Monday, 28 April 2014

नई दिल्ली। देश के बड़े शहरों में निर्माणाधीन व्यावसायिक स्थलों में कारोबार शुरू होने पर अगले दो साल में इनमें चार से पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित होेने का अनुमान है।

वर्ष 2015 के अंत तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बेंगलूरू में इनमें से आधे से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। वैश्विक संपदा सलाहकार कंपनी सीबीआरई की एक रिपोर्ट के अनुसार देश के बड़े शहरों में अगले दो वर्षाें में चार से पांच लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2015 में यदि देश की विकास दर छह प्रतिशत के पार पहुंचती है तो रोजगार के अवसर में और अधिक वृद्धि होगी।

http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/at-last-5-lakh-job-opportunities-will-come-up-in-big-cities-in-2-years/1145400.html

पढ़ना जारी रखें-   अगले दो साल में 5 लाख को मिलेगा रोजगार

 

0 comments:

Post a Comment