Tuesday, 13 January 2015

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दी आई आई एस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने जमकर पतंगबाजी की। इस कार्यक्रम के तहत जहां एक ओर छात्राओं ने पतंग पर एक संदेश लिखकर सभी युवाओं को जागरूक किया वहीं दूसरी ओर यह भी दर्शाया कि गल्र्स भी पतंगबाजी में अव्वल हैं।
फ्लाई पीस कैंपेन के जरिए दिया शांति का सदेश
दी आई आई एस विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं ने शांति का प्रचार-प्रसार करने वाली स्वयंसेवी संस्था प्रवाह जयपुर इनिशिएटिव के साथ मिलकर हर साल की तरह इस साल भी फ्लाई पीस कैंपेन की शुरूआत की, जिसके तहत उन्होंने पतंग को मंजे से न उड़ाकर सद्दे से उड़ाने की सलाह दी ताकि पक्षियों को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे। अंत में छात्राओं ने पतंगों पर संदेश लिखकर उनको आसमान में लहराया और शांति एवं भाइचारे से त्यौहार मनाने का संदेश प्रेशित किया।
आरजे मोहित एवं आरजे कार्तिक ने की पतंगबाजी की शुरूआत
पतंगबाजी से जुड़े एक अन्य कार्यRम के तहत आरजे मोहित एवं आरजे कार्तिक ने विश्वविद्यालय की छात्राओं के लिए पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। कॉम्पटिशन में सबसे ऊंची पतंग उड़ाकर हर्षिका विजयी रहीं।

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment