Tuesday, 3 March 2015

वो मुझे दलाल बनाना चाहती थी। ये चित्कार एक पति की है।  दरअसल, मध्य प्रदेश के इंदौर के एक युवक को शादी के बाद पत्नी का वो रूप दिखा, जिसे झेलना युवक के लिए मुश्किल हो गया। 

युवक की शादी 2011 में हुई। कुछ दिन सब कुछ ठीक रहा। लेकिन कुछ वक्त बाद उसकी पत्नी सास-ससुर से मारपीट और रिश्तेदारों से अभद्रता करने लगी। फिर झगड़कर पति के साथ मंदसौर में रहने लगी। वहां उसका भाई भी आने लगा। धीरे-धीरे आरोपी महिला ने अपने पति पर देह व्यापार में दलाली का दबाव बनाना शुरू कर दिया । देह व्यापार बांछड़ा जाति के लोग कर रहे थे। 


विरोध पर उस पत्नी बंधक बनाकर पति की पिटाई करती। खाने में नींद की गोलियां देती। पति इंदौर जाने को कहता तो प्रताडऩा और बढ़ जाती। एक दिन वो किसी तरह बचकर इंदौर वापस आया और अपनी पत्नी के जुल्मों की कहानी परिजनों को सुनाई। परिजनों ने महिला थाने से लेकर आईजी तक शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 

जब शिकायत इंदौर की जिला कोर्ट में की गई तो महिला-बाल विकास केंद्र की जांच में युवक की पत्नी के खिलाफ शिकायत सही मिली। जिसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी रेखा चंद्रवंशी ने आरोपी महिला और उसके भाई पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया। 

Source: Indian State News from Hindi News Paper

Tagged: ,

0 comments:

Post a Comment