Saturday 28 February 2015



सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के तहत आने वाले लोगों को अब ईपीएफ के अलावा नई पेंशन योजना से जुड़ने का भी विकल्प देने का प्रस्ताव किया है। 

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को संसद में अपने बजट भाषण में कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के संदर्भ में कर्मचारियों को दो विकल्प देने की आवश्यकता है। कर्मचारी या तो ईपीएफ को चुन सकते हैं अथवा नई पेंशन योजना को। 



इसके अलावा निश्चित मासिक आय के नीचे के कर्मचारियों के लिए ईपीएफ में योगदान को वैकल्पिक बनाने का भी प्रस्ताव किया गया है।

 उन्होंने कहा कि ऎसा मालिकों के योगदान को कम किए बिना या प्रभावित किए बिना होना चाहिए ईएसआई के बारे में जेटली ने कहा कि कर्मचारियों को ईएसआई या भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण द्वारा मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य बीमा उत्पाद में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलना चाहिए। 

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद इस बारे में संशोधित कानून लाया जाएगा।

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश 2015-16 पेश करते हुए लोगों को झटका दिया है। बजट पेश करते समय उन्होंने जेटली ने कहा कि इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले ही तरह ही टैक्स छूट बरकरार रहेगी। 

जेटली ने बजट में इनकम टैक्स पर छूट भले ही न दिया लेकिन अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स लगा कर थोड़ा झटका जरूर दिया है। वित्त मंत्री ने बजट में कहा कि 1 करोड़ से ज्यादा आय पर 2 फीसदी सरचार्ज देना होगा। 

बजट में उन्होंने कॉरपोरेट टैक्‍स को घटा दिया है। जेटली ने मौजूदा टैक्स दर 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर दिया है। 

गौरतलब है कि लोगों को उम्मीद थी कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इनकम टैक्स में छूट दे सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। कयास लगाए जा रहे थे जेटली इनकम टैक्स में छूट को 2,50,000 से बढ़ाकर तीन लाख कर सकते हैं। 

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk

वित्तमंत्री अरूण जेटली ने मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बीमा राशि बढ़ाकर दो लाख रूपए करने के साथ ही पेंशन के लिए अटल पेंशन योजना का ऎलान किया। 



इस योजना का विस्तृत ब्योरा पेश करते हुए जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए गरीब को सिर्फ 12 रूपए सालाना देने होंगे और इसके तहत दो लाख रूपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा। अटल पेंशन योजना के तहत सरकार सालाना अधिकतम एक हजार रूपए देगी।

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk
सरकार काले धन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नया कानून लाने के साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अगले चार साल में कंपनी कर में भारी राहत देते हुए इसे 30 फीसदी से कम कर 25 फीसदी करेगी।

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अगले वित्त वर्ष के बजट को लोकसभा में पेश करते हुए ये प्रस्ताव किए। उन्होंने कहा कि इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी और मेक इन इंडिया को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि उच्च कंपनी कर से न ही राजस्व मिलता है और न ही निवेश आता है। 



काले धन के सृजन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में पड़े कालेधन के लिए नियमों को कड़ा बनाया जाएगा। इसके साथ ही आय के स्रोत से अधिक आय के मामले में अधिकतम दस साल के कारावास का प्रावधान होगा। उन्होंने कहा कि रियलटी क्षेत्र में बेनामी लेन देन को शीघ्र ही कालाधन का लेनदेन माना जाएगा।

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk


केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के 2015-16 का बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना को सरकार की पहली और सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया गया है। जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि पूरे देश में जन-धन योजना से अब तक 12.5 करोड़ परिवार जुड़ चुके हैं। 



वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि हमारा जन-धन योजना को पोस्ट ऑफिस से जोड़ने का प्लान है। हम 1 लाख 54 हजार जगहों पर इस योजना को पोस्ट ऑफिस से जोड़ेंगे। 

जेटली ने इस बजट में जनधन योजना में पेंशन के प्रावधान की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 

वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी जन-धन योजना से जुड़ी एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत व्यक्ति को 2 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी।    

Source: Union Budget 2015 from Hindi News Desk

Friday 27 February 2015

सराड़ा वन रेंज में वन नाका डींगरी के घोड़ा फला मे गुरूवार सुबह बेटी को बचाने के लिए पिता पैंथर से भिड़ गया। पैंथर से लड़ाई में लहूलुहान हुए पिता का उदयपुर में इलाज चल रहा है।

कैलाश मीणा सुबह 11 बजे घर के बाहर बने ओटले से बकरियां बाहर निकाल रहा था। बेटी बाहर खड़ी थी। इसी दौरान घात लगाए पैंथर ने बेटी पर झपट्टा मारा, लेकिन पिता की नजर पड़ते ही उसने छलांग लगाते हुए बेटी को धक्का दे दिया। 


बेटी चौखट की ओर जा गिरी। इस पर पैंथर ने पिता पर हमला कर दिया। घायल कैलाश ने बताया, पहले हमले में उसने पैंथर को धक्का दिया, जिससे वह गुलांची खाते हुए दूर जा गिरा। वह संभलता पैंथर ने हमला करते हुए एक हाथ मुंह में पकड़ लिया। 

पंजा सिर पर गड़ा दिया। सिर से खून निकल रहा था, फिर भी उसने पैंथर को पूरी ताकत से दूर फेंक दिया। तीसरी बार पैंथर ने गुर्राते हुए उसे शिकंजे में लेने का प्रयास किया। 


उसने दोनों हाथों से उसके पंजों को पकड़ लिया। इस बीच शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने हल्ला कर पैंथर को भगाया। इसके बाद कैलाश बेहोश हो गया।

Source: Udaipur News from Rajasthan News Desk

Thursday 26 February 2015

पुलिस जिला विशेष शाखा के दल ने बुधवार को नाथद्वारा के होली मगरा व महावीर पुरा मेंनकली देशी घी बनाने के कारखानों पर कार्रवाई कर दो जनों को गिरफ्तार किया। दल ने यहां से कुल 514 नकली देशी घी से भरे पीपे व बड़ी संख्या में उपकरण बरामद किए हैं। 

देर रात तक पुलिस कार्रवाई जारी थी।  अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अपराह्न एक बजे पुलिस विशेष शाखा के जवानों ने सादे कपड़ों में बड़ा तेलीपुरा व महावीरपुरा में संचालित कारखानों पर छापेमारी कर मालिक यशवंत कुमार तलेसरा व गणपतलाल लोढ़ा को गिरफ्तार किया। 

कारखानों की तलाशी के दौरान दोनों ही जगहों से बड़ी मात्रा में नकली देशी घी बरामद हुआ। वहीं महान, कृष्ण, नोवा घी के रैफर, डिब्बों को पैक करने व नकली घी तैयार करने की मशीनें बरामद की गई हैं। मौके पर रसद विभाग के दल को बुलाकर घी के सैम्पल लिए गए हैं, जिन्हें उदयपुर स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। इधर, पुलिस ने माल जब्त कर कारखाना सीज कर 
दिया है।

जयपुर से लाता माल
नाथद्वारा। नकली घी का कारखाना पकड़े जाने के बाद पुलिस को कई नई जानकारी भी मिली है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह नकली घी जयपुर से लाकर यहां रैपर हटाकर बिक्री करता था। 

ऐसे में पुलिस अब पुलिस जयपुर में भी कार्रवाई कर सकती है। पुलिस टीम द्वारा पूछे जाने पर प्रारंभ में लोढ़ा ने यह माल जयपुर से लाने की बात कही । पुलिस के द्वारा बताया गया है कि इसका पूरा रैकेट का पता लगने पर ही सारी स्थिति स्पष्ट हो सकती है। 

उपनिरीक्षक योगेश चौहान के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार को प्रात: से ही शहर के बड़ा तेलीपुरा में बड़ले के पास में डेरा डाले हुई थी, इसमें नकली घी का कारोबार करने वाले गणपतलाल लोढ़ा पुत्र कन्हैयालाल लोढ़ा एवं महेशलोढ़ा पुत्र गणपतलाल लोढ़ा के महावीरपुरा में बड़ले के पास स्थित घर के नीचे ही दुकान पर मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम का सदस्य बोगस ग्राहक बनकर लोढ़ा की दुकान पर पहुंचा तो वहां मौजूद गणपतलाल ने एक टीन का मूल्य 2500 रुपये बताया, इसके बाद वहां मौजूद टीम के प्रभारी चौहान एवं सदस्यों ने पहुंचते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी। 

टीम ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां पर सैकड़ों टीन घी के अंदर बने हुए गोदाम में एक के ऊपर एक जमाए हुए रखे थे।  एक गोदाम के साथ साथ अलग अलग स्थानों पर पड़े हुए कुल 501 टीन बरामद हुए। उधर पुलिस ने यशवंत तलेसरा पुत्र मांगीलाल तलेसरा के यहां पर कार्रवाई कर 12 टीन उसके होली मगरा स्थित निवास के वहां से भी बरामद किए। उक्त व्यापारी के द्वारा भी यह कारोबार पिछले लंबे समय से किया जा रहा था। 

रैपर हटाकर बेचता था
व्यापारी लोढ़ा ने अपने गोदाम में रखे इन सभी टीन पर लगे स्टीकर (रैपर) को हटाकर अन्य ब्रांड के रैपर लगा देशी घी के नाम से बेचता था। इसमें कई लोगों को यह देशी घी के नाम से टीन तो देता ही था, रिटेल में एक किलो दो किलो आदि भी देता है। यही नहीं यह व्यापारी आसपास के कई दुकानदारों आदि को भी ज्यादा तादाद में टीन बेचता भी था।

सैम्पल लेने देर से पहुंचे
इतनी बड़ी कार्रवाई करने वाली जिले की पुलिस टीम के सदस्य यहां पर दो-तीन घंटे से लगे हुए थे और कार्यवाही को अंजाम दिया। इस पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अन्तर्गत आनेवाले फूड इंस्पेक्टर को सैंपल लेने के लिये यहां बुलाया तो वह घंटों बाद पहुंचे। 

पहले भी पकड़ा था माल
शहर में नकली घी का कारोबार पिछले कई वर्षों से फल-फूल रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2012 में कुंदनमल जैन के घर से सात सौ टीन बरामद हुए थे।

छोडऩे की लगाई गुहार
पुलिस कार्रवाई के दौरान व्यापारी लोढ़ा पुलिस टीम से काफी देर तक छोडऩे की अनुनय-विनय करता रहा।  इस दौरान उसकी दुकान के बाहर काफी भीड़ भी जमा हो गई। 

यह थी टीम : एसआई योगेश चौहान, एएसआई जसवंतसिंह, जोधसिंह, हेड़ कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, सुरेश मीणा, सुरेन्द्रसिंह, रतन व्यास, लक्ष्मणसिंह, नरेश कुमार, शक्तिसिंह, सूर्यवीरसिंह, लक्ष्मीलाल व टीलसिंह आदि शामिल थे।

Source: Rajsamand News from Rajasthan Hindi News Headlines 
निम्स विश्वविद्यालय में डी-फार्मा की पढ़ाई कर रही विदेशी छात्रा ने फार्मेसी कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। 

आरोप है कि परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर प्राचार्य ने अपने कमरे में छेड़छाड़ की। कई दिन भटकने के बाद मंगलवार देर शाम महिला सलाहकार केंद्र के प्रयास से जयपुर ग्रामीण के महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
Foreign Student Molestation in NIMS University Jaipur


छात्रा यहां निम्स विवि परिसर स्थित फार्मेसी कॉलेज में डी.फार्मा द्वितीय वष्ाü की पढ़ाई कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर, 2014 में कॉलेज में परीक्षाएं हुई थीं। छात्रा परीक्षा में अपने अंकों की जानकारी लेने प्राचार्य गोविंद मोहन के कक्ष में गई थी। 

अंकों के बारे में पूछने पर प्राचार्य ने उसे किसी तरह की चिंता न करने का भरोसा दिया। इस दौरान प्राचार्य ने छेड़छाड़ की और छात्रा का हाथ पकड़ लिया। इससे घबराई छात्रा प्राचार्य कक्ष से बाहर आ गई। 

छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य के बारे में विवि के चांसलर को शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। घटना से सदमे में आई छात्रा ने कक्षा में जाना छोड़ा दिया। 


उपस्थिति कम होने के डर से जनवरी माह के अन्तिम सप्ताह में कक्षा में जाना शुरू किया। गत गुरूवार को वह जींस पहनकर कॉलेज पहुंची तो कक्षा में आते ही प्राचार्य ने बाहर निकाल दिया और अमर्यादित टिप्पणी की।

पर्यटन विभाग राजस्थान स्थापना दिवस को सात दिवसीय फेस्टिवल के रूप में मनाएगा। इसके लिए राजस्थान दिवस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। 

इस फेस्टिवल के लिए विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। इस बार के फेस्टिवल में आमेर महल का नाइट टूरिज्म आकर्षण का केंद्र रहेगा। 
Rajasthan Foundation Day

इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से आमेर महल में नाइट टूरिज्म शुरू किया गया है। रात्रिकालीन पर्यटन के लिए आमेर महल में रंग-बिरंगे लाइटे लगाई गई हैं। महल में आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। पूरे महल परिसर में तीन रंगों की रोशनी फैलाने वाली लाइटें लगाई गई हैं।

इन लाइटों से लाल, हरे और नीले रंग की मध्यम रोशनी निकलती है।

Source: Rajasthan Hindi News Desk


Wednesday 25 February 2015

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब आम आदमी पार्टी देशभर में अपने संगठन को पुनर्गठित करने में तेजी से जुट गई है। आने वाले कुछ महीनों में दिल्ली में भी कई बड़े चेहरे बदल जाएंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल भी राष्ट्रीय संयोजक पद से हट सकते हैं। उनकी जगह किसी महिला या चर्चित पुरुष चेहरे को यह पद दिया जा सकता है। इसमें अंजलि दमनिया और मयंक गांधी का नाम कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित किया है।
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal
आम आदमी पार्टी Òमिशन विस्तारÓ के तहत कई राज्यों में अपनी इकाईयों का पुनर्गठन कर रही है। अभी तक महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में पुनर्गठन हो चुका है।

बदलाव राजस्थान में भी

आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रवक्ता डॉ. राकेश पारीख ने बताया कि जल्द ही राजस्थान में पार्टी पुनर्गठित होगी, इसका जिम्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य योगेश दहिया को दिया गया है।

पुनर्गठन के लिए प्रदेश में अब तक 8 मीटिंग हो चुकी हैं और अब जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग और होगी।

जयपुर शहर से लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे डॉ. वीरेन्द्र सिंह को राजस्थान का संयोजक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रस्ताव भेजा है।

वहीं, मंगलवार को राजस्थान में कार्यकारिणी में बदलाव किया गया। डॉ. राकेश पारीख और सुनील आगीवाल को राज्य प्रवक्ता बनाया गया है। साथ ही 8 लोगों को पैनल में शामिल किया गया है।

1 मार्च को योगेन्द्र यादव जयपुर में

उधर, भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र यादव 1 मार्च को जयपुर आएंगे और इस कानून के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।

राज्यभर से आप कार्यकर्ता भी इसमें इकठ्ठे होंगे। इसके अलावा आंदोलन को तेज करने के लिए कई सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं को पार्टी साथ लेने की कोशिश कर रही है।

Source: Jaipur Hindi News from Rajasthan News Portal
मस्कट के सलाला शहर में पिछले आठ महीने से बिना वेतन के परेशान हो रहे राजस्थान के युवकों के सामने अब भूखों मरने की नौबत आ गई है। युवकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निजी सहायक को वीडियो भेजा है। 

वीडियो में मदद की मांग करते हुए युवकों ने बताया कि पिछले तीन दिन से खाना नहीं मिल रहा है। ऎसे में यहां सभी की हालत खराब हो गई है। दूतावास से मदद मांगने जाते हैं तो वहां भी सुनवाई नहीं की जा रही है। यहां फंसे लोगों में सबसे अधिक सीकर व झुंझुनूं जिले के रहने वाले हैं।

दिनोंदिन बढ़ती दिक्कतें
श्रमिकों ने राजस्थान पत्रिका को भेजे वीडियो में भी बताया है कि हर दिन परेशानी बढ़ती जा रही है। पहले वेतन की समस्या आ रही थी। अब खाने व रहने की समस्या भी हो गई है। 

परिवार के लोगों से भी सम्पर्क नहीं हो पाता है, अब मोबाइल में रूपए भी खत्म होने लगे है। मस्कट में फंसे युवकों में पिलानी के नवाब ने कहा कि लगातार शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर अब दूसरी जगह सम्पर्क कर रहे है।

सीकर के 15 श्रमिक
मस्कट में फंसे युवकों में शेखवाटी के तीनों जिलों के युवक सबसे ज्यादा अधिक है। जिसमें सीकर के 15 व झुंझुनूं के 20 युवक शामिल है। इसके अलावा चूरू जिले के भी युवक है। युवकों ने अपने स्तर पर अब जिला प्रशासन से भी सम्पर्क साधाने में लगे हुए है।


जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि युवकों के फंसे होने की सूचना मिली है। इस सबंध में दूतावास से संपर्क साधा जा रहा है। मदद के लिए पत्र भी लिखा जाएगा।

Source: Sikar News from Rajasthan News Desk
जयपुर विधानसभा का बजट सत्र बुधवार सुबह 11 बजे राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और नौ मार्च को राज्य का बजट पेश हो सकता है। 

बजट सत्र में विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए स्वाइन फ्लू से मौत, बिजली की दर बढ़ोतरी, यूरिया की कमी, भूमि अधिग्रहण तथा कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दे होंगे।  राज्यपाल कल्याण सिंह बुधवार को पहली बार विधानसभा आएंगे।

 मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहला सत्र होने के कारण कुछ विधायक मंत्री के रूप में सरकार का बचाव करते नजर आएंगे। 

अभिभाषण के बाद शोकाभिव्यक्ति होगी, उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी और आगे का कार्यक्रम तय करने के लिए कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। 

बजट सत्र में आधा दर्जन से अधिक विधेयक आने की तैयारी है, पंचायत राज चुनाव के लिए शिक्षा और शौचालय की अनिवार्यता सहित तीन अध्यादेशों को कानून में बदलने के लिए विधेयक और तीन नए विधेयक लाने का सरकार खुलासा कर चुकी है। कुछ अन्य विधेयक पाइपलाइन में बताए जा रहे हैं।

बैठक व्यवस्था बदली
पिछले विधानसभा सत्र के बाद नए मंत्री बनने से इस बार कई मंत्रियों और विधायकों की बैठक व्यवस्था भी बदली नजर आएगी।

 सत्ता पक्ष के तीन दर्जन विधायकों की सीट इधर-उधर होने से करीब छह दर्जन सीटों पर विधायकों की अदला-बदली होगी।

प्रश्नों की संख्या चार हजार पार!
मंगलवार शाम तक विधानसभा में विधायकों के प्रश्नों की संख्या चार हजार पार कर चुकी थी, जिनको ऑनलाइन करने में विधानसभा का स्टाफ रात तक जुटा रहा।

 सभी प्रश्नों के ऑनलाइन नहीं हो पाने के कारण विधानसभा का स्टाफ मंगलवार तक आए प्रश्नों की सही संख्या ही नहीं बता पाया। हालांकि बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर प्रश्नों की संख्या अधिक बताई जा रही है।

Source: Jaipur News from Rajasthan Hindi News Desk

Thursday 19 February 2015

गढ़ी थाना क्षेत्र के आमजा गांव के पास खेतों में बुधवार को एक प्रौढ़ का संदिग्ध हालत में लहूलुहान अवस्था में शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए, और  पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। 
बाद में 24 घंटों में आरोपितों की गिरफ्तारी के आश्वसान पर परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को 

तैयार हुए। ईश्वरपुरा निवासी कंकू यादव पत्नी गौतम ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति गौतम यादव (58) पुत्र जगा यादव अपनी बारह वर्षीय पुत्री आशा के साथ मंगलवार की शाम करीब पांच बजे ईश्वरपुरा से आमजा गांव में दरवाजे के पांच हजार तथा अन्य सामान लाने के लिए घर से निकले थे। 


आमजा गांव के बड़ वृक्ष के पास अरविन्द पुत्र हीरा मिला। उसने आशा को पांच रुपए दिए व घर भेज दिया। अरविन्द गौतम भाई को साथ में मंडला (भोपा गिरी) करने के लिए ले गया, लेकिन गौतम रात तक घर नहीं पहुंचा। अगले दिन बुधवार सुबह मोहल्लेवासियों ने गौतम का लहूलुहान शव आमजा गांव के खेतमें पड़ा होने की जानकारी दी। 

इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पंचनामा तैयार किया।गढ़ी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि गौतम के सिर पर जगह जगह धारदार हथियार के घाव मिले हैं। वारदात स्थल से पुलिस को आम काटने का धारदार बग्दा भी बरामद हुआ है। इससे पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण माना है।

संदिग्ध हालत में शव बरामद होने पर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजनों से पुलिस ने करीब चार घंटे तक समझाइश का प्रयास किया। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने शव हटाने दिया। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। परिजनों के अनुसार गौतम भोपा गिरी  करता था इसलिए उसका घर आना-जाना देरी से ही होता था। 

अहम सुराग 
पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि मौके से बरामद सबूतों के आधार पर आरोपित की पहचान कर ली गई है। जल्द गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

Source: Banswara News from Rajasthan News Desk