Tuesday 15 July 2014

दिल्ली में 49 दिन सरकार चलाने का खुमार आम आदमी पार्टी “आप” के सिर पर इस कदर सवार है कि उसने इसकी तुलना केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से करने के लिए एक नया पोस्टर निकाला है।

राजधानी की विभिन्न कालोनियों में यह पोस्टर कल रात चिपकाए गए हैं। यह पोस्टर तिपहिया स्कूटरों पर भी नजर आए। पिछले विधानसभा चुनाव में तिपहिया आटो वालों ने आप पार्टी का खुलकर समर्थन किया था। पोस्टरों पर लिखा है ..दिल्ली वालों.. ..किसके 49 दिन अच्छे लगे
और पढ़े यहाँ - 
Read more India Political News in Hindi on RajasthanPatrika.com that carries Rajasrhan news and rajasthan cities news like Bikaner news, Alwar news, Ajmer news, Kota news, Banswara news, Udaipur news, Jaisalmer news, Dholpur news,  Sirohi news, Baran news etc.
वसुंधरा के बजट पर मोदीनोमिक्स का प्रभाव साफ दिखा। मोदी सरकार की तरह राज्य सरकार ने भी पिछली सरकार पर ही ठीकरा फोड़ा। केंद्र की तरह पिछली सरकार की योजनाओं पर कैंची भी नहीं चलाई।

कई घोषणाएं ऎसी की, जो सीधे “मोदीफेस्टो” से जुड़ी थीं। वसुंधरा ने गुजरात का भी जिक्र किया। कहा, देश में सबसे अच्छी सड़कें गुजरात की हैं। हमारे पिछले राज में राज्य की सड़कों की तुलना गुजरात से होती थी, लेकिन पिछली सरकार ने गड्ढे ही छोड़े हैं….राजस्थान बजट में दिखा मोदी मॉडल
पढ़े  सम्बंधित खबरें -
ou can Read more Rajasthan Political News in Hindi on RajasthanPatrika.com publishes Rajashan news and rajasthan cities news like Bikaner news, Alwar news, Ajmer news, Kota news, Banswara news, Udaipur news, Jaisalmer news, Dholpur news,  Sirohi news, Baran newsetc. 

Monday 14 July 2014

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को आम बजट में शिक्षा पर विशेष घोषणाएं की। युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्र में स्कूलों को क्रमोन्नत करने सहित बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया है।

सभी ग्राम पंचायतों में विद्यालय होंगे क्रमोन्नत
राजे ने कहा कि राज्य सरकार सभी पंचायत समितियों में अंग्रेजी माध्यम के मॉडल विद्यालय स्थापित करने की बात कही। राजे ने 4 हजार 900 ग्राम पंचायतों में माध्यमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की बात कही …शिक्षा से ही राजस्थान का विकास
और पढ़े यहाँ -
Are you looking to read more news in hindi? Visit RajasthanPatrika.com for Rajasthan news and more rajasthan city news such as Jaipur news, sikar news, jhunjhunu news, kota news, ajmer news, alwar news, udaipur news, barmer news, bikaner news, udaipur news etc.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश किया। उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, शिक्षा समेत सभी समस्या ओं के सामाधान के लिए कई योजनाओं की घोषणा की।

बजट भाषण के दौरान राजे ने एक शायरी के माध्यम से जनता, पार्टी और विपक्ष को एक संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि उड़ान वालों हम उड़ानों पर भारी हैं, परों की नहीं अब हौसलों की बारी है, राजस्थान रहे सदा अव्वल अपना, यह मेरी ही नहीं, सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ….हौसलों से विजन 2020
और पढ़े यहाँ -
Read more rajasthan news and rajasthan city news such as jaipur news, sikar news, jhunjhunu news, kota news, ajmer news, alwar news, udaipur news etc. at RajasthanPatrika.com.
तकनीकी वि.वि. संघर्ष समिति का शिष्टमंडल भंवर पुरोहित के नेतृत्व में सांसद अर्जुन राम मेघवाल और विधायक गोपाल जोशी से मिला। तकनीकी वि.वि. बीकानेर से हटाए जाने का विरोध किया।
दोनों जनप्रतिनिधियों ने शिष्टमंडल की मांग पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संघर्ष समिति ने तकनीकी वि.वि. बीकानेर में स्थापित करने के मुद्ये पर कोटगेट में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। इसमें भाजपा के किशन व्यास, श्रीनाथ व्यास, नारायण राम चौहान ने सहयोग किया।
और पढ़े यहाँ -
If you want to read more latest bikaner news, you can browse RajasthanPatrika.com - Hindi News portal that carries Rajasthan News, Jaipur News, ajmer news, alwar news, barmer news and more.
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सोमवार को 11 बजे से विधानसभा में पेश किया । उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 15 लाख युवओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

बजट हाईलाइट्स
  • 1.40 3 लाख से ज्यादा की कार पर टैक्स बढ़ा
  • 1.38 महिलाओं को जमीन खरीदना हुआ सस्ता
  • 1.32 साबून पर 5 फीसदी वैट
  • 1.30 एक फ्लैट को बार-बार बेचना होगा मंहगा
  • 1.28 पिसे और साबूत मसालों पर 5 फीसदी वैट प्रस्तावित
  • 1.27 रूम कूलर की बॉबी पर 5 फीसदी वैट .....वसुंधरा राजे राजस्थान बजट 2014 पेश किया

For more Rajasthan News in Hindi and Rajasthan individual city news such as Bikaner News, Jodhpur News, Kota News, Ajmer News, Alwar News, Churu News and more at RajasthanPatrika.com .

Friday 11 July 2014

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार का वास्तविक दुनिया से रूबरू होने के लिए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर मोदी सरकार की वास्तविक दुनिया में कदम रखने के लिए स्वागत है।

उन्होंने कहा कि वह वित्त मंत्री अरूण जेटली की प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने बजट में चुनाव के दौरान अर्थव्यवस्था को लेकर जो हवाई वादे किए गए थे उस पर ध्यान नहीं दिया….चिदंबरम ने कहा कि वह इस बात से खुश है कि
और खबरें यहाँ -
To read more breaking news you can visit RajasthanPatrika.com - an online Hindi news website that carries bollywood, sports, health, lifestyle, business news. It also have individual state city news such as rajasthan news, jaipur news, nagaur news, pali news, baran news, bikaner news, bharatpur news and from all the cities of rajasthan.
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को एक अलग ही नजारा देखने को मिला। ऎसा नजारा बहुत की कम देखने को मिलता है।

14वीं विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रतिपक्ष की सीटों पर बैठे विधायकों से आत्मीयता से मुलाकात की और दोनों पक्ष के विधायक और मंत्रियों ने खूब ठहाके लगाए।

कार्यवाही शुरू होने से करीब दस मिनट पहले राजे, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सर्राफ और अन्य ….विधायक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास पहुंचेे
पढ़े और खबरें यहाँ -
Read more rajasthan news and rajasthan city news such as jaipur news, pali news, bundi news, tonk news, jhalawar news, chittorgarh news etc. at RajasthanPatrika.com.
दिवंगत अभिनेत्री जोहरा सहगल के बारे में अभिनेत्री-निर्माता पूजा भट्ट ने कहा कि फिल्म "तमन्ना" के सेट पर जब उनसे चाय, कॉफी के लिए पूछा गया, तो उन्होंने शैंपेन लाने के लिए कहा। फिल्म निर्माता के रूप में "तमन्ना" पूजा की पहली फिल्म थी। जोहरा का गुरूवार को नई दिल्ली में निधन हो गया। वह 102 साल की थीं।


पूजा कहती हैं कि यह तब की बात है जब वह 85 साल की थीं। पूजा ने जोहरा के निधन का समाचार पाने के बाद टि्वटर पर लिखा कि जोहरा के साथ मैंने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म "तमन्ना" में काम किया था। जब सेट पर उनसे चाय या कॉफी के लिए पूछा गया, तो उन्होंने शैंपेन लाने के लिए कहा था ...जोहरा सहगल का जीवन सफर

पढ़े और खबरें यहाँ -


For more bollywood news, entertainment news browse RajasthanPatrika.com that publishes news from various categories, states and cities such as health news, sports news, business news, rajasthan news, jalore news, udaipur news, bhilwara news, jaisalmer news etc.

Thursday 10 July 2014

सरकार ने वेतनभोगी और आम आदमी को राहत देते हुए व्यक्तिगत आयकर में छूट की सीमा को पचास हजार रूपए बढ़ाकर ढाई लाख रूपए करने की घोषणा की।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में 2014-15 का बजट पेश करते हुए कहा कि व्यक्तिगत आयकर छूटी की सीमा को दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख किया जा रहा है।वरिष्ठ नागरिकों को भी राहत देते हुए उनकी ….आयकर छूट की सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख

और खबरें यहाँ -
For more latest updates log on to rajasthanpatrika.com that publishes rajasthan news, jaipur news, bikaner news, ajmer news, kota news, baran news, barmer news, bharatpur news, bundi news, churu news, dausa news  etc.
16वीं लोकसभा का पहला बजट आज लोकसभा में रखा गया है। मोदी सरकार के अच्छे दिनों के नारें को कहां तक लागू कर पाने में जेटली पिटारा कामयाब हुआ है, इस पर एक खास नजर-

1. 200 करोड़ रूपए जनजातियों के युवाओं के लिए विकास के लिए स्पेशल योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम चलाया जाएगा।

2. जनजाति और महिलाओं के समावेशी विकास पर रहेगा विशेष जोर।

3. दृष्टि बाधितों के लिए ब्रेल लिपि के प्रेसों की स्थापना की जाएगी। ताकि इन्हें भी समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके, साथ ही इनकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था की जा सकेगी ….युवाओं के लिए जेटली का बजट
और पढ़े यहाँ - 
For more latest updates log on to rajasthanpatrika.com that publishes rajasthan news, jaipur news, bikaner news, ajmer news, kota news, baran news, barmer news, bharatpur news, bundi news  etc.
अच्छे दिन लाने के वादे के साथ मोदी सरकार के वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया। बजट में कड़े फैसले लेने की बात के साथ आम जनता को रियायत देने की कोशिश की गई।

आम जनता को छूट की जितनी उम्मीद थी उतनी नहीं मिली, लेकिन वित्त मंत्री ने सभी वर्गो के लोगों को रियायत देने की पूरी कोशिश की। जेटली ने आम जनता के रोजमर्रा के जरूरत की चीजों सस्ती करके देश की जनता को राहत दी तो कई चीजों को महंगा भी किया …..जानिए क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा?

और खबरें यहाँ -
For more latest updates log on to rajasthanpatrika.com that publishes rajasthan news, jaipur news, bikaner news, ajmer news, kota news etc.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को कहा कि इस साल एक नया चैनल किसान टीवी लांच किया जाएगा।जिसके जरिए खेती और बागवानी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सूचनाएं और जानकारियां सही समय पर किसानों को उपलब्ध कराई जाएंगी।


जेटली ने कहा कि यह चैनल खेती की तकनीक, जल संचयन, नई प्रौद्योगिकियों से किसानों को सही समय पर अवगत कराएगा और जैविक प्रशिक्षण भी देगा ....जेटली का किसानो  के लिए तोहफा

और खबरें यहाँ -
For more breaking news in hindi log on to rajasthanpatrika.com that publishes rajasthan news, jaipur news, bikaner news, ajmer news, kota news etc.

Tuesday 8 July 2014

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मोदी सरकार का पहला रेल बजट बुलेट ट्रेन और सेमी बुलेट ट्रेन की सौगात से किया। साथ ही भारतीय रेलवे की स्थिति को सुधारने के लिए निजी निवेश को आमंत्रित करने की बात की।


नरेंद्र मोदी ने चुनाव में भारतीय रेलवे का जो ब्लू प्रिंट देश के सामने रखा था, कुछ वैसा ही रेल बजट रेल मंत्री ने पेश किया। मोदी सरकार यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और सुरक्षा पर ध्यान दिया है। रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए सरकार पीपीपी मॉडल पर जोर देगी|


रेल बजट के प्रमुख अंश 
12:59 उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों में "ऑफिस ऑन ह्वील्स" की योजना शुरू की जाएगी।


12:55 रेल मंत्री ने कहा कि चारों धामों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ट्रेनों और स्टेशनों पर आरवो पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मुंबई के 864 ईएमयू दी जाएंगी। ..... और पढ़े

Read More on Rail Budget 2014 :
Read Kota News, Ajmer News, Bikaner News in Hindi online on hindi news web portal rajasthanpatrika.com.
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार अपने कार्यकाल का पहला रेल बजट पेश कर रही है। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा रेल बजट का भाषण पढ़ रहे हैं।

बजट से पहले किराए और भाड़े में वृद्धि कर कड़वी घूंट पिलाने वाली मोदी सरकार से लोग कुछ राहत की उम्मीद करते हैं।


12:22 रेल मंत्री ने कहा कि पीपीपी मॉडल से हाई स्पीड रेल परियोजना को पूरा करने की आवश्यकता है। इस मॉडल से ही राजस्व बढ़ाने की जरूरत है।

12:20 उन्होंने बताया कि किराए में संशोधन नहीं होने से सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। रेल लुभावन वादों से रेलवे की दुर्गति हुई है। 5 लाख करोड़ की योजनाएं लंबित पड़ी हुई हैं....पढ़े पूरी खबर

और खबरें यहाँ - 

You can also get latest updates in hindi on individuals cities such as Jaipur News, Pali News, Jhalawar News, Bundi News, Tonk News, Bhilwara News, Churu News, Dausa News, Baran News etc. Browse RajasthanPatrika.com

Thursday 3 July 2014

सीकर। शहर अवैध कॉलोनियों के मकड़जाल में हैं। जमीन चाहें कृष् की हो या पट्टे की। नक्शा बनाकर पत्थगढ़ की और प्लाट बेच दिए। आम आदमी की सुविधा की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। कॉलोनी काटने वालों के लिए ना नियम मायने रखते और ना ही नियमन।

आम आदमी के लिए सड़क, पानी, बिजली और नाली की व्यवस्था करने की बजाय वे मोटी कमाई करने में जुटे हैं। एक मोटे आंकलन के अनुसार शहर के बाहरी इलाकों में वर्तमान में सौ से अधिक कॉलोनियां काटी जा रहीं हैं।

 इनमें से अधिकतर कॉलोनियां अवैध हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासन भी इसे रोक नहीं पा रहा है। प्रशासन की भूमिका महज नोटिस देने तक की रहती है। जयपुर रोड पर कहारों की ढाणी के पास होमलैंड सिटी के नाम से बसाई जा रही ऎसी ही एक कॉलोनी को जिला कलक्टर के निर्देश पर...Read More

Read More Latest Sikar News Here-
जयपुर। सांई बाबा का विरोध करके विवादों में आए शंकराचार्य स्वरूवानंद सरस्वती के खिलाफ जयपुर में एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय अदालत के निर्देश के बाद बुधवार को यह शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई गई। जांच अधिकारी मोहित चौधरी ने कहा कि शंकराचार्य के खिलाफ आरोपों की जांच की जा रही है।


 उन्होंने कहा कि अगर अरोप सही पाया गया तो शंकराचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत में कहा कि वह सांई बाबा के खिलाफ शंकराचार्य की टिप्पणी से आहत हैं।

उन्होंने कहा कि विवादित बयान से सांई बाबा में आस्था रखने वाले लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है। एक स्थानीय अदालत ने उनकी शिकायत पर पुलिस को मामले में जांच करने और आरोपों के सही पाए जाने पर प्राथमिकी दर्....Read More


Read more Jaipur News in Hindi Here: