राजस्थान
में भारतीय जनता पार्टी आगामी
पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव
के लिए पार्टी के प्रत्याशियों
की सूची तीन जनवरी को जारी
करेगी।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी चल रही हैं और इसके लिए जिला एवं मंडल स्तर की समिति की घोषणा के बाद उनकी बैठके भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो जनवरी को बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा और तीन जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।
परनामी
ने बताया कि पंचायत चुनाव के
लिए नामांकन करने की तिथि को
बढ़ाने के लिए पार्टी ने चुनाव
आयोग से आग्रह किया हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में
विभिन्न चरण में होने वाले
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन
की तिथि तीन से छह जनवरी रखी
गई हैं जिसे प्रत्याशियों की
सुविधा के लिए बढ़ाने का चुनाव
आयोग से अनुरोध किया गया हैं।
Source: Jaipur News from Rajasthan Newspaper
0 comments:
Post a Comment