Tuesday, 21 April 2015

मुस्लिम टोेपी न पहनने को लेकर आलोचना झेल चुके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने की पेशकश की है। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 803वां उर्स चल रहा है, जिसमें पीएम मोदी द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाई जाएगी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी चादर भेजी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने की पेशकश की है। पीएम मोदी खुद चादर चढ़ाने अजमेर नहीं जाएगें। उनकी तरफ से चादर मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी चढ़ाएंगे।

वहीं खबर आ रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दरगाह पर चादर चढ़ाएंगी। उनकी तरफ से चादर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सचिन पायलट चढ़ाएंगे।

अजमेर के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 803वां उर्स (वार्षिक भोज) सोमवार से शुरू हो गया है। उर्स के लिए कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी चादर भेजी थी। जिसे उर्स के उद्घाटन के दिन गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाया गया था .. Read more @ Narendra Modi offer a chadar to Ajmer Sharif

Source : India News from Hindi News Desk

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment