Tuesday 6 January 2015

नई कार खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए यह एक बुरी खबर है। देसी कार कंपनियों, मारूति सुजुकी, होंडा कार्स इंडिया और ह्युंडई मोटर्स ने सोमवार को अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए।

उत्पाद शुल्क की छूट समाप्त होने तथा कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण कंपनियों ने कीमतें बढ़ाई हैं। गौरतलब रहे कि सरकार की तरफ से वाहन उद्योग तथा टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र को दी जा रही उत्पाद शुल्क छूट 31 दिसंबर 2014 के बाद नहीं दिए जाने की घोषणा के बाद इन तीनो कंपनियों ने यह कदम उठाया है।

मारूति ने अभी अपनी कीमत बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह इस रेंज में होगी।
मारूति की कीमत बढ़ोतरी
आल्टो 10000
स्विफ्ट 20000
डिजायर 25000

ह्युंडई की कीमत बढ़ोतरी
इओन 15400
आई10 21500
इलाइट आई20 27000
सांता एफई एसयूवी 1.27 लाख

होंडा की कीमत बढ़ोतरी
बि्रओ 15000 से 18000
अमेज 19000 से 26000
सिटी 33000 से 48000
सीआर-वी 60000 तक

Source: Automobiles News from Hindi News Headlines

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment