Thursday, 1 October 2015

अब आपातकाल स्थिति के लिए अलग-अलग नंबर की बजाय सिंगल इमरजेंसी नंबर अलाॅट कर दिया गया है।

अभी सेवारत इमरजेंसी नंबर 100 (पुलिस),101 (अग्निशमन),102 (एंबुलेंस)आैर 108 (आपातकालीन सेवा) की जगह अब किसी भी तरह की आपात स्थिति में आपको केवल एक सिंगल एमरजेंसी नंबर 112 डायल करना होगा।



हालांकि चारों इमरजेंसी नंबर को सेकंडरी नंबर्स के तौर पर कायम रखा जाएगा आैर इन पर आने वाली सभी काॅल्स को प्राइमरी नंबर 112 पर रि-रूट किया जाएगा।

भारत सरकार के डिपार्टमेंट आॅफ टेलीकम्यूनीकेशन्स (डीआेटी) ने  टेलिकाॅम रेगुलेटरी आॅथोरिटी आॅफ इंडिया (ट्राइ) के सिंगल इमरजेंसी नंबर के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

ट्रार्इ को जवाब देते हुए डीआेटी ने बताया है कि अभी चल रहे इमरजेंसी नंबर्स को फेस्ड मैनर में हटाया जाएगा। इसके लिए पहले पब्लिक अवेयरनैस कैंपेन चलाया जाएगा।

इसके मायने यह हैं कि वर्तमान इमरजेंसी नबंर एक साल तक इस्तेमाल होते रहेंगे आैर इसके बाद चार के बजाय केवल एक ही इमरजेंसी नंबर लागू कर दिया जाएगा

डीआेटी ने ट्राइ के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) एनेबल्ड प्रस्ताव को यह कहकर मानने से मना कर दिया कि अभी भारत में कम कीमत वाले फोन धारक ज्यादा संख्या में है। ये फोन चुंकि जीपीएस सपोर्ट नहीं करते हैं इसलिए यह प्रस्ताव नहीं माना जा सकता। 

Source : http://rajasthanpatrika.patrika.com/story/technology/telecom-department-gives-nod-to-single-emergency-number-112-1345808.html

0 comments:

Post a Comment