लाइफ में चांस खत्म नहीं होते हैं, और न ही इतनी जल्दी दुनिया खत्म होती है। इसलिए हर लम्हों का आनंद लेने की कोशिश करो। क्योंकि अगर आप दबाव और तनाव में रहते हैं और जब वक्त बीत जाता है। यह कहना है बॉलीवुड की बॉर्बी गर्ल कैटरीना कैफ का।
कैटरीना की माने तो अगर आप पीछे मुडकर देखते हैं। तब आपको एहसास होता है कि आपने उस समय को जिया नहीं। आप ने उन लम्हों की खूबसूरती का एहसास नहीं किया, जिन लम्हों से होकर आप गुजरे थे। अब ऐसी बातें सुनकर तो लगता है कि कैट को आर्ट ऑफ लिविंग का काफी नॉलेज है।
गौरतलब जहां पहले खबरें आ रही थीं, कि फिल्म की शूटिंग की वजह से कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा न बने लेकिन अब तो उनके आए दिन इस फेस्ट के प्रति उनके एक्साइटमेंड की खबरें ही आती रहती हैं।
कैटरीना का कहना है कि इस फेस्ट के दौरान वे वहां सभी यादगार पलों को सिमेटना चाहती हैं, वे कहती हैंस कि उन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं प़डता कि फैशन डिजाइनर कान्स में उनकी उपस्थति को किस तरह से लेंगे।
लोरियल पेरिस के ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में 12 दिन से 14 मई तक आजोजित होने वाले इस फेस्ट का हिस्सा बनने वाली कैटरीना ने बताया कि वह जानती हैं कि उनकी ड्रेस और उनकी हर अदा पर सब नजर रखेंगे लेकिन वह केवल अच्छा समय व्यतीत करना एवं अंतरराष्ट्रीय सिनेमा का आनंद लेना चाहती हैं।
कैफ की माने तो आप जहां भी जाएंगे आलोचना तो होगी ही, उन्होंने कहा कि उन्हें हर ट्रेंड जानने की जरूरत नहीं है क्योंकि वे ना तो एक डिजाइनर हैं और ना ही फैशन स्पेशलिस्ट। उनका काम टिप्पणी करना है तो करने दें। मैं एक अभिनेत्री हूं और ये मेरा काम है।
लिहाजा ऐसे में वे उम्मीद करती हैं कि सभी को शांति से अपना-अपना काम करना चाहिए। ऐसी ज्ञान भरी बातों से लगता है कि कैटरीना किसी भी सिचुएशन में खुश रह सकती हैं।
Source: Entertainment News from Hindi News Desk
0 comments:
Post a Comment