Tuesday 6 January 2015

कोहरे और सर्द हवाओं से कांपते जनजीवन को मौसम ने सोमवार को कड़क धूप का तोहफा दिया। धूप खिलने से लोगों को भी सर्दी से खासी राहत मिली है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 6.8 डिग्री से 8.0 डिग्री पर जा पहुंचा।

जिले भर में पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम जारी था। पिछले चार पांच दिन से तो लोग कोहरे के कारण धूप के लिए ही तरस गए थे। रविवार की सुबह भी सूर्यदेव कोहरे के आगोश से बाहर निकलने के लिए जद्दोजहद करते रहे लेकिन कोहरे का जोर भारी रहा।

रात में सर्द हवाओं ने एक बारगी तो लोगों की धूजणी छुड़ा दी थी। लोग कयास लगाते रहे कि सोमवार की सुबह और सर्द होगी लेकिन इस सबके उलट सुबह मौसम एकदम साफ हो गया और पूरे दिन कड़क धूप खिली। जिसका पूरा आनंद आमजन ने लिया।


कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धूप खिलने से न्यूनतम तापमान 8.0 तथा अधिकतम तापमान 21.5 हो गया है। रविवार के मुक ाबले न्यूनतम तापमान में जहां 1.2 डिग्री का इजाफा हुआ है, वहीं अधिकतम में भी 3.5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पंडित पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सूर्य उदय सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर तथा सूर्य अस्त शाम 5.56 मिनट पर होगा।

Source: Bharatpur News from Rajasthan News Headlines 

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment