Wednesday 21 January 2015

साहित्यिक जगत की मशहूर हस्तियों को अट्रैक्ट करने के लिए "जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल"(जेएलएफ) पुस्तकों के विमोचन का फेवरिट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

इसका अंदाजा लिट फेस्ट में इस बार विमोचन की जाने वाली पुस्तकों से बखूबी लगाया जा सकता है। स्थिति यह है कि जाने-माने राइटर्स को भी अपनी बुक को रिलीज करने के लिए लिट फेस्ट का इंतजार रहता है।
21 जनवरी से शुरू हो रहे पांच दिवसीय लिट फेस्ट में 19 पुस्तकों का विमोचन होगा। इनमें देश के कई जाने-माने राइटर्स की बुक्स भी शामिल हैं।

फेस्ट के पहले दिन स्टार शेफ विकास खन्ना की "मास्टर शेफ इंडिया कुक" बुक का विमोचन होगा, वहीं एक्टर-डायरेक्टर गिरीश कर्नाड की बुक "द रीडिंग हैविट" भी रिलीज होगी। साथ ही "लिम्का बुक ऑफ रिकॉड्र्स" के 26वें संस्करण का विमोचन भी किया जाएगा।

भारतीय साहित्य को समर्पित इस संस्करण में देश के 15 लेखकों की शानदार उपलब्धियों को "पीपुल ऑफ द ईयर 2015" के तहत शामिल किया गया है।
फेस्ट का आखिरी दिन एक्ट्रेस सोनम कपूर के नाम होगा। लिट फेस्ट के जरिए वे पहली बार रीडर्स से रूबरू होंगी। सोनम मशहूर लेखिका अनुपमा चोपड़ा की बुक "द फ्रंट रो: कन्वर्सेशंस ऑन सिनेमा" का विमोचन भी करेंगी।

इनके अलावा और भी कई बुक्स हैं, जिनका विमोचन सेशन के दौरान किया जाएगा। विमोचन की जाने वाली बुक्स, उनके राइटर्स के साथ रिलीज डेट/टाइम/वैन्यू पर एक नजर-

बुक्स विमोचन: डेट, वेन्यू
बुधवार, 21 जनवरी 2015
दोपहर 12:30 से 1:30 बजे, संवाद में गिरीश कर्नाड लिखित "द रीडिंग हैबिट"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में "मास्टरशेफ इंडिया कुक" का विमोचन करेंगे विकास खन्ना।
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में अभय की बुक "द सिडक्शन ऑफ दिल्ली"
गुरूवार, 22 जनवरी 2015
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, फ्रंट लॉन में शक्तिबर्मन की बुक "अ प्राइवेट यूनिवर्स"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में बुक "कर्टेन कॉल: सेलिब्रेटिंग इंडियन थिएटर"(शबाना आजमी, गिरीश कर्नाड और संजॉय रॉय)
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में चेतन जोशी, आशा फ्रांसिस की "लिटररी योर्स"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, मुगल टेंट में आदित्य सुदर्शन की "द पर्सिक्यूशन ऑफ माधव त्रिपाठी" का विमोचन।
शुक्रवार, 23 जनवरी 2015
1:30 से 2:15 बजे, फ्रंट लॉन में विश्वजीत पृथ्वीजीत सिंह की "कुछ धुंधली तस्वीरें" का विमोचन करेंगे अशोक वाजपेयी।
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में "फ्लेवर्स ऑफ द फ्रंटियर: फॉरगॉटन रेसिपीज फ्रॉम डेरा इस्माइल खान"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में मालाश्री की "टैगोर एंड द फेमिनिन: अ जर्नी इन ट्रांसलेशंस"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, मुगल टेंट में ठुकराल एंड टागरा और अर्जुन पुरी की "बाथटब"
शाम 6:00 से 7:00 बजे, फ्रंट लॉन में अमीश त्रिपाठी की अगली सीरीज का एलान।
शनिवार, 24 जनवरी 2015
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, चारबाग में सलमान खुर्शीद की "एट होम इन इंडिया -द मुस्लिम सागा"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में सुष्मित सेन की "ओशियन टु ओशियन"
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, संवाद में बाल भवन का प्रकाशन "छोटे हाथ बड़ी बात"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, फ्रंट लॉन में मुकुल देवा की "द गरूड़ स्ट्राइक्स"
शाम 4:30 से 5:00 बजे, मुगल टेंट में संगीता गुप्ता की "लद्दाख: नोइंग द अननोन"
रविवार, 25 जनवरी 2015
दोपहर 1:30 से 2:15 बजे, फ्रंट लॉन में अनुपमा चोपड़ा की "द फ्रंट रो: कन्वर्सेशंस ऑन सिनेमा" का विमोचन करेंगी सोनम।

1:30 से 2:15 बजे, मुगल टेंट में सी.पी. सुरेंद्रम की "टियर्स ऑफ द क्राइंग स्क्वॉड"

Tagged: , , , , ,

0 comments:

Post a Comment