) Board Class 10 Results 2015 / CG Class X Result 2015 / Chhattisgarh High School Class 10 Results 2015 to be declared today at 11 AM.

Monday 27 April 2015

देश से मोटरसाइकिलों और स्टेप-थ्रू बाइकों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटरसाइकिल का बोलबाला रहा। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान देश से मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू का निर्यात 13.57 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 19 लाख 82 हजार 817 के मुकाबले 22 लाख 51 हजार 791 इकाई पर पहुंच गया।
इसमें बजाज की बॉक्सर, प्लेटिना, डिस्कवर, हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डॉन, स्प्लेंडर, पेशियन और टीवीएस की मैक्स, विक्टर जीएक्स तथा जीवा का निर्यात सर्वाधिक रहा। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं के संगठन (सियाम) के आँकड़ों के अनुसार 2014-15 में 75सीसी से 110 सीसी वर्ग में कुल 11 लाख 82 हजार 796 मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू का निर्यात किया गया।
Bajaj Auto

एक साल पहले यह संख्या 11 लाख 33 हजार 816 थी। इस वर्ग में बजाज की बॉक्सर, सीटी, प्लेटिना और डिस्कवर का बोलबाला रहा। बजाज ऑटो ने इस वर्ग में आठ लाख 76 हजार 631 दुपहिया का निर्यात कर अपनी बादशाहत कायम रखी।दूसरे नम्बर पर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड रही। उसने एक लाख 56 हजार 940 मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू निर्यात का निर्यात किया। कंपनी के मॉडलों में मैक्स, विक्टर जीएस, जीवा, मैक्स फोरआर और एसटी शामिल रहे।
देश की दुपहिया वर्ग की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने इस वर्ग में 70 हजार 978 मोटरसाइकिलों और स्टेप-थ्रू निर्यात की जिनमें एचएफ डॉन, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर और पेशियन शामिल थीं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड ने सीबी टविस्टर और ड्रीया मॉडल की 43802 मोटरसाइकिल निर्यात की।
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने क्रक्स और वाईबीआर 110 की 26 हजार 589 तथा महिन्द्रा टू ह्वीलर्स लिमिटेड ने पेन्टियरो और सेन्टूरो मॉडल की 7886 मोटरसाइकिल/स्टेप-थ्रू निर्यात की। एक सौ दस सीसी से 125 सीसी वर्ग में भी बजाज ऑटो ने अपना दबदबा कायम रखा।
इस वर्ग में कंपनी ने बॉक्सर, प्लेटिना, डिस्कवर, केटीएम की दो लाख एक हजार 933 मोटरसाइकिल निर्यात की। 125 से 150 सीसी वर्ग में कंपनी की पल्सर, बॉक्सर और डिस्कवर का बोलबाला रहा। इस वर्ग में कुल चार लाख 54 हजार 720 मोटरसाइकिल में से आधे से अधिक बजाज ऑटो के पल्सर, डिस्कवर और बॉक्सर मॉडलों की संख्या रही।
कंपनी ने पिछले साल के एक लाख 97 हजार 988 के मुकाबले दो लाख 52 हजार 846 मोटरसाइकिल इस श्रेणी में विदेशों को भेजी।बजाज ने 125 सीसी से लेकर 200 सीसी वर्ग में भी केटीएम और पल्सर मॉडलों की बदौलत अपनी अगुवाई बनाये रखी। इस वर्ग में कुल निर्यात दो लाख 28 हजार 295 मोटरसाइकिलों का रहा जिसमें बजाज ऑटो का निर्यात एक लाख 45 हजार 618 रहा।
200 सीसी से 250 सीसी वर्ग में बजाज ऑटो की पल्सर, एवेन्जर और ङ्क्षनजा की मांग रही। इस श्रेणी में निर्यात की गई कुल 28 हजार 264 मोटरसाइकिलों में बजाज ऑटो की पल्सर एवेन्जर की संख्या 21 हजार 901 रही।

Source: Automobile News from Hindi News Headlines
लाइफ में चांस खत्म नहीं होते हैं, और न ही इतनी जल्दी दुनिया खत्म होती है। इसलिए हर लम्हों का आनंद लेने की कोशिश करो। क्योंकि अगर आप दबाव और तनाव में रहते हैं और जब वक्त बीत जाता है। यह कहना है बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल कैटरीना कैफ का।
कैटरीना की माने तो अगर आप पीछे मुडकर देखते हैं। तब आपको एहसास होता है कि आपने उस समय को जिया नहीं। आप ने उन लम्हों की खूबसूरती का एहसास नहीं किया, जिन लम्हों से होकर आप गुजरे थे। अब ऐसी बातें सुनकर तो लगता है कि कैट को आर्ट ऑफ लिविंग का काफी नॉलेज है।
Katrina Kaif

गौरतलब जहां पहले खबरें आ रही थीं, कि फिल्म की शूटिंग की वजह से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा न बने लेकिन अब तो उनके आए दिन इस फेस्ट के प्रति उनके एक्साइटमेंड की खबरें ही आती रहती हैं।
कैटरीना का कहना है कि इस फेस्ट के दौरान वे वहां सभी यादगार पलों को सिमेटना चाहती हैं, वे कहती हैंस कि उन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं प़डता कि फैशन डिजाइनर कान्स में उनकी उपस्थति को किस तरह से लेंगे।
लोरियल पेरिस के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में 12 दिन से 14 मई तक आजोजित होने वाले इस फेस्ट का हिस्सा बनने वाली कैटरीना ने बताया कि वह जानती हैं कि उनकी ड्रेस और उनकी हर अदा पर सब नजर रखेंगे लेकिन वह केवल अच्छा समय व्यतीत करना एवं अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का आनंद लेना चाहती हैं।
कैफ की माने तो आप जहां भी जाएंगे आलोचना तो होगी ही, उन्होंने कहा कि उन्हें हर ट्रेंड जानने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे ना तो एक डिजाइनर हैं और ना ही फैशन स्पेशलिस्ट। उनका काम टिप्पणी करना है तो करने दें। मैं एक अभिनेत्री हूं और ये मेरा काम है।
लिहाजा ऐसे में वे उम्मीद करती हैं कि सभी को शांति से अपना-अपना काम करना चाहिए। ऐसी ज्ञान भरी बातों से लगता है कि कैटरीना किसी भी सिचुएशन में खुश रह सकती हैं।

Source: Entertainment News from Hindi News Desk 

Thursday 23 April 2015

अक्सर एेसा होता हे कि बाजार में गलत पार्किंग की वजह से आपकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस वाले उठा ले जाते है। चूंकि आप वहां उपस्थित नहीं होते हैं तो वापस लौटने पर गाड़ी नदारद पाकर उसे ढूंढ़ने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन अब एेसा नहीं होगा क्योंकि व्हाॅट्सएप इस काम में आपकी मदद करेगा।

हाल ही दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधाा के लिए एक हेल्प लाइन नंबर लाॅन्च किया है जिसपर आप अपनी गाड़ी का पता आसानी से लगा सकेंगे।

अगली बार जब भी कभी अवैध रूप से कहीं पार्क की गयी आपकी गाड़ी को अगर उठा लिया गया हो तो परेशान न होएं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वहाट्सएप नंबर पर बस एक मैसेज कर दें, इसके बाद आपको एक कंटैक्ट नंबर मिलेगा जिसपर आप अपनी गाड़ी का पता आसानी से लगा सकेंगे।

यह सुविधा व्हाट्सएप नंबर 8750871493 पर उपलब्ध है। ट्रैफिक पुलिस ने यह हेल्पलाइन नंबर लांच किया है। सिर्फ यही नहीं, इस मदद के अलावा यहां आपके मंजिल तक पहुंचने का रास्ता भी यहां बताया जाएगा .. Whatsapp का यह नंबर बताएगा खोर्इ गाड़ी का ठिकाना

Source : Technology News from Hindi News Desk
जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान किसान की आत्महत्या मामले में अब राजनीतिक रंग अख्तियार कर लिया है।

हादसे के बाद जहां आप पार्टी ने इस घटना के लिए दिल्ली पुलिस को दोषी ठहराया तो कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

 कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इसके लिए ये दोनों नेता ही जिम्मेदार हैं। पार्टी प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि इस हादसे के लिए ये दोनों नेता ही सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं।
 इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया था।  मोदी ने कहा कि वे मृतक गजेंद्र की मौत से दुखी हैं। किसान को कभी खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए ... 'किसान की आत्महत्या के लिए मोदी-केजरीवाल जिम्मेदार'

Source: Politics News from India News Desk

Tuesday 21 April 2015

मुस्लिम टोेपी न पहनने को लेकर आलोचना झेल चुके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने की पेशकश की है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 803वां उर्स चल रहा है, जिसमें पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाई जाएगी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी चादर भेजी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने की पेशकश की है। पीएम मोदी खुद चादर चढ़ाने अजमेर नहीं जाएगें। उनकी तरफ से चादर मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चढ़ाएंगे।

वहीं खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दरगाह पर चादर चढ़ाएंगी। उनकी तरफ से चादर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिन पायलट चढ़ाएंगे।

अजमेर के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 803वां उर्स (वार्षिक भोज) सोमवार से शुरू हो गया है। उर्स के लिए कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी चादर भेजी थी। जिसे उर्स के उद्घाटन के दिन गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाया गया था .. Read more @ Narendra Modi offer a chadar to Ajmer Sharif

Source : India News from Hindi News Desk
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली  और अनुष्का शर्मा के अफेयर के चर्चे अब आम बात हो गई है। विराट अनुष्का ने खुलकर अपने प्यार को सबके सामने रखा है।

ऐसे में विराट का कहना है कि उनका और अनुष्का शर्मा का रिश्ता भी सामान्य लोगों के आपसी रिश्ते की तरह ही है। उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं जिससे प्यार करता हूं, जरूरत पडने पर उसके लिए जान तक दे दूंगा।ये शब्द किसी और के लिए नहीं खुद अनुष्का के लिए ही थे।

अनुष्का से रिश्ते के बारे में पूछने पर विराट कोहली ने कहा, मैं और अनुष्का अपने रिश्ते को लेकर काफी सजग हैं। कुछ लोग इस रिश्ते को किसी फैंटेसी कहानी की तरह सोचते हैं, लेकिन वे सच्चाई से काफी दूर हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद अनुष्का के पुतले जलाने और फोटो जलाने से मैं अभी भी आहत हूं। यह सही बात नहीं है। अनुष्का को दोष देना गलत है .. Read more @ Virat Talks About Anushka in an Interview

Source : Bollywood News from Hindi News Desk.

Thursday 16 April 2015

कपूर फैमिली और कैट के बीच कितने ही बाउंडेशन रहे लेकिन आखिरकार कैफ ने रणबीर से शादी रचा ही ली। अपनी शादी को भले ही इनकी फैमिली या फिर ये दोनों न मानते हो लेकिन सही मायने में तो इनका कानूनन विवाह हो ही चुका है।

गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक ताजा मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि अगर कोई कपल बिना शादी रचाए एक साथ कई दिनों तक लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे हैं तो उन्हें कानूनी रूप से शादीशुदा ही माना जाएगा। इतना ही नहीं एससी के मुताबिक यह भी निर्णय आया कि इस तरह के रिलेसन में रहने वाले कपल में अगर उसके पार्टनर की मौत हो जाती है, उसकी प्रोपर्टी की कानूनी हकदार उसकी पार्टनर होगी .... कैफ ने रणबीर से शादी रचा

Source: Bollywood News from Rajasthan Patrika Desk
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करीब दो माह के 'अवकाश' के बाद गुरुवार को स्वदेश लौट आए। गांधी पूर्वाह्न करीब पौने बारह बजे अपने 12 तुगलक लेन आवास पर पहुंचे। इस दौरान उनकी अगवानी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका वाड्रा उनके आवास पर मौजूद थीं। 

सूत्रों के मुताबिक गांधी सुबह करीब 11 बजे थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक से यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे। गांधी फरवरी में संसद का बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले पार्टी से कुछ सप्ताह का अवकाश लेकर गए थे। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने तब कहा था कि वह कुछ दिन के अवकाश पर गए हैं। पार्टी की ओर से बताया गया था कि वह पार्टी के संबंध में आत्ममंथन करने गए हैं लेकिन इस दौरान पार्टी की ओर से कभी भी यह नहीं बताया गया कि वह कहां गए हैं और कब लौटेंगे। पार्टी की ओर से लगातार यह कहा जाता रहा कि वह जल्दी ही वापस आएंगे .... दिल्ली लौटे राहुल गांधी