Saturday, 3 October 2015


बढ़ती हुई गर्मी से आज सभी परेशान हैं। मौसम तो बदल रहा है लेकिन गर्मी है कि जाने का नाम ही नही ले रही है। आज देश के कई हिस्सों में गर्मी ने लोगों के हाल खाराब कर रखे है। लेकिन क्या करे इस बढ़ती हुई गर्मी की वजह से अपना काम तो नही रोक सकते हैं।



बॉलीवुड स्टार दबंग खान जब अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रामोशन के लिए मुंबई के एक कार्यक्रम में गए तो गर्मी ने उनका कुछ ऐसा हाल किया कि उन्हें देखकर सोनम को कहना पड़ा कि आप मेरे दुपट्टे से अपना सर पोछ लीजिए।

वो सोनम जिनका नाम अपने डिजाइन कपड़ो के लिए बॉलीवुड अभिनेत्रीयों मे टोप लिस्ट में शुमार है। इस कार्यक्रम में सलमान ने एक ब्लू कलर की कॉटन की शर्ट और डेनिम पहन रखा था। फोटो में आप साफ देख सकते है कि सलमान का गर्मी ने क्या हाल किया है।
अपने चेहरे से पसीने को हटाने के लिए आखिरकार सलमान को सोनम के दुपट्टे का इस्तेमाल करना ही पड़ा।
'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में समान खान के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और नील नि‍तिन मुकेश भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Tagged: , , , , , ,

0 comments:

Post a Comment