Thursday, 23 April 2015

अक्सर एेसा होता हे कि बाजार में गलत पार्किंग की वजह से आपकी गाड़ी को ट्रैफिक पुलिस वाले उठा ले जाते है। चूंकि आप वहां उपस्थित नहीं होते हैं तो वापस लौटने पर गाड़ी नदारद पाकर उसे ढूंढ़ने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन अब एेसा नहीं होगा क्योंकि व्हाॅट्सएप इस काम में आपकी मदद करेगा।

हाल ही दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधाा के लिए एक हेल्प लाइन नंबर लाॅन्च किया है जिसपर आप अपनी गाड़ी का पता आसानी से लगा सकेंगे।

अगली बार जब भी कभी अवैध रूप से कहीं पार्क की गयी आपकी गाड़ी को अगर उठा लिया गया हो तो परेशान न होएं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के वहाट्सएप नंबर पर बस एक मैसेज कर दें, इसके बाद आपको एक कंटैक्ट नंबर मिलेगा जिसपर आप अपनी गाड़ी का पता आसानी से लगा सकेंगे।

यह सुविधा व्हाट्सएप नंबर 8750871493 पर उपलब्ध है। ट्रैफिक पुलिस ने यह हेल्पलाइन नंबर लांच किया है। सिर्फ यही नहीं, इस मदद के अलावा यहां आपके मंजिल तक पहुंचने का रास्ता भी यहां बताया जाएगा .. Whatsapp का यह नंबर बताएगा खोर्इ गाड़ी का ठिकाना

Source : Technology News from Hindi News Desk

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment