Monday 5 January 2015

संभाग मुख्यालय का अस्पताल होने के बावजूद आरबीएम अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। मरीज को लेकर जब एम्बुलेंस यहां पहुंचती है तो यही सवाल सामने होता है कि उसे ट्रोमा वार्ड में डॉक्टर तक कौन लेकर जाए?
यहां कार्यरत गार्ड एवं अन्य लोग मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर डॉक्टर तक पहुंचाते हैं।

समस्या यहीं खत्म नहीं होती। यदि डॉक्टर मरीज को किसी वार्ड में भर्ती करता है तो उसे वार्ड तक लेकर जाने के लिए भी दूसरे लोगों की मदद लेनी पड़ती है।


अस्पताल में यह हालात पिछले कई दिनों से हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की है।

Tagged: , , ,

0 comments:

Post a Comment