2002 के हिट एंड रन केस में मुंबई की सेशन कोर्ट ने बुधवार को अभिनेता सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई। साथ ही 25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।
हालांकि सजा के एलान के बाद उनके वकील हाईकोर्ट पहुंच गए और सलमान को दो दिन की अंतरिम जमानत मिल गई।
जज डी डब्ल्यू देशपांडे ने सलमान को गैरइरादतन हत्या समेत सभी आरोपों में दोषी करार दिया। इस पूरे मामले में उन 10 शख्स की अहम भूमिका रही, जिनके बयान पर कोर्ट ने फैसला दिया। आइए एक नजर डालते हैं उन 10 गवाहों पर।
1- रिजवान रखानगी - यह रेन बार के मैनेजर हैं। इन्होंने कोर्ट को बताया था कि सलमान खान ने बार एक गिलास लिया था, जिसमें पानी जैसा कुछ था।
2- मोलोय बाग - बारटेंडर बाग ने बताया कि अभिनेता के साथ आए लोगों ने शराब ऑर्डर किया था।
3- रामाश्रय पांडेय - घटनास्थल के पास इनकी डेयरी है। उन्होंने गवाही दी कि उन्होंने सलमान को कार के अगले हिस्से से नीचे उतरते हुए देखा था।
4- आलोक पांडेय - चंकी पांडे के भाई आलोक ने बताया कि 28 सितंबर 2002 की सुबह साढ़े नौ बजे जब सलमान के घर वे पहुंचे तो उन्होंने उनको गले लगाया। तब उनके मुंह से शराब की बदबू नहीं आ रही थी।
5- फ्रांसिक फर्नांडिस - घटनास्थल के पास रहे वाले फर्नांडिस ने बताया कि वह बचपन से ही सलमान को पहचानते हैं। उनके मुंह से शराब की बदबू नहीं आ रही थी।
6- बालाशंकर - केमिकल एनालिस्ट बालाशंकर का दावा था कि सलमान के खून के नमूने में शराब की मात्रा थी।
7- आरटीओ इंस्पेक्टर आर एस केसरकर ने सलमान की गाड़ी की जांच की थी।
8- जेजे अस्पताल के पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ सुहास पवार ने सलमान के खून के नमूने लिए थे।
9- कल्पेश वर्मा- जे डब्ल्यू के पार्किंग सहायक वर्मा का कहना था कि जब गाड़ी रुकी हुई थी तब सलमान ड्राइविंग सीट पर बैठे थे। लेकिन सलमान ने कहा कि वह ड्राइविंग सीट पर थे, वे अपने ड्राइवर का इंतजार कर रहे थे।
10- 57 वर्षीय पुलिसकर्मी बापू बोराडे सलमान के खून के नमूने फोरेंसिक लैब लेकर गए थे।
Source: India News from Latest Hindi News Headlines
0 comments:
Post a Comment