अभी
तक हाथ में डंडा लिए अपराधियों
के पीछे दौड़ती-हांफती
पुलिस कैटरीना, रानी,
सोनाली और
जया के साथ हैरतअंगेज कारनामे
करेगी। 11 फरवरी
से जयपुर में होने वाले ये
कारनामे आम जनता भी देख पाएगी।
हम
जिन कैटरीना, रानी,
सोनाली और
जया की बात कर रहे हैं,
वे फिल्म
अभिनेत्री नहीं, बल्कि
घोडियों के नाम हैं। ये सभी
घोडियां राजस्थान पुलिस की
हैं। ये राजस्थान पुलिस अकादमी
में 11 फरवरी
से होने वाली अखिल भारतीय
पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता
में प्रदेश का प्रतिनिधित्व
करेंगी।
इनका
मुकाबला बीएसएफ समेत अन्य
राज्यों की पुलिस के घोड़ों
से होगा। इन पर बैठकर पुलिसकर्मी
26 तरह
की प्रतियोगिताओं में भाग
लेंगे और कारनामे दिखाएंगे।
राजस्थान
पुलिस अकादमी के डायरेक्टर
बी.एल.
सोनी ने
बताया कि 11 फरवरी
से 20 फरवरी
तक प्रस्तावित प्रतियोगिता
के लिए आरपीए का स्टेडियम,
घुड़शाला
के बाहर का मैदान और अमानीशाह
नाले में करीब साढ़े तीन
किलोमीटर का ट्रेक तैयार
करवाया जा रहा है। अकादमी के
पास वर्तमान में 57 घोड़े
हैं, इमनें
सर्वश्रेष्ठ 20-22 घोड़े
प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
केन्द्रीय
गृह मंत्री और मुख्यमंत्री
अतिथि
अकादमी
के निदेशक बी.एल.
सोनी ने
बताया कि प्रतियोगिता का
शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री
और राज्यपाल करेंगे और समापन
में मुख्यमंत्री अतिथि होंगी।
कोई
दूध तो कोई घी खिला रहा
अकादमी
स्थित घुड़शाला के मंगेज सिंह
ने बताया कि घोड़ों को उनके
सवार विशेष भोजन दे रहे हैं।
कई पुलिसकर्मी तो भोजन के
अलावा दूध और देशी घी घोड़ों
को पिला रहे हैं।
इससे
उनकी ताकत और चर्बी बढ़ेगी।
देश में बीएसएफ और हैदराबाद
में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी
के घोड़े सर्वश्रेष्ठ हैं।
लेकिन उनका मुकाबला करने के
लिए प्रदेश पुलिस का चेतक,
कैटरीना,
रानी,
जया,
सैमसंग,
सिमनोर,
चेल्सी,
रणविजय,
लक्ष्य और
रानी भी कम नहीं हैं। बाहर से
आने वाले घोड़ों के रहने और
चारे-पानी
की व्यवस्था की जा रही है।
Source: Rajasthan Hindi News
0 comments:
Post a Comment