Tuesday 8 July 2014

रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने मोदी सरकार का पहला रेल बजट बुलेट ट्रेन और सेमी बुलेट ट्रेन की सौगात से किया। साथ ही भारतीय रेलवे की स्थिति को सुधारने के लिए निजी निवेश को आमंत्रित करने की बात की।


नरेंद्र मोदी ने चुनाव में भारतीय रेलवे का जो ब्लू प्रिंट देश के सामने रखा था, कुछ वैसा ही रेल बजट रेल मंत्री ने पेश किया। मोदी सरकार यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और सुरक्षा पर ध्यान दिया है। रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए सरकार पीपीपी मॉडल पर जोर देगी|


रेल बजट के प्रमुख अंश 
12:59 उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों में "ऑफिस ऑन ह्वील्स" की योजना शुरू की जाएगी।


12:55 रेल मंत्री ने कहा कि चारों धामों को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ट्रेनों और स्टेशनों पर आरवो पानी उपलब्ध कराया जाएगा। मुंबई के 864 ईएमयू दी जाएंगी। ..... और पढ़े

Read More on Rail Budget 2014 :
Read Kota News, Ajmer News, Bikaner News in Hindi online on hindi news web portal rajasthanpatrika.com.

Tagged: ,

0 comments:

Post a Comment