Monday 31 August 2015

मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंंद 26/11 के आतंकी हमलों में शामिल और लश्करे तैयबा से संबंध रखने वाला आतंकी अबू जुंदाल बीते 27 दिनों से भूख हड़ताल पर रहने के कारण उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसा दावा जुंदाल की 63 वर्षीया मां रेहाना ने किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेहाना का कहना है कि  उसका स्वास्थ्य काफी गिर गया है। वह इतना कमजोर हो गया है कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाली सुनवाई के लिए भी खड़ा नहीं रह पाता। उसकी मां ने कहा कि अति सुरक्षा वाली कोठरी में कोई खिड़की भी नहीं है। यह तो कब्र से भी बदतर है।




abu jundal


जेल में अपने 35 वर्षीय पुत्र से मुलाकात करने के बाद रेहाना ने कहा कि अदालत में कुछ भी साबित नहीं हो पाया है। कुछ सबूत भी नहीं मिले हैं। यह मुलाकात 21 अगस्त को हुई थी।

उसने भूख हड़ताल 5 अगस्त से शुरू की थी। जुंदाल कई बार लिखित रूप में मांग कर चुका है कि उसे उस कोठरी से निकालकर कहीं और रखा जाए क्योंकि इस कोठरी में उसे अजमल कसाब का भूत परेशान कर रहा है। महाराष्ट्र के बीड की रहने वाली रेहाना अपने पति के साथ जुंदाल से मिलने मुंबई गई थी।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/terrorist-abu-jundal-health-down-due-to-hunger-strike-1281356.html
शीना बोरा हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। खुलासे से पता चला है कि इंद्राणी मुखर्जी ने अपने बेटे मिखाइल की हत्या की सुपारी दी थी। पुलिस ने हायर किए गए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हिरासत में ले लिया है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इंद्राणी मुखर्जी ने अगस्त 2014 में अपने बेटे मिखाइल की हत्या के लिए 2.5 लाख में रुपए में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी थी। इंद्राणी की मिखाइल को मारने की यह चौथी कोशिश थी।

indrani mukherjee




2.5 लाख रुपए में तय हुआ था मिखाइल की जिंदगी का सौदा

एक सीनियर ब्यूरोक्रेट के मुताबिक कि इंद्राणी और उसके सहयोगी ने कॉन्टैक्ट किलर को  2.5 लाख रुपए दिए थे। उनकी योजना मिखाइल को मारने की थी। उन्होंने बताया कि हमने कॉन्ट्रैक्ट किलर को हिरासत में ले लिया है। उसने कबूल किया है कि मिखाइल को मारने के लिए इंद्राणी ने उसे हायर किया था। अफसर के मुताबिक पुलिस जल्द से जल्द कॉन्ट्रैक्ट किलर का बयान रिकॉर्ड करेगी। इसके बाद इंद्राणी और संजीव खन्ना की मौजूदगी में उससे पूछताछ की जाएगी।


मिखाइल पहले भी कर चुका है दावा

खुलासे से पहले ही शीना बोरा के भाई और इंद्राणी के बेटे मिखाइल बोरा ने पुलिस को बताया था कि उसे तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है। उसने दावा किया था कि 24 अप्रैल 2012 को शीना की हत्या वाले दिन भी मुंबई में यह कोशिश की गई, इससे पहले गुवाहटी में दो बार कोशिश हो चुकी थी। शीना के मर्डर वाले दिन इंद्राणी ने उसे ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा।





शीना बोरा मर्डर केस में रविवार को खुलासा हुआ था कि इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा को मारने के लिए स्लो प्वॉइजन दे रही थी। अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक शीना ने अपनी दोस्तों से आशंका जताई थी कि इंद्राणी उसे स्लो प्वॉइजन दे रही है। मेडिकल जांच में जहर देने की पुष्टि भी हुई थी। इस बात की जानकारी शीना के दोस्तों ने दी।

इंद्राणी के पहले प्रेमी ने बोला- संबंध थे, शादी नहीं की

कई किरदारों के बीच उलझी शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री में अब इंद्राणी मुखर्जी उर्फ परी बोरा के पहले प्रेमी ने एंट्री ली है। पेशे से वकील विष्णु प्रसाद चौधरी का कहना है कि वर्ष 1986-87 में उनके परी से संबंध थे। उन्होंने कहा कि उनके इंद्राणी से संबंध थे लेकिन शादी नहीं की थी।

बांद्रा कोर्ट में होगी इंद्राणी मुखर्जी-संजीव की पेशी

मुंबई पुलिस सोमवार को इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्‍याम राय को सोमवार को बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी और उनकी हिरासत बढ़ाए जाने की अपील करेगी। पुलिस मिखाइल की हत्या के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए भी आरोपियों का और रिमांड मांगेगी। सोमवार को तीनों की पुलिस रिमांड की मियाद खत्म हो रही है।

Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/india/sheena-murder-case-police-detain-hitman-hired-to-kill-mikhail-bora-1281382.html

Tuesday 25 August 2015

करीब एक माह से ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग कर रहे पटेल समाज मंगलवार को अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा है। पटेल समाज की ओर से अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर आयोजित महाक्रांति रैली शुरु हो गई है। धीरे-धीरे रैली स्थल पर भीड़ का जुटना शुरु हो गया है। आयोजकोंं को दावा है कि रैली में करीब 25 लाख लोग शिरकत करेंगे।

रैली को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा केे तगड़े बंदोबस्त किए हैं। रैली स्थल के आसपास 20 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। रैली अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर होने जा रही है।

बताया जाता है कि पटेल समाज ने सरकार को चेतावनी दी हुई है कि अगर उनके मांग नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर 25 लाख लोगों की भीड़ जुटने की आशंका से स्थानीय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए हैं।



प्रशासन का कहना है कि इससे पूरे अहमदाबाद शहर एक तरह से थम जाएगा। जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी तादाद में भीड़ जुटने व किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रैली में 20 हजार जवानों के अलावा 20 एसपी, 62 डिप्टी एसपी, 244 इंसपेक्टर, 504 पुलिस सब इंसपेक्टर को भी तैनात किया गया है।

इसके अलावा रैली में आने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया है। पुलिस कमिश्नर शिवानंद झा के मुताबिक जीएमडीसी मैदान और रैली के रूट से कलेक्टर आफिस तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सीसीटीवी के साथ ही पुलिस पूरी रैली की विडियोग्राफी भी की करवाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने संविधान और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए पटेल समाज को ओबीसी कोटे में आरक्षण देने से साफ इंकार कर दिया है।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/state/patel-community-maha-rally-today-in-ahmedabad-1279337.html
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के प्रचीन शहर पाल्मायरा के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक 'बाल शामिन' मंदिर को बम से उड़ा दिया।

सीरिया के पुरातत्व विभाग के प्रमुख मामौन अब्दुल करीम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मई में पाल्मायरा पर कब्जा करने के बाद आईएस ने इस शहर के कई मुस्लिम धार्मिक स्थलों को उड़ा दिया है।



आईएस का कहना है कि इन धार्मिक स्थलों का इस्तेमाल दर्शकों और श्रद्धालुओं के द्वारा बुतपरस्त प्रथाओं के लिए किया जा रहा था। एक सप्ताह पहले आतंकवादियों ने पाल्मायरा के पुरातत्व विशेषज्ञ 82 वर्षीय खालिद असाद से पूछताछ करने के बाद उनका कत्ल कर दिया था।

50 से भी अधिक वर्षों तक पाल्मायरा में पुरातत्व विभाग के प्रमुख रहे असाद को एक महीने पहले आईएस के आतंकवदियों ने अपहरण कर लिया था।

मई में आईएस ने पहले रोमन युग के स्मारकों को ध्वस्त किया था लेकिन जून के महीने में आईएस ने दो ऐसे धाार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया जोकि रोमन युग का नहीं था।


Source: http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/world/isis-destroy-ancient-temple-in-palmyra-syria-1278959.html

Monday 24 August 2015

जम्मू कश्मीर में भारतीय वायुसेना का विमान क्रेश होने की खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हुई है। हादसे के वक्त विमान में सवार पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में सेना का मिग-21 विमान क्रेश हो गया। हादसे के वक्त विमान में मौजूद पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में किसी भी तरह की जानमाल की हानि होने की खबर अब तक नहीं मिली है।





रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन क्रैश के कारणों का पता नहीं चल सका है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक हादसे के जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सेना का जगुआर विमान क्रैश

इससे पहले भी सेना के कई विमान और हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटनाएं सामने आती रहती है। कुछ महीने पहले सेना का जगुआर विमान विमान इलाहाबाद के पास नैनी में क्रैश हो गया था।

Source: Latest Hindi News from India News in Hindi Desk