Monday, 29 December 2014


इंडोनेशियाई सेना और तलाशी एवं बचाव एजेंसी सुरबया शहर से सिंगापुर जाने वाले विमान को लापता होने के बाद उसको खोजने का अभियान सोमवार सुबह से फिर से शुरू कर दिया। विमान में 162 यात्री सवार थे।

सिंगापुर ने कहा कि उसने इंडोनेशियाई सेना की सहायता के लिए नौ सेना के दो जहाज भेज दिए हैं।

सिंगापुर के एक न्यूज चैनल एशिया टेलीविजन ने बताया कि मलेशिया इस संदर्भ में नौ सेना के तीन जहाज और सी-30 भेजेगा। इसके अलावा ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और भारत ने भी वायुयान और जहाजों के माध्यम से सहायता का आश्वासन दिया है।

एयर एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनु विद्याट्मोको ने कहा, "हम इस घटना से बहुत स्तंम्भित और दुखी हंै। हम इसके कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं।"

विमान के लोकेशन के बारे में पूछने पर इंडोनेशियाई तलाशी एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख बामबांग सोलिस्टो ने कहा, "हमारी खोज की दिशा और प्रारंभिक अनुमान से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि लापता हुआ एयर एशिया का विमान समुद्र की सतह पर है।"

उन्होंने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है फिर भी प्रारंभिक जांच के नतीजों से मिले संकेत विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की ओर इशारा कर रहे हैं। एयर एशिया के लापता हुए विमान की तलाश का काम सुबह छह बजे से प्रारंभ कर दिया गया है।


एजेंसी के उप प्रमुख ताबांग जैन्नुहदी ने कहा, "हम लापता विमान की तलाश के लिए चार विमान भेज रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि जल्दी ही इसका पता लगा लिया जाएगा। इसके लिए शहर तथा आस पास के क्षेत्र के बचाव कार्यालय को भी सहायता ली जाएगी।और पढ़ें.......

Source: World News in Hindi from Rajasthan News desk

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment