Tuesday 8 July 2014

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार अपने कार्यकाल का पहला रेल बजट पेश कर रही है। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा रेल बजट का भाषण पढ़ रहे हैं।

बजट से पहले किराए और भाड़े में वृद्धि कर कड़वी घूंट पिलाने वाली मोदी सरकार से लोग कुछ राहत की उम्मीद करते हैं।


12:22 रेल मंत्री ने कहा कि पीपीपी मॉडल से हाई स्पीड रेल परियोजना को पूरा करने की आवश्यकता है। इस मॉडल से ही राजस्व बढ़ाने की जरूरत है।

12:20 उन्होंने बताया कि किराए में संशोधन नहीं होने से सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। रेल लुभावन वादों से रेलवे की दुर्गति हुई है। 5 लाख करोड़ की योजनाएं लंबित पड़ी हुई हैं....पढ़े पूरी खबर

और खबरें यहाँ - 

You can also get latest updates in hindi on individuals cities such as Jaipur News, Pali News, Jhalawar News, Bundi News, Tonk News, Bhilwara News, Churu News, Dausa News, Baran News etc. Browse RajasthanPatrika.com

Tagged: , , , , ,

0 comments:

Post a Comment