Friday, 9 January 2015

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत को एक साल होने वाला है, लेकिन अभी तक दिल्ली पुलिस इसकी गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। हालांकि इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और नया मोड़ आया है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सुनंदा के शरीर पर चोट के 15 निशान थे। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 10वां निशान इंजेक्शन का है तथा 12वां निशान दांत काटने का बताया जा रहा है।


ये निशान सुनंदा की मौत से पहले 12 घंटे से लेकर चार दिन पहले के बताए गए है। सुनंदा हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरूवार को थरूर के घरेलू सहयोगी नारायण सिंह से भी पूछताछ की थी।

हालांकि पूछताछ के लिए अभी तक थरूर को नहीं बुलाया गया है। पुलिस ने कहा कि नारायण से पहले भी पूछताछ हो चुकी है, लेकिन उससे इस मामले में फिर पूछताछ की गई।



गौरतलब है कि बीते साल 17 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के एक होटल में सुनंदा रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं। इसके लगभग एक साल बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से अंतिम चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

Source: India News from Hindi News Desk

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment