Monday, 27 April 2015

देश से मोटरसाइकिलों और स्टेप-थ्रू बाइकों के निर्यात में पिछले वित्त वर्ष में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प और टीवीएस मोटरसाइकिल का बोलबाला रहा। वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान देश से मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू का निर्यात 13.57 प्रतिशत बढ़कर एक साल पहले के 19 लाख 82 हजार 817 के मुकाबले 22 लाख 51 हजार 791 इकाई पर पहुंच गया।
इसमें बजाज की बॉक्सर, प्लेटिना, डिस्कवर, हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डॉन, स्प्लेंडर, पेशियन और टीवीएस की मैक्स, विक्टर जीएक्स तथा जीवा का निर्यात सर्वाधिक रहा। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माताओं के संगठन (सियाम) के आँकड़ों के अनुसार 2014-15 में 75सीसी से 110 सीसी वर्ग में कुल 11 लाख 82 हजार 796 मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू का निर्यात किया गया।
Bajaj Auto

एक साल पहले यह संख्या 11 लाख 33 हजार 816 थी। इस वर्ग में बजाज की बॉक्सर, सीटी, प्लेटिना और डिस्कवर का बोलबाला रहा। बजाज ऑटो ने इस वर्ग में आठ लाख 76 हजार 631 दुपहिया का निर्यात कर अपनी बादशाहत कायम रखी।दूसरे नम्बर पर टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड रही। उसने एक लाख 56 हजार 940 मोटरसाइकिल और स्टेप-थ्रू निर्यात का निर्यात किया। कंपनी के मॉडलों में मैक्स, विक्टर जीएस, जीवा, मैक्स फोरआर और एसटी शामिल रहे।
देश की दुपहिया वर्ग की अग्रणी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने इस वर्ग में 70 हजार 978 मोटरसाइकिलों और स्टेप-थ्रू निर्यात की जिनमें एचएफ डॉन, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर और पेशियन शामिल थीं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड ने सीबी टविस्टर और ड्रीया मॉडल की 43802 मोटरसाइकिल निर्यात की।
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने क्रक्स और वाईबीआर 110 की 26 हजार 589 तथा महिन्द्रा टू ह्वीलर्स लिमिटेड ने पेन्टियरो और सेन्टूरो मॉडल की 7886 मोटरसाइकिल/स्टेप-थ्रू निर्यात की। एक सौ दस सीसी से 125 सीसी वर्ग में भी बजाज ऑटो ने अपना दबदबा कायम रखा।
इस वर्ग में कंपनी ने बॉक्सर, प्लेटिना, डिस्कवर, केटीएम की दो लाख एक हजार 933 मोटरसाइकिल निर्यात की। 125 से 150 सीसी वर्ग में कंपनी की पल्सर, बॉक्सर और डिस्कवर का बोलबाला रहा। इस वर्ग में कुल चार लाख 54 हजार 720 मोटरसाइकिल में से आधे से अधिक बजाज ऑटो के पल्सर, डिस्कवर और बॉक्सर मॉडलों की संख्या रही।
कंपनी ने पिछले साल के एक लाख 97 हजार 988 के मुकाबले दो लाख 52 हजार 846 मोटरसाइकिल इस श्रेणी में विदेशों को भेजी।बजाज ने 125 सीसी से लेकर 200 सीसी वर्ग में भी केटीएम और पल्सर मॉडलों की बदौलत अपनी अगुवाई बनाये रखी। इस वर्ग में कुल निर्यात दो लाख 28 हजार 295 मोटरसाइकिलों का रहा जिसमें बजाज ऑटो का निर्यात एक लाख 45 हजार 618 रहा।
200 सीसी से 250 सीसी वर्ग में बजाज ऑटो की पल्सर, एवेन्जर और ङ्क्षनजा की मांग रही। इस श्रेणी में निर्यात की गई कुल 28 हजार 264 मोटरसाइकिलों में बजाज ऑटो की पल्सर एवेन्जर की संख्या 21 हजार 901 रही।

Source: Automobile News from Hindi News Headlines

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment