राजस्थान
में पंचायती राज संस्थाओं के
प्रथम चरण के चुनाव की अधिसूचना
शनिवार को जारी की जाएगी।
निर्वाचन विभाग के अनुसार इस
चरण के तहत जिला परिषद एवं
पंचायत समिति सदस्यों के लिए
तीन जनवरी को अधिसूचना जारी
होने के साथ ही नामांकन की
प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नामांकन
पत्र छह जनवरी तक प्रस्तुत
किए जा सकें गे। नामांकन
पूर्वाह्न ग्यारह से अपराह्न
तीन बजे तक किए जा सकेंगे।
नामांकनों की जांच अगले दिन
सात जनवरी को पूर्वाह्न ग्यारह
बजे से की जाएगी। नाम वापसी
आठ जनवरी को प्रात: नौ
से अपराह्न तीन बजे तक की जा
सकेगी।
इसके
बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन
एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों
की सूची का प्रकाशन किया जाएगा
तथा मतदान 16 जनवरी
को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक
होगा। इसी तरह प्रथम चरण में
पंचों, सरपंचों
एवं उप सरपंचों के लिए भी
अधिसूचना तीन जनवरी को जारी
की जाएगी।
पंच
एवं सरपंच चुनाव के लिए नामांकन
पत्र 17 जनवरी
को सुबह 8 बजे
से सुबह 11 बजे
तक प्रस्तुत किए जा सकें गे।
नामांकन पत्रों की जांच
पूर्वाह्न 11 बजे
से की जायेगी तथा इसी दिन
अपराह्न 3 बजे
तक नाम वापिस लिये जा सकें गे
तथा तीन बजे के बाद पंच एवं
सरपंच उम्मीदवारों की सूची
तैयार की जायेगी।
मतदान
18 जनवरी
को प्रात: 8 बजे
से शाम 5 बजे
तक होगा। मतदान समाप्ति के
बाद पंचायत मुख्यालय पर मतगणना
होगी। उन्नीस जनवरी को प्रात:
11.30 बजे तक
उप सरपंच का चुनाव होगा।
Source: Jaipur News
from Rajasthan Hindi News Desk
0 comments:
Post a Comment