Saturday, 27 December 2014

धार्मिक संस्कारों की दृष्टि से शनिवार का विशेष महत्व है। अक्सर लोग यह दिन शनि देव को शांत करने के लिए विभिन्न ज्योतिषीय उपायों के लिए ही जानते हैं, लेकिन शनिवार वास्तु दोषों और घर की सुख-शांति के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 

इस कड़ी में जानिए ऎसे आसान उपाय जो शनिवार को करने से घर में खुशियां और समृद्धि आती हैं - 


1. यूं तो शनि देव के कोप से सब परिचित हैं लेकिन बहुत कम लोगों को यह जानकारी होगी कि जहां हनुमानजी की पूजा-आराधना होती है, वहां शनि की भी दया-दृष्टि होती है। हनुमानजी के भक्त पर शनि देव भी कृपा करते हैं। 

अगर कोई व्यक्ति बहुत परिश्रम के बाद भी बार-बार कार्य में असफल हो रहा है, मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल रहा है तो उसे हर शनिवार को प्रात: या सायं सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे बिगड़े काम भी बनने लगते हैं

2. अगर आपने भूखंड खरीद लिया है लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उस पर भवन बनाने में सफलता नहीं मिल रही है तो शनिवार को प्रात: भूखंड पर जाएं और वहां वास्तु के अनुसार अनार का पौधा लगा दें। 

शाम को भूखंड में वहां दीपक जला दें जहां प्रस्तावित भवन में रसोईघर बनाया जाएगा। कहा जाता है कि इससे बहुत जल्द भवन की इच्छा पूरी होती है ...शनिवार को ये 9 उपाय चमकाएंगे किस्मत







Source: Hindi News from Rajasthan News Desk

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment