प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी वाइब्रेंट
समिट के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति
बराक ओबामा की तरह भाषण देते
नजर आए। मोदी ने रविवार को
यहां अंग्रेजी में भाषण देते
समय गुजरात में संभवत:
पहली बार
आधुनिक स्पीच टेलि प्रोम्पटर
का उपयोग किया।
वाइब्रेंट
समिट के इस विशाल सभागार में
बैठे विशिष्ट जनों को भले ही
लग रहा था कि प्रधानमंत्री
मोदी उनकी तरफ देखकर भाषण दे
रहे थे। लेकिन वे सामने लगे
पारदर्शक कांच की तरफ देखकर
भाषण दे रहे थे जो आधुनिक स्पीच
टेलि प्रोम्पटर डिवाइस से
सुसçज्जत
था।
अमरीकी
राष्ट्रपति भी इस तरह की पद्धति
अपनाते हैं। इस डिवाइस में
बहुत बारीक पारदर्शक कांच
होता है जिसमें वक्ता लिखे
हुए को आसानी से पढ़ सकते हैं।
डिवाइस
के नीचे अंग्रेजी में भाषण
लिखा होता है। जिससे दो पारदर्शक
कांचों को इस प्रकार जोड़ा
जाता है कि नीचे वाले कांच में
दिखाई दे रहे उल्टे अक्षर सीधे
दिख सकें।
प्रधानमंत्री
मोदी ने संभवत: इस
वाइब्रेंट में इसी तकनीक का
उपयोग किया था। सभागार में
बैठे विशिष्ट जन मान रहे थे
कि प्रधानमंत्री अंग्रेजी
में भाषण को कंठस्थ करके आए
हैं। लेकिन कुछ देर बाद भाषण
स्थल पर हो रही कदमी से यह तकनीक
लोगों को समझ में आ गई।
Source: India News from Hindi News Headlines
0 comments:
Post a Comment