Thursday, 23 April 2015

जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान किसान की आत्महत्या मामले में अब राजनीतिक रंग अख्तियार कर लिया है।

हादसे के बाद जहां आप पार्टी ने इस घटना के लिए दिल्ली पुलिस को दोषी ठहराया तो कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

 कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इसके लिए ये दोनों नेता ही जिम्मेदार हैं। पार्टी प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि इस हादसे के लिए ये दोनों नेता ही सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं।
 इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया था।  मोदी ने कहा कि वे मृतक गजेंद्र की मौत से दुखी हैं। किसान को कभी खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए ... 'किसान की आत्महत्या के लिए मोदी-केजरीवाल जिम्मेदार'

Source: Politics News from India News Desk

Tagged: , , , ,

0 comments:

Post a Comment