Tuesday, 30 December 2014

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 318 रन पर घोषित करते हुए भारत के सामने 384 रनों का लक्ष्य रखा है।

वहीं भारत ने समाचार लिखे जाने तक 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए थे। आउट होने वाले बल्लेबाज मुरली विजय(11), शिखर धवन(0), लोकेश राहुल (1) और विराट कोहली (54) रहे। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 0 रन) और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 34 रन) मौजूद हैं।



चायकाल से पहले विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद उनकी गर्लफ्रैंड अनुष्का खुशी से उछल पड़ीं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी की घोषणा के साथ ही भोजनकाल की घोषणा हुई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में अपनी पहली पारी में 465 रन जोड़े थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 65 रनों की बढ़त मिली थी।



चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने सात विकेट पर 261 रन बनाए थे। शॉन मार्श 62 और रायन हैरिस आठ रनों पर नाबाद लौटे थे। हैरिस (21) ने मार्श के साथ 69 रनों की साझेदारी की, जो इस पारी में मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।


हैरिस का विकेट 303 रनों के कुल योग पर गिरा। उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया। इसके बाद सबके ध्यान मार्श के शतक की ओर खिंच गया। मार्श काफी दृढ़ता के साथ उसकी ओर बढ़ रहे थे। 99 के निजी योग पर पहुंचकर वह थोड़ा असहज हुए और एक रन के माध्यम से शतक पूरा करना उन्हें महंगा पड़ गया। .......और पढ़े

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment