Tuesday 6 January 2015

केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देस व अन्य गीतों पर जब छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुत दी, तो पांडाल तालियों से गूंज उठा। मौका था राजकीय महाविद्यालय बंूदी में चल रहे कजली-2015 में सोमवार को दूसरे दिन हुई एकल नृत्य व समूह नृत्य प्रतियोगिता का। छात्र-छात्राओं ने फिल्मी व रिमिक्स गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी।


इससे पूर्व प्राचार्य स्निग्धा द्विवेदी, रूपवती पीपल, एन.के. जेतवाल, विजयलक्ष्मी सालोदिया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में शिक्षा-साक्षरता, लोकतंत्र, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति, अंधविश्वास आदि पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति दी। "इक्कीसवीं सदी में बढ़ता उदारीकरण आम आदमी के हित में है।" विषेयक वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिताओं के ये रहे परिणाम

सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजेश मीणा, ओमेश मीणा, द्वितीय स्थान आशाराम मीणा व सावरा बिहारी तेली ने प्राप्त किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीक्षा दौलतानी, द्वितीय स्थान अमित राय व तृतीय स्थान भावना सैनी ने प्राप्त किया।


नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्याम सुन्दर एवं साथी, द्वितीय स्थान नेमीचन्द एवं साथी और तृतीय स्थान चन्दन गुर्जर एवं साथी ने प्राप्त किया। हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित शर्मा, द्वितीय स्थान नेमीचन्द मावरी तथा तृतीय स्थान बबीता मालव ने प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में अमित एवं पार्टी, अंजू एण्ड पार्टी तथा अर्पिता सिंह ने विशेष प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं के साथ व्याख्याताओं ने भी गीत प्रस्तुत किए। ललित भारतीय ने "मेरे साजन है उस पार" व रजनी पाण्डे ने "लग जा गले" गानों की प्रस्तुति दी।

अतिथियों का स्वागत


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री महावीर मोदी थे। विशिष्ट अतिथि नीरज पुरोहित, अमित शर्मा व एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घासीलाल गुर्जर थे। छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गुर्जर, उपाध्यक्ष रामकरण सैनी, संयुक्त सचिव जयराज सिंह गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। 6 7 जनवरी को कक्षीय प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Source: Bundi News from Rajasthan News Desk

Tagged: , ,

0 comments:

Post a Comment